नई दिल्लीः Ind vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया. भारतीय बल्लेबाजों ने वो तूफानी बल्लेबाजी की कि बैजबॉल की चमक भी फीकी पड़ गई. भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन रेट से रन बनाए. भारत ने 7.54 के रन रेट से दूसरी पारी में 181 रन बनाकर पारी घोषित की और वेस्टइंडीज को खेलने के लिए बुलाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेस्ट इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने के टॉप-5 रिकॉर्ड (कम से कम 20 ओवर में)
7.54 - 181/2d - भारत बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2023
7.53 - 241/2d - ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, सिडनी, 2017
7.36 - 264/7d - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, रावलपिंडी, 2022
6.82 - 173/6 - वेस्टइंडीज बनाम भारत, किंग्सटन, 1983
6.80 - 340/3d - दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे, केपटाउन, 2005


सिराज ने झटके पांच विकेट
इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में महज 255 रन बना सकी. मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने कैरेबियाई बल्लेबाज बेबस नजर आए. सिराज ने पहली पारी में पांच विकेट झटके. वहीं डेब्यू कर रहे मुकेश कुमार के खाते में भी 2 विकेट आए. इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तेजतर्रार शुरुआत की. रोहित, यशस्वी और ईशान किशन ने मिलकर तेजी से रन बनाए और भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 रन बनाने का भी रिकॉर्ड बनाया. 


भारत ने 12.2 ओवर में 100 रन बनाए. इससे पहले श्रीलंका ने 2001 में बांग्लादेश के खिलाफ 13.2 ओवर में 100 रन बनाए. यशस्वी ने 30 बॉल में 38 रन बनाए. वहीं रोहित शर्मा ने 44 गेंद में 57 रन बनाए. ईशान किशन ने 34 बॉल में 52 और शुभमन गिल ने 37 बॉल में 29 रन की पारी खेली. 


वहीं वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 16 रन ही जोड़ पाई और अपने पांच विकेट गंवा दिए. इसके बाद भारत ने दूसरी पारी 181 रन पर घोषित कर दी. वहीं वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं और अभी वो 289 रन पीछे है. 


यह भी पढ़िएः IND A vs PAK A Final: भारत का एमर्जिंग एशिया कप जीतने का सपना हुआ चकनाचूर, खिताब मुकाबले में पाकिस्तान ने चटाई धूल


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.