नई दिल्लीः Ind vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज मेजबान टीम के पक्ष में 2-1 से है और शनिवार को चौथे मैच के लिए टीम अमेरिका के फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में पहुंच गई है. भारत ने दो करीबी हार के बाद तीसरे मैच में जोरदार वापसी की और हार्दिक पंड्या की टीम इस लय को इस मैच में भी जारी रखना चाहेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'गिल के फॉर्म को लेकर चिंतित हो सकती है टीम'
युवा तिलक वर्मा अपने पहले दौरे पर बल्ले से प्रभावशाली रहे हैं, वहीं सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल कामयाब नहीं हुए हैं. तो क्या गिल की फॉर्म टीम इंडिया के लिए थोड़ी चिंता का विषय है? इस पर आरपी सिंह ने कहा, 'मुझे लगता है कि भारतीय टीम पहले से ही शुभमन गिल के बारे में चिंतित हो सकती है क्योंकि वह काफी समय से बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हुए हैं. उन्होंने कुछ मौकों पर बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. इसमें कोई संदेह नहीं कि पिचें थोड़ी चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन यदि आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं, तो आपको विभिन्न प्रकार की सतहों का सामना करना पड़ेगा.' 


उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि भारतीय पिचें हमेशा एक जैसी रहेंगी, जिससे आपको बड़े शॉट खेलने की इजाजत मिलेगी. लेकिन, मुझे लगता है कि भारतीय टीम ने फैसला किया है कि भविष्य में शुभमन (गिल) रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे.'


'शुभमन पता लगा लेंगे कि वो कहां गलती कर रहे हैं'
एक अन्य विशेषज्ञ अभिनव मुकुंद ने कहा, 'भारत को इस सीरीज में शुभमन गिल की फॉर्म के बारे में थोड़ा चिंतित होना चाहिए. लेकिन जैसा कि कहा जा रहा है, वह एक टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और मुझे यकीन है कि वह इसका पता लगा लेंगे कि वो कहां गलती कर रहे हैं. दुर्भाग्य से शुभमन गिल बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं लेकिन इसे लेकर ज्यादा चिंता की बात नहीं है. हमने आईपीएल में देखा है कि वह कैसे बड़े शतक बनाने में सक्षम है. थोड़ा और समय लें, यह ठीक है और उस शीर्ष क्रम में वरिष्ठ भागीदार बनें. मुझे यकीन है कि गिल फायर करेंगे.'


बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है फ्लोरिडा की पिच
सीरीज दांव पर होने के साथ क्या भारत को पिछले मैच से कुछ अलग करने की ज़रूरत है? सिंह ने कहा, 'परिवर्तन मुख्य रूप से बल्लेबाजी दृष्टिकोण में होना चाहिए. सात बल्लेबाज खेल रहे हैं और जब शीर्ष चार बल्लेबाज प्रभावी प्रदर्शन करते हैं तो उनमें से एक भी 18वें-19वें ओवर तक टिक जाता है तो भारत आराम से मैच जीत जाएगा. इसके अलावा फ्लोरिडा की पिच भी बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है.'


यह भी पढ़िएः IND vs WI 4th T20 Dream11 Prediction: ये फैंटेसी टीम आपको बना सकती है मालामाल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.