Ind vs SA Final: रोहित टॉस जीते तो पहले बॉलिंग लें या बैटिंग? जानें बारबाडोस की पिच रिपोर्ट, हेड-टू-हेड और संभावित प्लेइंग 11
Ind vs SA T20 World Cup 2024 Final: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होने वाले फाइनल मैच में किसका पलड़ा भारी है, कौनसी टीम कागजों में मजबूत है, मैच कब और कहां देख सकते हैं, किन खिलाड़ियों के साथ दोनों टीमें मैदान में उतर सकती हैं, जानिएः
नई दिल्लीः Ind vs SA T20 World Cup 2024: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस में आज रात 8 बजे से टी20 विश्व कप का फाइनल खेला जाना है. इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या होने जा रही है, पिच किस तरह बर्ताव करेगी और हेड-टू-हेड क्या है, जानिए यहांः
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच लाइव स्ट्रीमिंग (India vs South Africa Final Live Streaming)
भारत-दक्षिण अफ्रीका फाइनल मुकाबला 29 जून रात 8 बजे से बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान में होगा. भारत में फाइनल मुकाबले का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क टूर्नामेंट को हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में प्रसारित करेगा. वहीं मोबाइल पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार ऐप पर मुफ्त में होगी.
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच हेड-टू-हेड (India vs South Africa Final Head to Head)
टी20 विश्व कप में दोनों टीमें छह बार आमने-सामने हुई हैं और आमने-सामने के मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी रहा है. छह मुकाबलों में भारत 4 बार जीता है जबकि दक्षिण अफ्रीका को 2 बार जीत मिली है. वहीं टी20 इंटरनेशनल में दोनों टीमें 26 बार आमने-सामने हुई हैं. इनमें भी भारत का ही पलड़ा भारी रहा है. भारतीय टीम 14 बार जीती है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 11 बार बाजी मारी है.
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच पिच रिपोर्ट (India vs South Africa Final Pitch Report)
बारबाडोस में होने वाले मुकाबले की पिच की बात करें तो यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए समान अवसर प्रदान करती आई है. यहां तेज गेंदबाजों को उछाल मिलता है तो स्पिनर्स को बीच के ओवरों में मदद मिलती है. इस पिच का औसत स्कोर 153 रहा है.
हालांकि टॉस की भूमिका इस पिच पर काफी अहम है. यहां टी20 मुकाबलों में 19 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है जबकि 11 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है.
भारत संभावित प्लेइंग 11 (India Predicted Playing 11)
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग 11 (South Africa Predicted Playing 11)
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को येन्सन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.