IPL 2023: भोजपुरी कमेंट्री का दीवाना हुआ साउथ अफ्रीका का ये दिग्गज खिलाड़ी, कहा- मजा ले रहा
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ भोजपुरी कमेंट्री सुन कर मंत्रमुग्ध हैं. आईपीएल 2023 के पिछले छह हफ्तों में फैंस भोजपुरी कमेंट्री का खूब मजा ले रहे हैं.
नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ भोजपुरी कमेंट्री सुन कर मंत्रमुग्ध हैं. आईपीएल 2023 के पिछले छह हफ्तों में फैंस भोजपुरी कमेंट्री का खूब मजा ले रहे हैं.बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह भोजपुरी के बहुत बड़े फैन बन गए हैं. ग्रीम स्मिथ 22 साल की उम्र में दक्षिण अफ्रीका के सबसे कम उम्र के कप्तान नियुक्त हुए थे. वो 2014 में क्रिकेट से रिटायर हुए.
कहा- मुझे भोजपुरी बहुत पसंद
इस बारे में बात करते हुए स्मिथ ने कहा: मुझे भोजपुरी बहुत पसंद है. मुझे यह पसंद है. मुझे लगता है कि मैं अक्सर इसका इस्तेमाल कर सकता हूं. मैं कल रात अनिल कुंबले के साथ इस बारे में बात कर रहा था. मुझे लगता है कि इसमें लोगों से कनेक्ट करने की क्षमता है.
यह उनकी भाषा है, इसलिए वो इससे जुड़ सकते हैं. यह उनको समझ में आता है और पंजाबी के साथ भी ऐसा ही है. अब आप ऐसा कंटेंट दे रहे हैं जो सीधे फैंस से जुड़ते हैं. वे मैदान पर क्रिकेट से प्यार करते हैं, लेकिन वो जानकारी अपनी भाषा में ले रहे हैं.
उधर, कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा कर लीग चरणों में एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम का पूरा खेल बिगाड़ दिया है.हार से सीएसके के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के अवसर कम हो गए, अब नॉकआउट स्टेज के लिए कवालिफाई करने के लिए सीएसके को डीसी के खिलाफ अपना अंतिम गेम जीतना होगा.
भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने चेन्नई में अंतिम मैच से पहले अपनी शर्ट पर धोनी का ऑटोग्राफ लिया.इससे ये बहस छिड़ गई कि क्या धोनी ने अपने आईपीएल भविष्य के बारे में संकेत दे दिए हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.