नई दिल्लीः वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने गुरुवार को ब्रायन लारा स्टेडियम में पांच मैचों की श्रृंखला के पहले टी20 मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश अपना टी20 डेब्यू कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए क्या बोले विंडीज कप्तान
टॉस जीतने के बाद विंडीज के कप्तान पॉवेल ने कहा, "ऐसा लग रहा है कि सूखी सतह है. भारत कई स्पिनरों के साथ खेल रहा है, देखते हैं हम उनके खिलाफ कैसे खेलते हैं. दूसरी ओर, भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, "इस दौरे की योजना अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए एक टीम के साथ खेलने की थी. कुछ खिलाड़ियों को यहां खेलने का मौका मिल सकता है.


अगली बार जब हम यहां आएंगे, तब तक हम तैयार रहेंगे. मैं चीजों को सरल रखने की कोशिश करता हूं. मेरे लिए यह सुधार के बारे में है. मैं प्रक्रियाओं पर ध्यान केंद्रित करता हूं. आपको कुछ नुकसान और असफलताएं हो सकती हैं, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है.


ये खबर भी पढ़ेंः Delhi Ordinance Bill लोकसभा में हुआ पास, AAP सांसद निलंबित


जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार


वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.