नई दिल्लीः Ind vs Aus Test: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को उम्मीद है कि इस साल के आखिर में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के दौरान ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और मिशेल मार्श गेंदबाजी का अधिक जिम्मा संभालेंगे. कमिंस चाहते हैं कि ये दोनों ऑलराउंडर नवंबर से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम के अग्रणी तेज गेंदबाजों का कार्यभार साझा करें. 


'टीम में ऑलराउंडर होने से फायदा'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमिंस ने मेलबर्न में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'टीम में ऑलराउंडर होने से फायदा मिलता है. पिछले कुछ वर्षों में हम उनका उतना इस्तेमाल नहीं कर पाए जितना हमने सोचा था. यह अच्छी बात है.' उन्होंने कहा, 'लेकिन इन गर्मियों के सत्र में कुछ अलग हो सकता है. हम ग्रीन और मार्श को गेंदबाजी में थोड़ा अधिक जिम्मेदारी दे सकते हैं.'


ग्रीन पर थोड़ा और निर्भर रहेंगेः कमिंस


ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा, 'ग्रीन जैसे खिलाड़ी ने शील्ड क्रिकेट में गेंदबाज के रूप में शुरुआत की थी, लेकिन टेस्ट मैचों में उसे ज्यादा गेंदबाजी नहीं करनी पड़ी. अब वह पहले से अधिक परिपक्व हो गया है. मुझे लगता है कि हम उस पर थोड़ा और अधिक निर्भर रहेंगे.' पच्चीस वर्षीय ग्रीन ने अपने करियर में अब तक 28 टेस्ट मैचों में 35.31 के औसत से 35 विकेट लिए हैं. 


लियोन का होना हमारे लिए सौभाग्य


कमिंस ने कहा, 'पहला मुद्दा यह है कि वे (ग्रीन और मार्श) दोनों केवल अपनी बल्लेबाजी के दम पर शीर्ष छह में जगह बनाते हैं या नहीं.' उन्होंने कहा, 'हम वास्तव में सौभाग्यशाली हैं जो हमारे पास नाथन लियोन जैसा गेंदबाज है जिससे हम कई ओवर करवा सकते हैं. ऐसे में जरूरी नहीं कि आपके पास एक ऑलराउंडर हो, लेकिन पांचवें गेंदबाजी विकल्प का होना बड़ा अंतर पैदा करता है.'


कमिंस ने कहा, 'हमारे पास ग्रीन और मार्श के रूप में गेंदबाजी के छह विकल्प हैं. यह अच्छी बात है लेकिन बल्लेबाजी में शीर्ष क्रम के छह बल्लेबाजों को केवल अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम में जगह बनानी चाहिए.'


यह भी पढ़िएः प्यार मिलने के बाद विनेश फोगाट का बदल रहा मन, संन्यास से वापसी को लेकर दिए साफ-साफ संकेत


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.