नई दिल्लीः साल 2023 में आईपीएल का 16वां एडिशन खेला जाएगा. इसे देखते हुए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी बीच खबर आ रही है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पांच ऐसे युवा खिलाड़ियों का चयन किया है, जो आईपीएल के इस एडिशन में कमाल कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पांच खिलाड़ियों को मिली जगह
सौरव गांगुली ने जिन पांचों खिलाड़ियों को इस लिस्ट में चुना है, उनमें टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, ऋतुराज गायकवाड़, उमरान मलिक और गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल का नाम शामिल है. सौरव गांगुली ने इस लिस्ट में ऋषभ पंत का नाम तो लिया है लेकिन पंत एक्सीडेंट के कारण आईपीएल में नजर नहीं आएंगे.  


'शानदार खिलाड़ी हैं सूर्यकुमार यादव'
सौरव गांगुली ने कहा, 'टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव एक बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन आप उन्हें एक युवा खिलाड़ी के रूप में नहीं चुन सकते हैं. जहां तक बात युवा खिलाड़ियों की है तो इस फॉर्मेट में पृ्थ्वी शॉ बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि वे काफी शानदार करेंगे. कुछ ऐसा ही विचार मेरा ऋषभ पंत को लेकर भी है. वे केवल 24 साल के हैं और उन्होंने दुनिया को अपने कदमों में ला दिया है. इसलिए मैं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत को रखना चाहूंगा.' 


गांगुली की तीसरी पसंद बने ऋतुराज गायकवाड़
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने आगे कहा, 'मैं अपने इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ को रखना चाहूंगा. वे आईपीएल के एडिशन में काफी कमाल करेंगे. साथ ही अगर मै युवा गेंदबाजों की बात करूं तो अगर उमरान मलिक फिट रहते हैं तो मुझे लगता है कि वे अपनी गति के साथ टूर्नामेंट में काफी कमाल कर सकते हैं.' 


गांगुली के पांचवें पसंद बने शुभमन गिल
BCCI के पूर्व अध्यक्ष ने आगे कहा, 'मैं इस लिस्ट में पांचवें खिलाड़ी के रूप में शुभमन गिल को जगह देना चाहुंगा. वे भी इस टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए काफी कमाल करने वाले हैं. कुल मिलाकर मैं अपनी इस लिस्ट में इन्हीं पांच खिलाड़ियों को शामिल करना चाहूंगा.'


ये भी पढ़ेंः ‘ICC का खिताब नहीं जीतने पर मुझे माना गया असफल’, कोहली ने खोला अपने दुख का राज


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.