नई दिल्लीः Ind vs WI: भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरुआती दिन तेगनारायण चंद्रपॉल को आउट कर अपने शानदार टेस्ट करियर में पिता और पुत्र दोनों के विकेट लेने का दुर्लभ गौरव हासिल किया. अश्विन ने इस दौरान टेस्ट पारी में 33वीं बार पांच विकेट लिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अश्विन के इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट पूरे
साथ ही अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय में मिला कर) में 700 विकेट पूरे किए. वह अनिल कुंबले (956) और हरभजन सिंह (711) के बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने 2011 में नई दिल्ली में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. 


शिवनारायण चंद्रपॉल को भी कर चुके हैं आउट
उन्होंने इस मैच में तेगनारायण के पिता शिवनारायण चंद्रपॉल को आउट किया था. बारह साल पहले हुए उस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अश्विन ने सीनियर चंद्रपॉल को पगबाधा किया था. इस मैच से पहले टेस्ट में 474 विकेट लेने वाले अश्विन ने बुधवार को युवा बल्लेबाज तेगनारायण को अपनी फिरकी में फंसा कर बोल्ड किया. 


पिता-पुत्र को आउट करने वाले 5वें गेंदबाज बने अश्विन
इस कारनामे के बाद वह अपने करियर के दौरान पिता और पुत्र दोनों को आउट करने वाले विश्व क्रिकेट के केवल पांचवें गेंदबाज बन गए. इस सूची में शामिल पांच गेंदबाजों में से तीन ने शिवनारायण और तेगनारायण चंद्रपॉल को आउट किया है. अश्विन से पहले पिता - पुत्र की इस जोड़ी को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और दक्षिण अफ्रीका के ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने आउट किया है. 


यह उपलब्धि हासिल करने वाले अन्य दो गेंदबाज इंग्लैंड के ऑलराउंडर इयान बॉथम और पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम हैं. इन दोनों दिग्गजों ने न्यूजीलैंड के पिता पुत्र की जोड़ी लांस और क्रिस केर्न्स को आउट किया था. 


500 टेस्ट विकेट के करीब पहुंचे अश्विन
अश्विन ने दिन के दूसरे सत्र में अल्जारी जोसेफ (चार) को आउट कर अंतरराष्ट्रीय में अपने विकेटों की संख्या को 700 तक पहुंचाया. इस ऑफ स्पिनर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 271 मैच और 351 पारी में 702 विकेट हो गये है जिसमें से उन्होंने अब तक 479 विकेट टेस्ट में चटकाये है.


मजबूत स्थिति में पहुंची भारतीय टीम
बता दें कि पहले टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में है. जहां वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 150 रन पर ऑल आउट हो गई वहीं भारतीय टीम पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 80 रन पर खेल रही है. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 40 और रोहित शर्मा 30 रन पर खेल रहे हैं.


यह भी पढ़िएः IND vs WI: शुभमन गिल से क्यों छिनी सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी, क्रिकेटर ने किया खुलासा


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.