आईपीएल में खिताबी छक्का जड़ने उतरेगी `हिटमैन` की टीम, हैट्रिक पर भी होगी नजर
Mumbai Indians Team`s Preview: रोहित शर्मा आईपीएल 14 में हैट्रिक जड़ने के साथ-साथ खिताबी छक्का जड़ने उतरेंगे.
नई दिल्ली: आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियन्स ने छह महीने पहले कोरोना संकट के बीच यूएई में खिताबी जीत हासिल की थी. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने ये धमाल उस धरती पर किया था जहां उसके खाते में एक भी मैच में जीत नहीं दर्ज थी. पहले मैच में एमएस धोनी की टीम के खिलाफ हार का सामना करने के बाद भी मुंबई पलटन ने बाजी मारी और फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा कर लिया.
यूएई में किया था शानदार प्रदर्शन
ऐसे में भारत में आईपीएल की घर वापसी हो रही है और मुंबई इंडियन्स की नजर खिताबी हैट्रिक पर है. मुंबई ने यूएई में शानदार प्रदर्शन करते हुए लीग राउंड में 14 में से 9 मैच में जीत हासिल की थी और टॉप पर रही थी. इसके बाद प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले में मुंबई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया.
मजबूत कोर के साथ उतरेगी मुंबई
आईपीएल 14 में मुंबई एक बार फिर उसी कोर टीम के साथ मैदान में उतरेगी जिसने उसे पिछले साल चैंपियन बनाया था. हालांकि फरवरी में हुई नीलामी में मुंबई ने पीयूष चावला, युद्दवीर सिंह, मार्को जेनसन, नाथन कुल्टर नाइल, एडम मिलने, जिमी नीशम और अर्जुन तेंदुलकर को शामिल किया था.
मुंबई की कोर टीम पहले से ही मजबूत है जिसने लगातार दो खिताब अपने नाम किए हैं. टीम में पीयूष चावला जैसे अनुभवी स्पिनर के जुड़ने से स्पिन डिपार्टमेंट मजबूत हुआ है. वहीं नाथन कुल्टर नाइल, एडम मिलने और अर्जुन तेंदुलकर जैसे तेज गेंदबाजों के टीम से जुड़ने से गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ है.
गेंदबाजी हुई है पहले से मजबूत
हालांकि टीम की बल्लेबाजी का जिम्मा रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव के कंधों पर होगा वहीं पांड्या ब्रदर्स के साथ किरोन पोलार्ड ऑलराइउंडर की भूमिका में होंगे. तेज गेंदबाजी की कमान ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह के कंधों पर होगी. वहीं स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी क्रुणाल पांड्या और राहुल चाहर संभालेंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2021 MIvRCB Match Preview: हिटमैन की सुपर हिट टीम के साथ होगी विराट सेना की भिड़ंत
मजबूत बेंच स्ट्रेंथ भी बड़ी ताकत
मुंबई के पास काफी बैकअप प्लेयर्स हैं जो किसी भी आपात स्थिति में टीम को संभालने के काबिल हैं. रोहित शर्मा का बल्ला पिछले सीजन खुलकर नहीं चला था. आईपीएल के भारत लौटते ही अगर उनके बल्ले की धार लौट आती है तो इस बार बल्ले के साथ-साथ खिताबी छक्का जड़ने से भी उन्हें कोई नहीं रोक सकता.
मुम्बई इंडियंस की पूरी टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, अनमोलप्रीत सिंह, आदित्य तारे, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जिमी नीशम, युद्धवीर चरक, नाथन कुल्टर-नाइल, अर्जुन तेंदुलकर, मार्को जेनसन, राहुल चाहर, अनुकुल रॉय, जयंत यादव, पीयूष चावला, एडम मिलने, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, धवल कुलकर्णी, मोहसिन खान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.