KKR vs CSK, Stats Review: रहाणे ने आतिशी पारी खेल रचा इतिहास, ईडन गार्डन्स पर हुई रिकॉर्ड्स की बारिश
KKR vs CSK, Stats Review: ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले गये आईपीएल 2023 के 33वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसका बचाव करते हुए उसने महेश तीक्ष्णा और तुषार देशपांडे (2-2 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स को महज 186/8 के स्कोर पर रोक दिया.
KKR vs CSK, Stats Review: ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले गये आईपीएल 2023 के 33वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसका बचाव करते हुए उसने महेश तीक्ष्णा और तुषार देशपांडे (2-2 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स को महज 186/8 के स्कोर पर रोक दिया.
चेन्नई ने कोलकाता को 49 रनों से रौंदा
सीएसके की टीम ने केकेआर के खिलाफ 49 रनों से जीत दर्ज कर अंक तालिका में टॉप पर जगह बना ली है. सीएसके के लिए डेवोन कॉन्वे के बाद अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे ने भी अर्धशतक जड़े और ईडन गार्डन्स के मैदान पर सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर पोस्ट किया.
बेकार गई जेसन रॉय-रिंकू सिंह की पारी
जेसन रॉय और रिंकू सिंह ने केकेआर के लिए शानदार अर्धशतक जमाए. फिर भी वे कोलकाता को चौथी हार से बचा नहीं पाए. इस बीच, आइए केकेआर और सीएसके के बीच मैच नंबर 33 के आंकड़ों और रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं:
235 - सीएसके ने केकेआर के खिलाफ कुल 235/4 पोस्ट किया, जो आईपीएल में केकेआर के खिलाफ एक टीम की ओर से बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है, डीसी और एसआरएच की ओर से बनाए गए 228 के पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर से बेहतर है.
1 -सीएसके ने ईडन गार्डन्स में एक टीम की ओर से हाइएस्ट टोटल 235 दर्ज किया, जो कोलकाता के 232 के टैली को पार कर गया, जिसे उन्होंने 2019 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था.
4 -डेवोन कॉन्वे ने इस आईपीएल में लगातार चौथी फिफ्टी लगाई. इसके साथ ही वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सीएसके खिलाड़ी बन गए. फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल 2021 में सीएसके के लिए लगातार चार अर्द्धशतक बनाए.
3 -सीएसके (235) ने आईपीएल में अपना तीसरा सबसे बड़ा टोटल दर्ज किया. उनका उच्चतम कुल 246/5, 2010 में चेन्नई में आरआर के खिलाफ आया और उसके बाद 2008 में मोहाली में पीबीकेएस के खिलाफ 240/5 का स्कोर है.
2 -जेसन रॉय ने अजिंक्य रहाणे के साथ 19 गेंदों में आईपीएल 2023 में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया. निकोलस पूरन आरसीबी के खिलाफ अपनी 15 गेंदों में अर्धशतक के साथ टॉप पर हैं.
266 -डेवोन कॉन्वे ने आईपीएल 2023 में लगातार चार पारियों में 266 रन बनाए, जिसके साथ वह लगातार चार पारियों में सीएसके के लिए दूसरे प्रमुख स्कोरर बन गए. माइकल हसी 2013 में लगातार चार पारियों में 268 रन बनाकर इस सूची में टॉप पर हैं.
421 -केकेआर और सीएसके के बीच कुल मिलाकर 421 रन दर्ज किए गए, जो कि आईपीएल में ईडन गार्डन्स पर तीसरा सबसे बड़ा मैच है. 2023 में केकेआर और एसआरएच के बीच मैच में ईडन गार्डन्स में 433 रनों के साथ सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है, इसके बाद 2019 में केकेआर और एमआई के बीच कुल 430 रन बने.
9 - सीएसके और केकेआर के बीच खेले गए मैच में कुल 30 छक्के लगे और आईपीएल के किसी मैच में 30 या उससे अधिक छक्के मारने का यह 9वां उदाहरण है.
इसे भी पढ़ें- RCB vs RR, Stats review: कोहली ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, चिन्नास्वामी में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी