नई दिल्लीः Ind vs Zim 1st T20: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 4.30 बजे से हरारे के स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. आप मैच कब और कहां देख सकते हैं, दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड क्या है और स्क्वाड क्या है, जानिए यहांः


भारत बनाम जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैच का समयः शाम 4.30 बजे से (भारतीय समयानुसार)
स्थानः हरारे स्पोर्ट्स क्लब, जिम्बाब्वे


कब और कहां देखें मुकाबला (Ind vs Zim where to watch)


अब तक भारत के ज्यादातर मुकाबलों का प्रसारण स्टार नेटवर्क या स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होता था. लेकिन भारत और जिम्बाब्वे सीरीज का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स पर होगा. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव (SonyLiv) पर होगी. आप मोबाइल पर इस ऐप पर मैच देख सकते हैं. 


भारत-जिम्बाब्वे हेड टू हेड (Ind vs Zim head to head)


भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब तक 8 बार टी20 फॉर्मेट में आमना-सामना हुआ है. इसमे से 6 बार भारतीय टीम को जीत मिली है. वहीं दोनों टीमों के बीच पिछले 5 टी20 मुकाबलों की बात की जाए तो जिम्बाब्वे ने दो बार जीत हासिल की है जबकि भारत ने 3 बार बाजी मारी है.


गिल और अभिषेक करेंगे ओपनिंग


जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल भारत के कप्तान होंगे. गिल के साथ अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे. ऋतुराज गायकवाड़ नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे. टीम में कई नए चेहरे हैं. अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरैल, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन और हर्षित राणा शामिल हैं. वहीं इस टीम के कोच की भूमिका में नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड वीवीएस लक्ष्मण हैं.


भारत और जिम्बाब्वे का स्क्वाड (Ind vs Zim squad)


भारतः शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद, रवि बिश्नोई, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा, तुषार देशपांडे, हर्षित राणा.


जिम्बाब्वेः ब्रायन बेनेट, तादिवानाशे मारुमनी, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), इनोसेंट कैया, वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, रिचर्ड नगारवा, तेंडाई चटारा, ब्रैंडन मावुता, डायोन मायर्स, फराज अकरम, अंतुम नकवी.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.