कोलकाता: जब जब क्रिकेट में फील्डिंग की बात होती है तब तब मोहम्मद कैफ की का जिक्र जरूर होता है. भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और अपने जमाने के शानदार फील्डर रहे मोहम्मद कैफ की फिर से चर्चा हो रही है. इस बार देश को एक नया मोहम्मद कैफ मिला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के भाई ने किया डेब्यू


आपको बता दें कि भारतीय टीम के धारदार गेंदबाज मोहम्मद शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण कर लिया है. मोहम्मद शमी भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज हैं और उनके छोटे भाई मोहम्मद कैफ बॉलिंग ऑलरांउडर हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी मे बंगाल की ओर से खेलते हुए जम्मू कश्मीर के खिलाफ डेब्यू किया. मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी है. 


बॉलिंग आलराउंडर हैं मोहम्मद कैफ


आपको बता दें कि मोहम्मद कैफ की आयु अभी मात्र 24 साल है और वे क्रिकेट में बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं.  मोहम्मद कैफ बॉलिंग के साथ साथ बैटिंग करने का भी दम रखते हैं. वह मध्यम गति के गेंदबाज होने के साथ साथ मिडिल ऑर्डर के हार्ड हिटर भी हैं.


ये भी पढ़ें- 2003 Cricket World Cup: 18 साल पहले इसी दिन सचिन-सहवाग ने छिड़का था पाकिस्तान के जख्मों पर नमक


पहले मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके शमी के भाई


आपको बता दें कि अपने डेब्यू मैच में जम्मू कश्मीर के खिलाफ मोहम्मद कैफ कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए. हालांकि अभी से उनके भविष्य का निर्धारण करना ठीक नहीं होगा. उन्हें अभी कई मैच खेलने हैं. गौरतलब है कि बंगाल ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 368 रन बनाए थे. जम्मू एवं कश्मीर की टीम 45.3 ओवरों में 286 रनों पर ऑल आउट हो गई.


बंगाल की टीम से गेंदबाजी करने वाले पांच गेंदबाजों में चार को विकेट मिले लेकिन शमी के भाई मोहम्मद कैफ ही इकलौते ऐसे गेंदबाज रहे जिनके हिस्से सफलता नहीं आई. उन्होंने आठ ओवर फेंके और 7.50 की औसत से 60 रन खर्च किए लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए. 



मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर दी बधाई


मोहम्मद कैफ के पदार्पण करने के मोहम्मद शमी ने एक भावुक ट्वीट किया था. शमी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू करने पर बधाई हो मेरे भाई. हमने इस पल का इंतजार किया था. आप अपने लक्ष्य के एक कदम और करीब आ गए. कड़ी मेहनत करते रहिए. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मोहम्मद शमी चोटिल हो गये थे और वे इंग्लैंड के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं हैं. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.