नई दिल्लीः भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ऐसे में ये साफ की टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने जा रही है.दोनों के बीच ग्रुप स्टेज का मैच बेनतीजा रहा था. अगर बारिश नहीं होती है तो दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. 11 सितंबर को एक रिजर्व डे भी रखा गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.


पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.


अय्यर फिर हुए चोटिल
टॉस हारने के बाद प्लेइंग इलेवन की जानकारी देते हुए रोहित शर्मा ने बताया कि श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए हैं. उनकी जगह केएल राहुल को टीम में मौका मिला है. ये टीम इंडिया की वर्ल्डकप तैयारियों के लिहाज से अच्छी खबर नहीं है.ऐसे में देखना होगा कि आखिर केएल राहुल किस तरह की लय में दिखते हैं.


रोहित ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं. जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है. वहीं, श्रेयस अय्यर की जगह केएल राहुल को शामिल किया गया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि किसका बैटिंग ऑर्डर क्या होता है. क्या राहुल पांचवें नंबर पर खेलेंगे और ईशान को चौथे नंबर पर भेजा जाएगा? या राहुल चौथे नंबर पर आएंगे और ईशान को पांचवें नंबर पर उतारा जाएगा?


पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. उन्होंने शनिवार को ही प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी थी. उसमें कोई बदलाव नहीं किया है. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.