IPL 2022: दीपक चाहर की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए कब जुड़ेंगे CSK से
IPL 2022: पिछले कुछ वर्षों में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की सफलताओं में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर अनफिट हैं. इस वजह से वह आईपीएल के शुरुआती मैचों में सीएसके का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. अब उनकी फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट आया है.
नई दिल्लीः IPL 2022: पिछले कुछ वर्षों में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की सफलताओं में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर अनफिट हैं. इस वजह से वह आईपीएल के शुरुआती मैचों में सीएसके का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. अब उनकी फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट आया है.
चाहर की जांघ की मांसपेशियों में है खिंचाव
बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से मंजूरी मिलने तक दीपक चाहर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में उपचार कराते रहेंगे और इस कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे.
चाहर पिछले महीने भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था.
चेन्नई ने 14 करोड़ में खरीदा था चाहर को
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने बताया कि चाहर को अभी बीसीसीआई से फिटनेस संबंधी मंजूरी नहीं मिली है. चाहर की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर विश्वनाथन ने पीटीआई से कहा, ‘‘वह बीसीसीआई से फिटनेस मंजूरी मिलने तक एनसीए में ही रहेंगे.’’ चेन्नई ने पिछले महीने बेंगलुरू में हुई नीलामी में चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था.
पहला मैच नहीं खेल पाएंगे मोईन अली
वहीं, टीम के एक और ऑलराउंडर मोईन अली भी पहले मैच में सीएसके के साथ नहीं जुड़ पाएंगे. मोईन अली को 26 मार्च से मुंबई में शुरू होने वाले इस टी20 टूर्नामेंट के लिए अभी तक भारतीय वीजा नहीं मिला है.
इस संबंध में विश्वनाथन ने बताया, ‘यह तय है कि मोईन अली पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. उन्हें अभी तक वीजा नहीं मिला है. हम और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. उम्मीद है एक-दो दिन में मामला सुलझ जाएगा.’
यह भी पढ़िएः IPL 2022: KKR के खिलाफ मैच से पहले बढ़ीं धोनी की मुश्किलें, ये स्टार ऑलराउंडर नहीं जुड़ा CSK से
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.