IND vs ENG: धोनी से भी तेज निकले ऋषभ पंत, बर्मिंघम में तोड़ा 17 साल पुराना रिकॉर्ड
इस साझेदारी के चलते भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 338 रन बना लिये, जो कि इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत की ओर से पहले दिन खड़ा किया गया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. भारत ने इससे पहले 1990 में ओवल के मैदान पर खेले गये मैच के दौरान 4 विकेट खोकर 324 रन बनाये थे.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के मैदान पर खेले जा रहे 5वें रिशेड्यूल्ड टेस्ट मैच का आगाज हो गया है. इस मैच में खराब शुरुआत के बावजूद भारतीय टीम एक सम्मानजनक स्कोर की तरफ बढ़ती नजर आ रही है. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली भारतीय टीम को टॉस में हार का सामना करने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिये उतरना पड़ा. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के लिये शुबमन गिल के साथ चेतेश्वर पुजारा पारी का आगाज करने उतरे हालांकि दोनों ही बैटर्स अपनी छाप छोड़ पाने में नाकाम रहे.
सिर्फ भारतीय ओपनर्स ही नहीं टॉप ऑर्डर में शामिल विराट कोहली, हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर भी बड़ी पारियां खेल पाने में नाकाम रहे और टीम ने महज 98 रन के स्कोर पर अपने 5 विकेट खो दिये. पहले ही पारी में दबाव में नजर आ रही भारतीय टीम को टीम के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (146) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 83) ने 222 रनों की साझेदारी कर बाहर निकाला.
भारत ने तोड़ा 32 साल पुराना रिकॉर्ड
इस साझेदारी के चलते भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 338 रन बना लिये, जो कि इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत की ओर से पहले दिन खड़ा किया गया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. भारत ने इससे पहले 1990 में ओवल के मैदान पर खेले गये मैच के दौरान 4 विकेट खोकर 324 रन बनाये थे. ऋषभ पंत ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक लगाया. पंत ने इस शतक को पूरा करने के लिये महज 89 गेंदों का सामना किया. पंत ने टेस्ट क्रिकेट के पिछले 4 मैचों में लगातार 50+ पारियां खेलने का कारनामा किया है और एजबास्टन में भी इस लय को बरकरार रखा.
तोड़ा धोनी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड
ऋषभ पंत ने अपना शतक पूरा करने के लिये एजबास्टन के मैदान पर 15 चौके और एक छक्के का सहारा लिया और पारी के 58वें ओवर में अपना सैकड़ा पूरा किया. पंत ने अपनी इस पारी के साथ ही पूर्व विकेटकीपर बैटर और कप्तान एमएस धोनी के 17 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है और भारत के लिये टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले विकेटकीपर बैटर बन गये हैं.
ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर बैटर भी बने
एमएस धोनी ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए महज 93 गेंदों में शतक पूरा किया था. पंत ने महज 89 गेंदों में यह शतक लगाकर न सिर्फ धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ा बल्कि इंग्लैंड की सरजमीं पर दो शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गये हैं. ऋषभ पंत ने इस शतक के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ अपना तीसरा जबकि एशिया के बाहर चौथा सैकड़ा लगाया है.
सबसे आगे हैं ऋषभ पंत
पंत इकलौते ऐसे भारतीय विकेटकीपर बैटर हैं जिन्होंने एशिया से बाहर इतने शतक लगाये हैं जबकि बाकी सभी विकेटकीपर बैटर्स ने कुल मिलाकर सिर्फ 3 ही सैकड़े लगाये हैं. पंत ने पिछले साल अहमदाबाद में खेले गये टेस्ट मैच के दौरान भी शतक लगाया था.
इसे भी पढ़ें- IND vs ENG: बर्मिंघम में सचिन को पीछे छोड़ सबसे आगे निकले पंत, इस मामले में रचा इतिहास
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.