SRH vs RCB, Stats Review: 16 साल में पहली बार हुआ ये कारनामा, कोहली-डुप्लेसिस-क्लासेन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
SRH vs RCB, Stats Review: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम पर खेले गये आईपीएल 2023 के 65वें मैच में भले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 8 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की लेकिन फैन्स के लिए यह मैच पूरी तरह से मनोरंजक साबित हुआ.
SRH vs RCB, Stats Review: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम पर खेले गये आईपीएल 2023 के 65वें मैच में भले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 8 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की लेकिन फैन्स के लिए यह मैच पूरी तरह से मनोरंजक साबित हुआ.
जहां सनराइजर्स हैदराबाद के लिये पहले हेनरिक क्लासेन ने ताबड़तोड़ शतक लगाकर 186 रन का स्कोर खड़ा किया तो जवाब में आरसीबी ने विराट कोहली और डुप्लेसिस के बीच की गई शतकीय साझेदारी के दम पर आसान जीत हासिल की.
मुंबई को बाहर कर प्लेऑफ में पहुंच सकती है आरसीबी
इस जीत से आरसीबी की टीम की न सिर्फ प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार है बल्कि बेहतर नेट रन रेट के चलते उसके प्लेऑफ में पहुंचने के चांसेस भी बढ़ गये हैं. अगर लखनऊ, सीएसके, मुंबई और आरसीबी की टीमें अपने आखिरी लीग मैच जीत जाती हैं और चौथे स्थान के लिए मुंबई और आरसीबी के नेट रन रेट पर बात आती है तो मौजूदा समय में आरसीबी की टीम प्लेऑफ में जगह बनाती नजर आ रही है.
हैदराबाद के मैदान पर हुई रिकॉर्ड्स की बारिश
इस जीत के बीच हैदराबाद के मैदान पर रिकॉर्ड्स की बारिश हुई जिस पर आइये एक नजर डालते हैं.
1- सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी के बीच खेला गया यह मैच आईपीएल के इतिहास का पहला मैच बन गया है जिसकी दोनों पारियों में बल्लेबाजों ने शतक लगाने का कारनामा किया है. सनराइजर्स के लिए हेनरिक क्लासेन ने शतक लगाया तो आरसीबी के लिए विराट ने सेंचुरी लगाई.
104 - हेनरिक क्लासेन ने आईपीएल में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया और उनका पिछला उच्चतम स्कोर 64 था जो 2023 में अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आया था.
4 - हेनरिक क्लासेन एडम गिलक्रिस्ट, क्विंटन डी कॉक और जॉनी बेयरस्टो के साथ आईपीएल में शतक बनाने वाले चौथे विदेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज बने.
2022 में मुंबई में 140 (70) -क्विंटन डी कॉक बनाम केकेआर
114 (56) - 2019 में हैदराबाद में जॉनी बेयरस्टो बनाम आरसीबी
109 * (47) - 2008 में मुंबई इंडियंस में एडम गिलक्रिस्ट बनाम एमआई
106 (55) - 2011 में धर्मशाला में एडम गिलक्रिस्ट बनाम आरसीबी
108 (51) -2016 में बैंगलोर में क्विंटन डी कॉक बनाम आरसीबी
2023 में हैदराबाद में 104 (51) बनाम हेनरिक क्लासेन बनाम आरसीबी
3 - हेनरिक क्लासेन (104) ने SRH बल्लेबाज द्वारा SRH के लिए तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो क्रमशः 126 और 114 के साथ सूची में शीर्ष पर हैं.
4-हेनरिक क्लासेन (51 में से 104) ने अपना पहला शतक जमाया और डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो और हैरी ब्रूक के साथ SRH के लिए शतक बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बने.
872 - विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने मिलकर इस सीजन में 872 रन बनाए हैं, जो 2019 में जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर (791) की जोड़ी को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा ओपनिंग पार्टनरशिप है.
6 - विराट कोहली (6) ने आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक शतकों के मामले में क्रिस गेल (6) की बराबरी की.
172- फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने मिलकर आईपीएल 2023 में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप के लिए 172 रन बनाए और मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने 148 रनों के स्टैंड को पार किया.
2 - विराट कोहली (2) ने आईपीएल इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक शतकों के लिए बेन स्टोक्स (2) की बराबरी की.
702 - ऑरेंज कैप होल्डर डु प्लेसिस ने इस सीजन में 13 पारियों में 58.50 की औसत से आठ अर्धशतकों के साथ 702 रन बनाए हैं.
538- विराट कोहली ने इस सीजन में 13 पारियों में 44.83 की औसत से छह अर्धशतक और एक शतक के साथ 538 रन बनाए हैं.
7 - विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल (6) की संख्या को पार करते हुए सातवीं पचास प्लस साझेदारी दर्ज की है, जो कि आईपीएल 2023 में सबसे अधिक पचास प्लस साझेदारी है.
702 - फाफ डु प्लेसिस अब आरसीबी के लिए आईपीएल सीजन में 700 या उससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए. विराट कोहली 2016 में 973 रन और क्रिस गेल 2012 और 2013 में 733 और 708 के साथ शीर्ष पर हैं.
इसे भी पढ़ें- SRH vs RCB: कोहली के शतक से जिंदा है प्लेऑफ की उम्मीद, बेंगलोर ने हाई स्कोरिंग मैच में हैदराबाद को रौंदा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.