नई दिल्लीः IPL 2023: साल 2023 में IPL का 16वां एडिशन खेला जाएगा. इसका पहला मैच 31 मार्च को मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इसी बीच खबर आ रही है कि IPL में अपने पहले मैच से पहले ही धोनी की कप्तानी वाली टीम को जबरदस्त झटका लगा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CSK को बेन स्टोक्स से लगा बड़ा झटका
IPL 2023 के लिए CSK ने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. मगर अब इसी ऑलराउंडर से CSK को बड़ा झटका लगा है. खबर आ रही है कि बेन स्टोक्स आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पूरा सीजन नहीं खेल पाएंगे. वे टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ देंगे. 


28 मई को खेला जाएगा IPL का फाइनल
आईपीएल का फाइनल 28 मई को खेला जाएगा और इंग्लैंड को ठीक इसके चार दिन बाद एक जून से लॉर्डस में आयरलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है. इसके बाद इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 जून से 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज भी खेलनी है. ऐसे में बेन स्टोक्स आईपीएल को बीच में ही छोड़कर इंग्लैंड चले जाएंगे. 


तैयारी के लिए खुद को समय देना चाहते हैं बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के फाइनल में पहुंचने के बावजूद वह अपनी तैयारी के लिए इंग्लैंड लौट जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘हां मैं आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलूंगा. मैं यह सुनिश्चित करना चाहूंगा कि उस मैच की तैयारी के लिए मैं खुद को पर्याप्त समय दूं.' 


उन्होंने आगे कहा, 'मैं आईपीएल में खेलने वाले इंग्लैंड की टेस्ट टीम के सदस्यों जो रूट, मार्क वुड, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, सैम करन और हैरी ब्रूक से भी परामर्श करुंगा कि वह एशेज की तैयारी के लिए क्या करना चाहते हैं. मैं उनमें से प्रत्येक के साथ बात करूंगा क्योंकि वे पांच मैच हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है और आपका यह जानना जरूरी है कि आपके साथी खिलाड़ी क्या चाहते हैं?'


बता दें कि बेन स्टोक्स विभिन्न कारणों से पिछले दो आईपीएल में नहीं खेल पाए थे. 


ये भी पढ़ेंः INDW vs AUSW: कागजों में भारी ऑस्ट्रेलियाई टीम के जबड़े से जीत खींच लाएंगी ये तीन खिलाड़ी, रहेंगी सबकी निगाहें


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.