Hardik Pandya: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का मानना है कि टीम के साथी साई सुदर्शन अगले दो साल में फ्रेंचाइजी क्रिकेट के साथ भारतीय टीम के लिए भी ‘शानदार प्रदर्शन’ करेंगे. मैन ऑफ द मैच सुदर्शन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 48 गेंदों में 62 रनों की नाबाद पारी खेली जिससे गत चैम्पियन गुजरात ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

युवा खिलाड़ी के फैन हुए हार्दिक पांड्या


गुजरात ने दिल्ली को आठ विकेट पर 162 रन पर रोकने के बाद 11 गेंद शेष रहते छह विकेट से मैच जीता.


मैच के बाद पुरस्कार समारोह में पांड्या ने कहा, ‘वह (साई सुदर्शन) शानदार बल्लेबाजी कर रहा है. इसका श्रेय उसके साथ टीम के सहयोगी सदस्यों को भी जाता है. पिछले 15 दिनों में उसने काफी बल्लेबाजी (अभ्यास) की है. यह उसकी कड़ी मेहनत का परिणाम है. अगर मैं गलत साबित नहीं हुआ तो वह दो साल में, वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट और अंततः भारत के लिए कुछ अच्छा करेगा.’


पावरप्ले में पता ही नहीं चला कि क्या हो रहा है


गुजरात की टीम ने पावरप्ले में 54 रन के स्कोर तक शुभमन गिल, पांड्या और रिद्धिमान साहा के विकेट गंवा दिये थे लेकिन सुदर्शन ने सूझबूझ से एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत दिला दी.


पांड्या ने कहा, ‘ मैच में हमारी शुरुआत काफी रोचक हुई. हमें पता ही नहीं चल रहा था कि हो क्या रहा है. हमने पावरप्ले में 15-20 रन ज्यादा दे दिए. लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की.’


अपनी मैच जिताऊ पारी पर जानें क्या बोले सुदर्शन


विजय शंकर और डेविड मिलर के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां कर टीम को जीत दिलाने वाले सुदर्शन ने कहा, ‘मैं पहली बार इस मंच पर हूं और थोड़ा नर्वस हूं. मैं थोड़ा दबाव में था और गेंद भी नीचे रह रही थी . मैं मैच को आखिर तक ले जाना चाहता था.’


(इनपुट-भाषा)


इसे भी पढ़ें- IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने किया विलियमसन के विकल्प का ऐलान, जानें किस प्लेयर को मिली जगह



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.