नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की बढ़ती लोकप्रियता और क्रिकेट फैंस के बीच इसको लेकर छाई दिवानगी को देखते हुए चेयरमैन अरुण धूमल का मानना है कि अगले पांच साल में यह दुनिया की सबसे बड़ी लीग बन जाएगी. IPL के नए चेयरमैन के अनुसार, नई योजनाओं के साथ आगे बढ़ना समय की मांग है और ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता है, जिससे कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग न बन सके. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीएल ने साल 2023-2027 चक्र के लिए 48,390 करोड़ रुपये में मीडिया अधिकार बेचे हैं, जिससे वह प्रति मैच के मूल्य के मामले में विश्व की दूसरी सबसे मूल्यवान खेल लीग बन गई है. 


'दुनिया का नंबर वन खेल लीग बनेगा IPL'


आईपीएल के नए चेयरमैन अरुण धूमल से आईपीएल को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की योजनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘आईपीएल अभी जिस स्थिति में है. आने वाले दिनों में यह इससे कहीं और बड़ा होगा और यह विश्व का नंबर वन खेल लीग बन जाएगा. हमारी इसमें निश्चित तौर पर नई चीजें जोड़ने की योजना है, जिससे कि यह क्रिकेट प्रशंसकों के और अधिक अनुकूल बन सके. जो लोग इसे टीवी पर देखते हैं और जो स्टेडियम में आकर देखते हैं, हम उन्हें बेहतर अनुभव देना चाहते हैं. अगर हम आईपीएल का कार्यक्रम काफी पहले तैयार कर देते हैं, तो दुनिया भर के प्रशंसक उसके अनुसार अपना यात्रा कार्यक्रम बना सकते हैं.’


'IPL में टीमों की संख्या 10 ही रहेगी'


आपको बता दें कि BCCI ने पिछले साल आईपीएल में दो नई टीमें जोड़कर 12,000 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की, लेकिन अरुण धूमल ने कहा कि इसमें अभी और टीमों को जोड़ने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा, ‘टीमों की संख्या 10 ही रहेगी. अगर इनकी संख्या बढ़ाई जाती है, तो फिर एक साथ टूर्नामेंट का आयोजन करना मुश्किल हो जाएगा. हम पहले दो सत्र में 74 मैच और फिर 84 मैच का आयोजन करने पर विचार कर रहे हैं और अगर चीजें अनुकूल रही, तो पांचवें साल में 94 मैच आयोजित किए जा सकते हैं. हम खुद की तुलना फुटबॉल या विश्व की अन्य खेल लीग से नहीं कर सकते, क्योंकि क्रिकेट की जरूरतें पूरी तरह से भिन्न हैं. आप एक ही तरह की पिच पर छह महीने तक नहीं खेल सकते हैं.’


'विदेशी लीग में नहीं खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी'


दुनिया भर में जिस तरह से टी20 लीग शुरू हो रही है, वैसे में BCCI पर अपने खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति देने का दबाव बढ़ रहा है. आईपीएल के मालिकों ने दक्षिण अफ्रीका की नई लीग की सभी छह टीम को खरीदा है और यह स्वाभाविक है कि वह इन टीमों में भारतीय खिलाड़ियों की उपस्थिति चाहते हैं, लेकिन अरुण धूमल ने स्पष्ट किया कि BCCI का अपने खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति देने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा, ‘सैद्धांतिक तौर पर BCCI का फैसला है कि हमारे अनुबंधित खिलाड़ी अन्य लीग में नहीं खेल सकते हैं. उनकी भलाई के लिए ही यह फैसला किया गया है और अभी हम इस पर कायम हैं. यहां तक कि गैर अनुबंधित खिलाड़ी भी भारत के लिए खेलने के इच्छुक हैं.’


महिला IPL में पांच टीमें लेंगी भाग


देश का पहला महिला आईपीएल अगले साल मार्च में खेला जाएगा. जिसमें पांच टीमें भाग लेंगी, लेकिन अभी टीमों की बिक्री नहीं की गई है. अरुण धूमल ने महिला आईपीएल के बारे में कहा, ‘हम इस तरह से महिला आईपीएल की योजना बना रहे हैं, जिससे कि नए प्रशंसक इस खेल से जुड़ें.'


यह भी पढ़िए: T20 World Cup: लीक होती हैं पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम की बातें, वकार-अकरम ने टीम को लिया आड़े हाथ



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.