IND vs SA: महज 2 दिन में खत्म हुआ भारत-अफ्रीका टेस्ट, जानें 150 साल में कितनी बार हुआ ऐसा
इससे पहले भारत ने 2018 में बेंगलुरू में अफगानिस्तान और 2021 में अहमदाबाद में इंग्लैंड को दो दिन के भीतर हराया था. इससे पहले दो दिन के भीतर खत्म हुए टेस्ट मैच की सूची जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
नई दिल्लीः टीम इंडिया ने गुरुवार को केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सात विकेट से जीत दर्ज की. 1882 से 25वां मौका है जब कोई टेस्ट मैच दो दिन के भीतर खत्म हो गया. भारत दो दिन के भीतर खत्म हुए टेस्ट का तीसरी बार हिस्सा रहा. इससे पहले भारत ने 2018 में बेंगलुरू में अफगानिस्तान और 2021 में अहमदाबाद में इंग्लैंड को दो दिन के भीतर हराया था. इससे पहले दो दिन के भीतर खत्म हुए टेस्ट मैच की सूची इस प्रकार है:
1882 में पहली बार हुआ ऐसा
यह टेस्ट इतिहास का नौवां टेस्ट मैच था. ऑस्ट्रेलिया 63 रन पर ढेर हो गया लेकिन फ्रेड ‘डेमन’ स्पोफोर्थ के सात विकेट की मदद से इंग्लैंड को पहली पारी में 101 रन पर रोकने में सफल रहा. ह्यू मैसी के 55 रन के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में भी केवल 122 रन ही बना सकी. डब्ल्यूजी ग्रेस के 32 रन के बावजूद इंग्लैंड ने स्पोपोर्थ के सामने घुटने टेक दिए. स्पोफोर्थ ने 44 रन देकर सात विकेट लिए जिससे इंग्लैंड की टीम 77 रन पर आउट हो गई और उसे सात रन से हार का सामना करना पड़ा.
भारत बनाम अफगानिस्तान साल 2018
अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारत ने सलामी बल्लेबाजों मुरली विजय और शिखर धवन के शतकों की मदद से 474 रन बनाए. इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 109 और 103 रन बना सकी और उसे पारी और 262 रन से हार का सामना करना पड़ा.
भारत बनाम इंग्लैंड साल 2021
स्पिन की अनुकूल पिच पर इंग्लैंड ने 112 और 81 रन बनाये जिसके जवाब में भारत ने 145 और बिना किसी विकेट के 49 रन बनाकर 10 विकेट से जीत दर्ज की. # अफगानिस्तान बनाम जिम्बाब्वे, अबू धाबी, 2021 जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को 131 और 135 रन पर आउट किया और फिर 250 और बिना किसी नुकसान के 17 रन बनाकर 10 विकेट से जीत दर्ज की.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.