नई दिल्लीः Ind vs Nz: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच में बुधवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा. यह तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला होगा, जिसे दोनों टीमें जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी. दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. वहीं, तीसरे टी20 से पहले बड़ा एक्शन लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ पिच के क्यूरेटर बर्खास्त
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच तैयार करने वाले क्यूरेटर को पद से हटा दिया गया है. इस मुकाबले की पिच उम्मीद के मुताबिक नहीं थी और इस पर बल्लेबाजों को काफी जूझना पड़ा था. 


हार्दिक ने पिच की आलोचना की थी
भारत ने भले ही यह मुकाबला एक गेंद शेष रहते जीत लिया हो, लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या ने पिच की आलोचना करते हुए इसे ‘स्तब्ध’ करने वाली करार दिया था. न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 99 रन ही बना सकी थी, जबकि भारत को भी स्पिन की अनुकूल पिच पर लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी समस्या हुई. 


उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘क्यूरेटर को हटा दिया गया है और उसकी जगह संजीव कुमार अग्रवाल लेंगे जो काफी अनुभवी क्यूरेटर हैं. हम एक महीने में चीजों को बदल देंगे.’ 


‘नया विकेट बनाने का नहीं मिला समय’
उन्होंने कहा, ‘टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से पहले मुख्य विकेटों पर काफी घरेलू क्रिकेट खेला जा चुका था और क्यूरेटर को एक या दो विकेट अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए छोड़ने चाहिए थे. विकेट का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल हो चुका था और खराब मौसम के कारण नया विकेट तैयार करने के लिए पर्याप्त समय नहीं था.’ 


‘बीसीसीआई के क्यूरेटर के साथ काम करें अग्रवाल’
पिछले साल अक्टूबर में हटाए जाने से पहले अतीत में बांग्लादेश में विकेट तैयार करने वाले अग्रवाल को पिच तैयार करने की प्रक्रिया को सही करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सूत्र ने बताया कि वह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुभवी क्यूरेटर तापस चटर्जी के साथ मिलकर काम करेंगे.हालांकि पंड्या अब तक श्रृंखला के दौरान मुहैया कराए गए विकेटों से खुश नहीं हैं. 


यह भी पढ़िएः Ind vs Aus: भारत आने से पहले ऑस्ट्रेलिया की बहानेबाजी शुरू! रिकॉर्ड की रेस में पीछे हैं कंगारू


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.