नई दिल्लीः IND vs WI 2nd T20 Match Preview, Probable Playing 11: पहला मैच गंवाने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में बराबरी के लक्ष्य के साथ उतरेगी. मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में रात आठ बजे से होगा. तारोबा में पहले मैच में वेस्टइंडीज ने चार रन से जीत दर्ज की थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किशन, गिल की निगाहें वर्ल्ड कप पर
इस साल होने वाले वनडे विश्व कप के मद्देनजर इस टी20 सीरीज का उतना औचित्य नहीं है लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या और उपकप्तान सूर्यकुमार यादव व्यक्तिगत तौर पर और एक टीम के रूप में भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे. इन दोनों के अलावा ईशान किशन, शुभमन गिल और संजू सैमसन की नजरें भी वनडे विश्व कप पर है लेकिन एशिया कप से पहले कुछ अच्छी पारियां खेलकर ये आत्मविश्वास हासिल करना चाहेंगे. 


तिलक वर्मा के अलावा हर कोई पड़ा फीका
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले तिलक वर्मा (22 गेंद में 39 रन) को छोड़कर पहले मैच में भारत का कोई भी आईपीएल स्टार प्रभावित नहीं कर सका. पांच टी20 मैच नौ दिन के भीतर तीन देशों (त्रिनिदाद और टोबैगो, गयाना और अमेरिका) में खेले जाने हैं, लिहाजा हार्दिक, गिल, ईशान, स्पिनर कुलदीप यादव को पर्याप्त आराम मिलना भी जरूरी है. 


यशस्वी जायसवाल को दिया सकता है मौका
भले ही टी20 टीम में युवा खिलाड़ी हैं लेकिन आराम किए बिना इतनी यात्रा करके उछालभरी पिचों पर लगातार खेलना अच्छा नहीं है. अगले साल टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है, लिहाजा इस सीरीज से भारत को सबसे छोटे प्रारूप में अपने विकल्प तलाशने का मौका मिला है. ऐसे में आईपीएल स्टार यशस्वी जायसवाल को भी मौका दिया जा सकता है. संजू सैमसन को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.


भारत की प्राथमिकता बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन की होगी. इस मैदान पर खेले गए 11 टी20 मैचों में से तीन बारिश की भेंट हो गए जबकि आठ में से मेजबान ने पांच गंवाये हैं. 


वेस्टइंडीज के पास है कई बड़े हिटर
टेस्ट और वनडे में खराब दौर के बावजूद टी20 में वेस्टइंडीज टीम मजबूत है क्योंकि उसके पास कई बिग हिटर हैं. निकोलस पूरन, काइल मायर्स, शिमरोन हेटमायेर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड इनमें प्रमुख हैं जिनके बल्ले पर अंकुश लगाना टेढ़ी खीर होगा. भारत के लिये सूर्यकुमार यादव का बड़ी पारी खेलना जरूरी है. वहीं सैमसन भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सके हैं. 


गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल को वनडे में मौका नहीं मिल सका जो यहां अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे. तेज गेंदबाजों में अर्शदीप और मुकेश को ही मौका दिया जा सकता है.


भारत की संभावित प्लेइंग 11
ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार. 


वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11
ब्रेंडन किंग, काइल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायेर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जैसन होल्डर, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ओबेद मैकॉय और रोमारियो शेफर्ड.


यह भी पढ़िएः IND vs IRE: टीम इंडिया के बाद आयरलैंड ने किया टीम का ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.