Tokyo Olympic 2021: ओलंपिक में गोल्ड जीतने का सपना टूटा, अर्जेंटीना से हारी भारतीय महिला टीम
भारतीय महिला हॉकी टीम का सेमीफाइनल में गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया.
नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम का सेमीफाइनल में गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया. अर्जेंटीना के खिलाफ टीम इंडिया को 2-1 से शिकस्त मिली.
अब भारतीय टीम को कांस्य पदक के लिये ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ना होगा. महिला टीम को अर्जेंटीना के हाथों 1-2 से हार मिली है. टीम इंडिया अब कांस्य पदक के लिए खेलेगी. महिला टीम से पहले पुरुष टीम भी सेमीफाइनल का मैच हारी थी. उसे बेल्जियम से शिकस्त मिली थी.
अर्जेंटीना ने की जोरदार वापसी
भारत की तरफ से गुरजीत कौर ने दूसरे मिनट में ही शानदार गोल से खाता खोला. गुरजीत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करने में कोई गलती नहीं की. पहले क्वार्टर में भारतीय टीम ने पूरी तरह दबदबा बनाए रखा और 1-0 से आगे रही.
हालांकि दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम अपनी लय बरकरार नहीं रख सकी. अर्जेंटीना ने वापसी करते हुए 18वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया. अर्जेंटीना की तरफ से कप्तान मारिया नियोल बारिवेउवो ने गोल किया.
टीम इंडिया ने चौथे क्वार्टर की अच्छी शुरुआत की थी. उसने 51वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया है. उसका मैच में ये चौथा पेनल्टी कॉर्नर है. गुरजीत कौर ने शॉट लगाया, लेकिन अर्जेंटीना की गोलकीपर अलर्ट थी और उसने गोल बचा लिया है.
भारत 1-2 से पीछे चल रहा था. भारतीय टीम ने पहले ही क्वार्टर में गोल दागकर शानदार शुरुआत की लेकिन इसके बाद अर्जेंटीना की टीम हावी हो गई और उसने दो गोल करके भारत को बैकफुट पर धकेल दिया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.