IPL 2023: चेन्नई के कोच का बड़ा खुलासा, धोनी को नहीं मिल पा रहा इस चीज का क्रेडिट
IPL 2023: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) फिट हैं, लेकिन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) एक और सप्ताह तक नहीं खेल पाएंगे. स्टोक्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई की तरफ से पहले दो मैच खेले थे, लेकिन इसके बाद वह पांव की चोट के कारण अगले चार मैचों में नहीं खेल पाए.
नई दिल्लीः IPL 2023: चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) फिट हैं, लेकिन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) एक और सप्ताह तक नहीं खेल पाएंगे. स्टोक्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई की तरफ से पहले दो मैच खेले थे, लेकिन इसके बाद वह पांव की चोट के कारण अगले चार मैचों में नहीं खेल पाए.
बेन स्टोक्स की चोट गंभीर नहींः फ्लेमिंग
फ्लेमिंग ने चेन्नई की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सात विकेट से जीत के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘बेन स्टोक्स चोटिल हो गए हैं और वह अभी एक सप्ताह तक बाहर रहेंगे. उनकी चोट गंभीर नहीं है और वह वापसी के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा है.’
धोनी को लेकर कोई चिंता नहींः फ्लेमिंग
फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी अपनी चोट से अच्छी तरह से निपट रहे हैं और उनको लेकर किसी तरह की चिंता नहीं है. उन्होंने कहा, ‘धोनी पूरी तरह ठीक है. वह अपनी चोट से अच्छी तरह से निपट रहे हैं. वह खेलने के लिए उपलब्ध हैं. उन्होंने हमेशा टीम को सर्वोपरि रखा है. अगर उनको लगता है कि वह चोट के कारण योगदान नहीं दे पाएंगे तो वह खुद ही बाहर हो जाएंगे. उनको लेकर किसी तरह की चिंता नहीं है.’
धोनी को नहीं मिलता है उतना श्रेय
फ्लेमिंग ने इसके साथ ही कहा कि धोनी विकेट के पीछे जिस तरह की भूमिका निभाते हैं, उसके लिए उन्हें उतना श्रेय नहीं मिलता जितना मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘उनके पास नैसर्गिक प्रतिभा है और वह विकेट के पीछे जो भूमिका निभाते हैं, उसके लिए उन्हें पर्याप्त श्रेय नहीं मिलता है.’
ब्रायन लारा ने बल्लेबाजों पर उठाए सवाल
इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ब्रायन लारा ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को बीच के ओवरों में अपने शॉट चयन पर ध्यान देना होगा. लारा ने कहा, ‘हमने मैच के बीच में इस पर चर्चा की थी. विकेट थोड़ा धीमा था और स्पिन ले रहा था और इस पर बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल था. बीच के इन ओवरों में शॉट का चयन भिन्न हो सकता था लेकिन हमें अब इससे आगे बढ़ना होगा.’
यह भी पढ़िएः RCB vs RR: फाफ-विराट को रोकना सैमसन के लिए चुनौती, जानिए कैसे होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.