चेन्नई: नीलामी से पहले दिल्ली ने अपने 6 खिलाड़ियों को रिलीज किया था. दिल्ली के पास नीलामी में 8 खिलाड़ियों को खरीदने की गुंजाइश थी जिसमें 3 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए थे. ऐसे में दिल्ली ने चेन्नई में हुई नीलामी में 13.4 करोड़ रुपये के साथ शामिल हुई और इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में दिल्ली ने गुरुवार को हुई नीलामी की शुरुआत स्टीव स्मिथ को अपनी टीम में महज 2.2 करोड़ रुपये में शामिल करने के साथ की. 


दिल्ली ने स्मिथ के अलावा इंग्लिश ऑलराउंडर टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स जैसे विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में 5.25 और 2 करोड़ रुपये की कीमत में शामिल किया. इसके अलावा उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान हुसैन मारीवाल और एम सिद्धार्थ जैसे घरेलू खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी है. 


ये भी पढ़ें- Punjab Kings Full Squad: नए नाम के साथ घमाल मचाने उतरेगा पंजाब, नए सीजन के लिए ये है पूरी टीम


ये है दिल्ली की पूरी टीम


रीटेन्ड प्लेयर्स: श्रेयस अय्यर(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, अवेश खान, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, ईशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, पृथ्वी शॉ, आर अश्विन, ऋषभ पंत, शिखर धवन, शेमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, एनरिक नॉर्खिया , डेनियल सैम्स, प्रवीण दुबे, क्रिस वोक्स. 


ये भी पढ़ें- Rajasthan Royals Full Squad: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी के साथ खिताबी जीतने उतरेगी राजस्थान, ये है उनकी पूरी टीम


दिल्ली ने इन खिलाड़ियों की की खरीदारी: टॉम कुरेन, स्टीव स्मिथ, सैम बिलिंग्स, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान हुसैन मेरीवाला, एम सिद्धार्थ.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.