India vs Australia, FIH Pro league 2022: एफआईएच प्रो लीग 2022 के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हॉकी के 5 मैचों की सीरीज खेली जा रही थी, जिसका आखिरी मैच रविवार को एडिलेड के मैदान पर खेला गया. पहले 4 मैचों में से 3 में हार का सामना करने वाली भारतीय टीम सीरीज के आखिरी मैच में सम्मान बचाने की लड़ाई लड़ने उतरी थी. हालांकि सीरीज के आखिरी मैच में उसने जुझारू भरा खेल दिखाया लेकिन इसके बावजूद उसे 4-5 से मैच गंवाना पड़ा, इसके चलते भारतीय टीम सीरीज में 4-1 से हार गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हार के बावजूद खुश है भारत की हॉकी टीम


भारतीय टीम के लिये कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल दागे लेकिन इसके बावजूद वो भारतीय टीम को हार से बचा पाने में नाकाम रहे. जनवरी में होने वाले आगामी एफआईएच ओडिशा हॉकी मेन्स विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला की तैयारी में महत्वपूर्ण पांच मैचों की श्रृंखला ने भारतीयों को न केवल छह साल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करने में मदद की, बल्कि पांच मैचों में से चार में गोल दागे.


पहले हाफ में 3-1 से आगे था ऑस्ट्रेलिया


रविवार के मैच में आधे समय तक 3-1 से आगे चल रहे ऑस्ट्रेलिया ने टॉम विकम (5', 17' मिनट), अरन जाल्वेस्की (30' मिनट), जैकब एंडरसन (40' मिनट), और जेक वेटन (54' मिनट) के माध्यम से अपने लक्ष्य प्राप्त किए. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह (24', 60' मिनट), अमित रोहिदास (34' मिनट) और सुखजीत सिंह (55' मिनट) ने गोल किए.


कप्तान हरमनप्रीत ने बताई टीम की हार की वजह


श्रृंखला पर टिप्पणी करते हुए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि मौकों को छोड़ना और 'निरंतरता की कमी' से सबक लेंगे, जो उन्होंने इस श्रृंखला से सीखे, जबकि सकारात्मक टीम पर अच्छी लड़ाई और स्कोरिंग दक्षता टीम के लिए अच्छी तरह से बढ़ी. भारत के कोच ग्राहम रीड ने कहा कि विश्व चैंपियन के खिलाफ उनकी टीम द्वारा बनाए गए 17 गोल मौजूदा विश्व चैंपियन के खिलाफ एक आकर्षण थे और कहा कि इन दौरों से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.