PBKS vs MI: एक ही मैच में रोहित ने रचा इतिहास तो साथ ही किया शर्मसार, देखें मैच में बने सभी रिकॉर्ड की लिस्ट
PBKS vs MI: आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में बुधवार को खेले गए आईपीएल 2023 मैच में इशान किशन ने शानदार 75 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 66 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी कर मुंबई इंडियंस को 215 रनों का पीछा करने में मदद की और पंजाब किंग्स को हराकर छह विकेट से जीत दर्ज की.
PBKS vs MI: आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में बुधवार को खेले गए आईपीएल 2023 मैच में इशान किशन ने शानदार 75 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 66 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी कर मुंबई इंडियंस को 215 रनों का पीछा करने में मदद की और पंजाब किंग्स को हराकर छह विकेट से जीत दर्ज की.
अंकतालिका में छठे पायदान पर पहुंची मुंबई इंडियंस
तिलक वर्मा और टिम डेविड ने सात गेंद शेष रहते पीछा पूरा करने के लिए आक्रमण जारी रखा. इस जीत का मतलब यह भी है कि मुंबई के दस अंक हो गए और वह पंजाब को पीछे छोड़कर अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई.
इस मैच के दौरान जहां रोहित शर्मा ने इतिहास रचा तो वहीं पर शर्मनाक रिकॉर्ड भी बनाया. आइये एक नजर इस मैच में बने सभी आंकड़ों पर डालते हैं-
200 - रोहित शर्मा ने MI के लिए अपना 200वां मैच खेला और आईपीएल में इस फ्रैंचाइजी के लिए 200 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गये हैं. इससे पहले यह कारनामा कायरन पोलार्ड ने किया था जिन्होंने 211 मैच खेले हैं.
0/56 - जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल में अपना सबसे महंगा स्पेल दिया. इससे पहले, स्पीडस्टर ने 2019 में जयपुर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ एक विकेट पर 47 रन दिए थे.
82* - लियाम लिविंगस्टोन ने आईपीएल में अपना सर्वोच्च स्कोर 82* बनाया. उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ (70) 2022 में मुंबई (ब्रेबॉर्न स्टेडियम) में आरसीबी के खिलाफ आया था.
15 - रोहित अब मनदीप सिंह, सुनील नरेन और दिनेश कार्तिक के साथ आईपीएल में सबसे ज्यादा डक (15) पर आउट होने के मामले में संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गये हैं.
10 - रोहित अब कैश-रिच लीग में एक कप्तान के रूप में सबसे अधिक डक (दस) पर आउट होने के मामले में गौतम गंभीर के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गये हैं.
214/3 - पंजाब किंग्स ने लीग में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने संयुक्त-दूसरा-उच्चतम कुल 214/3 दर्ज किया. उन्होंने रिवर्स फिक्सर में समान स्कोर (214/8) पोस्ट किया. उनका सर्वश्रेष्ठ (230/3) 2017 में मुंबई में आया था.
1/66 - अर्शदीप सिंह ने अपना सबसे महंगा स्पेल दिया. इससे पहले, उन्होंने इस संस्करण में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ एक विकेट पर 54 रन दिए थे.
215 - MI ने IPL में अपने दूसरे सबसे बड़े लक्ष्य (215) का पीछा किया. उन्होंने 2021 में दिल्ली में 218 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था.
1 - मुंबई इंडियंस की टीम ने पहली बार आईपीएल मैचों में 200 से अधिक के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया है.
15 - पीयूष चावला ने आईपीएल 2023 की नौ पारियों में 17 के शानदार औसत, 14 के स्ट्राइक रेट और 7.28 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए हैं.
1/66 - पंजाब किंग्स की ओर से गेंदबाजी में सबसे महंगा स्पैल (1/66) फेंकने की लिस्ट में अब अर्शदीप सिंह ने मुजीब उर रहमान की बराबरी कर ली है और संयुक्त रूप से टॉप पर काबिज हैं. मुजीब ने 2019 में हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बिना विकेट लिए 66 रन दिए थे.
50 – लिविंगस्टोन ने इस मैच में छक्कों का अर्धशतक लगाने का कारनामा पूरा किया है.
215 – मुंबई इंडियंस ने मोहाली में सबसे बड़े लक्ष्य 215 का सफलतापूर्व पीछा करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इससे पहले, पंजाब किंग्स ने 2012 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ और 2013 में आरसीबी के खिलाफ 191 के लक्ष्य का पीछा किया था.
119* - किंग्स के लिए लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने चौथे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी (119*) दर्ज की. इस जोड़ी ने 2014 में अबू धाबी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ डेविड मिलर और ग्लेन मैक्सवेल के 115 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया. मिलर और मनदीप ने 2013 में मोहाली में पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ 128 रनों की नाबाद साझेदारी की थी.
3 - मुंबई इंडियंस एक ही सीज़न में दो बार 200 से ऊपर के लक्ष्य का पीछा करने वाली दूसरी टीम बन गई. मुंबई इंडियंस से पहले CSK ने साल 2018 में यह कारनामा किया था.
इसे भी पढ़ें- Rohit Sharma: लगातार जीत के बाद भी जानें क्यों मुंबई इंडियंस से खुश नहीं हैं कप्तान रोहित शर्मा, अब खुद बताया कारण
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.