India vs NewZealand: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्वकप 2022 के बाद भारतीय टीम के पहले अंतर्राष्ट्रीय दौरे का ऐलान कर दिया गया है, जिसके तहत भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की ही टी20 सीरीज खेलने के लिये न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है. इस सीरीज का आगाज 18 नवंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज के साथ होगा. बीसीसीआई ने इस द्विपक्षीय सीरीज के लिये सोमवार को 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसकी कमान टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टी20 में हुई सैमसन-कुलदीप की वापसी


चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को वर्कलोड मैनेज करने के लिये सीरीज से आराम दिया गया है. वहीं टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी कीवी दौरे से ब्रेक दिया गया है. हालांकि टीम में कुलदीप यादव, इशान किशन, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों की वापसी जरूर की गई है.


धवन की कप्तानी में डेब्यू कर सकते हैं शाहबाज-कुलदीप सेन


भारतीय चयन समिति ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिये टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी है और हार्दिक पांड्या को वनडे सीरीज से आराम दिया है. आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने के बाद घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले कुलदीप सेन और शाहबाज अहमद को भी वनडे सीरीज के लिये मौका दिया है. वहीं चोट के चलते टी20 विश्वकप से बाहर हो गये दीपक चाहर भी इस सीरीज में वापसी करेंगे.


जानें कैसी है भारत की पूरी टीम


न्यूजीलैंड में टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, शुबमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक. 


न्यूजीलैंड में एकदिवसीय मुकाबलों की टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत, शुबमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक. 


जानें क्या होगा भारतीय समयानुसार के हिसाब से मैच


भारतीय समयानुसार टी20 सीरीज के सभी मैच दोपहर 12 बजे से खेले जाएंगे तो वहीं पर वनडे मैचों का आगाज सुबह 7 बजे से होगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली इस द्विपक्षीय सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है.


भारत बनाम न्यूजीलैंड: भारतीय समयानुसार पूरा शेड्यूल


टी20 सीरीज का शेड्यूल


पहला टी20; स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन, शुक्रवार, 18 नवंबर, शाम 7.30 बजे (स्थानीय समय), भारतीय समयानुसार- दोपहर 12 बजे


दूसरा टी20; बे ओवल, माउंट माउंगानुइक, रविवार, 20 नवंबर, शाम 7.30 बजे (स्थानीय समय), भारतीय समयानुसार- दोपहर 12 बजे


तीसरा टी20; मैकलीन पार्क, नेपियर, मंगलवार, 22 नवंबर, शाम 7.30 बजे (स्थानीय समय), भारतीय समयानुसार- दोपहर 12 बजे


वनडे सीरीज का शेड्यूल


पहला वनडे; ईडन पार्क, ऑकलैंड, शुक्रवार, 25 नवंबर, दोपहर 2.30 बजे (स्थानीय समय), भारतीय समयानुसार- सुबह 7 बजे


दूसरा वनडे; सेडॉन पार्क, हैमिल्टन, रविवार, 27 नवंबर, दोपहर 2.30 बजे (स्थानीय समय), भारतीय समयानुसार- सुबह 7 बजे


तीसरा वनडे; हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च, बुधवार, 30 नवंबर, दोपहर 2.30 बजे (स्थानीय समय), भारतीय समयानुसार- सुबह 7 बजे


इसे भी पढ़ें- PKL 9 : सचिन के सुपर-10 से पटना पाइरेट्स जीती, गुजरात के खाते में आई चौथी हार



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.