नई दिल्लीः IND vs SL, 3rd T20 Match: भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज अपने आखिरी पड़ाव पर है. मंगलवार 30 जुलाई को यानी आज सीरीज का आखिरी मैच श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला दोनों टीमों के बेहद खास है. एक तरफ टीम इंडिया है, जो तीन मैचों की सीरीज में शुरुआती के दो मैचों में जीत हासिल कर सीरीज पर पहले ही अपना दबदबा बना चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्लीन स्वीप पर होगी भारत की नजर
अब भारत की नजरें टी20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप करने पर होगी. वहीं, श्रीलंका की टीम भारत को क्लीन स्वीप करने के लिहाज से उतरेगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया सीरीज के आखिरी मैच में कई बदलाव के साथ उतर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें, तो टीम के उपकप्तान शुभमन गिल अभी तक गले की समस्या से नहीं उबर पाए हैं. 


शुभमन गिल रह सकते हैं बाहर 
सीरीज के दूसरे मैच में भी गले की समस्या से शुभमन गिल नहीं खेल पाए हैं और उनकी जगह पर संजू सैमसन को टीम में मौका दिया गया था. हालांकि, संजू उस मौके को भुनाने में असफल रहे थे और बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि तीसरे मैच में भी संजू को टीम में मौका मिल सकता है. 


अर्शदीप सिंह को मिल सकता है आराम
इसके अलावा अर्शदीप सिंह को भी आराम मिल सकता है और उनकी जगह पर खलील अहमद को टीम में मौका मिल सकता है. हालांकि, समय से पहले कुछ भी कहना ज्यादा होगा. वाकई में टीम इंडिया में किसी तरह के बदलाव होते हैं या नहीं, यह मैच शुरू होने से कुछ ही समय पहले पता चल पाएगा. 


टीम इंडिया संभावित प्लेइंग इलेवनः यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन/शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह/शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह/खलील अहमद, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज. 


ये भी पढ़ेंः Ind vs SL 3rd T20: फ्री में मैच देखने की ट्रिक पता चली? जानें टीवी-मोबाइल पर कैसे मुफ्त में देखें भारत बनाम श्रीलंका मुकाबला लाइव


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.