India vs Pakistan in Commonwealth Games: बर्मिंघम में 28 जुलाई से शुरू हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में 24 साल बाद क्रिकेट की वापसी हो रही है, जहां पर महिला टीमें पदक जीतने के लिये एक दूसरे से भिड़ती नजर आयेंगी. भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी इन खेलों में हिस्सा लेने वाली है. आईसीसी ने कॉमनवेल्थ गेम्स के लिये 8 टीमों का चयन किया है जिसमें भारत के ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बारबाडोस की टीम हिस्सा लेती नजर आयेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

31 जुलाई को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत


इन खेलों का आगाज भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेले जाने वाले टी20 मैच के साथ होगा. हालांकि इसके बावजूद फैन्स के बीच भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर एक अलग तरह का क्रेज देखा जा रहा है. 31 जुलाई को भारत-पाकिस्तान की टीम के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले को लेकर स्थानीय लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और इस मैच की टिकट के लिये अलग ही जंग देखने को मिल रही है.


आयोजकों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट मैचों को लेकर अब तक 12 लाख टिकट की बिक्री हो चुकी है और लोग भारत-पाकिस्तान मैच में काफी रूचि दिख रहे हैं. उल्लेखनीय है कि बर्मिंघम में रहने वाले लोगों में काफी जनसंख्या भारत और पाकिस्तान के मूल लोगों की है.


न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के सीईओ इयान रीड ने कहा कि सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट बिक चुके हैं और भारत-पाकिस्तान मैच में भी स्टेडियम पूरा भरा रहने की उम्मीद है.


अब तक बिक चुके हैं कॉमनवेल्थ गेम्स के 12 लाख टिकट 


उन्होंने कहा ,‘मैं खुद क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन रहा हूं. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है तो यहां लोगों की उस मैच में काफी दिलचस्पी है. भारतीय पुरूष टीम हाल ही में यहां खेलकर गई है और अब यह मैच आकर्षण का केंद्र होगा. सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट बिक चुके हैं. उम्मीद है कि भारत और इंग्लैंड उसमें खेलेंगे. भारत और पाकिस्तान मैच के सारे टिकट भी लगभग बिक चुके हैं.’ 


लंदन ओलंपिक 2012 के बाद इंग्लैंड में सबसे बड़े खेल आयोजन में 72 राष्ट्रमंडल देशों के 5000 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में आखिरी बार 1998 में क्रिकेट शामिल किया गया था जिसके बाद यह पहला मौका है जब इस खेल की वापसी हुई है.


इसे भी पढ़ें- कोहली के शतकों का सूखा खत्म करने के लिये सेलेक्टर्स ने बनाया खास प्लान, अब तय है फॉर्म में वापसी



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.