Ind vs Pak: पाकिस्तान को 5 ओवर में चाहिए थे सिर्फ 37 रन, जानें गेंदबाजों ने कैसे कराई भारत की वापसी
Ind vs Pak, T20 World Cup: टी20 विश्व कप में भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया. पहले ऋषभ पंत की बल्लेबाजी और फिर जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ये लो स्कोरिंग मैच जीतने में सफल रहा. बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
नई दिल्लीः Ind vs Pak: ऋषभ पंत की जुझारू पारी और जसप्रीत बुमराह की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप ए के बारिश से प्रभावित कम स्कोर वाले मैच में रविवार को जोरदार वापसी करते हुए पाकिस्तान को 6 रन से हराया. रोमांचक मुकाबले में हर समय फैंस की धड़कनें बढ़ी रहीं और मैच आखिरी गेंद तक गया.
गेंदबाजों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन
भारत की ओर से दिए गए महज 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम जसप्रीत बुमराह (14 रन पर तीन विकेट) और हार्दिक पंड्या (24 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 7 विकेट पर 113 रन ही बना सकी. वहीं अक्षर पटेल (11 रन पर एक विकेट) और अर्शदीप सिंह (31 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया. मोहम्मद सिराज ने भी किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
रिजवान ने बनाए सर्वाधिक रन
वहीं पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान (31) टॉप स्कोरर रहे. उनके अलावा कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज 15 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 14 ओवर में 3 विकेट पर 80 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए कमाल कर दिया.
पाक गेंदबाजों ने किया ऑल आउट
इससे पहले नसीम शाह (21 रन पर 3 विकेट) और हारिस राउफ (21 रन पर 3 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गई. मोहम्मद आमिर ने 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए जबकि शाहीन शाह अफरीदी ने 29 रन खर्च करके 1 विकेट अपने नाम किया.
30 रन के अंदर 7 विकेट खोए
वहीं भारत की ओर से पंत ने 31 गेंद में छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाए. उनके अलावा अक्षर पटेल (20) और कप्तान रोहित शर्मा (13) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए. भारत ने अंतिम सात विकेट सिर्फ 30 रन जोड़कर गंवाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान ने सतर्क शुरुआत की और पावर प्ले में एक विकेट पर 35 रन बनाए. कप्तान बाबर आजम ने सिराज पर पारी का पहला चौका जड़ा.
रिजवान को मिला जीवनदान
मोहम्मद रिजवान सात रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब जसप्रीत बुमराह की गेंद पर शिवम दुबे ने फाइन लेग पर उनका बेहद आसान कैच टपका दिया. मोहम्मद सिराज ने भी अगले ओवर में अपनी ही गेंद पर बाबर का कैच टपकाया. बाबर (13) ने बुमराह पर चौका मारा लेकिन अगली गेंद पर स्लिप में सूर्यकुमार को कैच दे बैठे. रिजवान ने हार्दिक पंड्या पर पारी का पहला छक्का जड़ा.
अक्षर ने दिलाई दूसरी सफलता
उस्मान खान (13) भाग्यशाली रहे जब पंड्या ने अपनी ही गेंद पर उन्हें रन आउट करने का मौका गंवा दिया. अक्षर ने अपनी पहली ही गेंद पर उस्मान को एलबीडब्ल्यू किया. अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था लेकिन डीआरएस भारत के पक्ष में गया. फखर जमां (13) ने आते ही अक्षर पर छक्के के साथ अपने तेवर दिखाए और फिर अर्शदीप पर चौका भी मारा.
बुमराह ने रिजवान को किया बोल्ड
पांड्या ने फखर को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराके भारत को तीसरी सफलता दिलाई. इसके बाद बुमराह ने रिजवान को पहली ही गेंद पर बोल्ड किया. उन्होंने 44 गेंद का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का मारा. पाकिस्तान को आखिरी 5 ओवर में जीत के लिए 37 रन की दरकार थी. अक्षर ने 16वें ओवर में सिर्फ 2 रन दिए जबकि पांड्या के अगले ओवर में शादाब खान (4) गेंद को हवा में लहराकर पंत को आसान कैच दे बैठे. इस ओवर में भी सिर्फ पांच रन बने.
19वें ओवर में बुमराह ने की जबरदस्त बॉलिंग
सिराज के 18वें ओवर में नौ रन बने जिससे पाकिस्तान को अंतिम दो ओवर में 21 रन की जरूरत थी. पाकिस्तान के रनों का शतक 19वें ओवर में पूरा हुआ. इस ओवर में बुमराह ने इफ्तिखार (5) को अर्शदीप के हाथों कैच कराया और सिर्फ 3 रन दिए. अर्शदीप को अंतिम ओवर में पाकिस्तान को 18 रन बनाने से रोकना था.
उन्होंने पहली ही गेंद पर इमाद (15) को पंत के हाथों कैच कराया. नसीम शाह (नाबाद 10) ने लगातार दो चौके मारे लेकिन पाकिस्तान को जीत नहीं दिला सके. इससे पहले बारिश के कारण मैच 50 मिनट के विलंब से शुरू हुआ. बाबर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.