दिल्ली के लिए विकेट कीपिंग बनी बड़ी मुसीबत, क्या इस खिलाड़ी को मिलेगा डेब्यू का मौका
IPL 2023 में अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. अपने पहले मैच में दिल्ली की मिली हार में कई कारण जिम्मेदार थे, उनमें से एक खराब विकेट कीपिंग भी थी. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में लखनऊ के खिलाफ दिल्ली ने सरफराज खान को मैदान में उतारा था. सरफराज अच्छे से किपिंग करने में नाकाम रहे थे. जिसके कारण उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा.
नई दिल्ली: IPL 2023 में अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. अपने पहले मैच में दिल्ली की मिली हार में कई कारण जिम्मेदार थे, उनमें से एक खराब विकेट कीपिंग भी थी. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में लखनऊ के खिलाफ दिल्ली ने सरफराज खान को मैदान में उतारा था. सरफराज अच्छे से किपिंग करने में नाकाम रहे थे. जिसके कारण उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा.
सरफराज की नाकामी पर अभिषेक कर सकते है डेब्यू
एक्सपर्ट का मानना है कि 4 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ सरफराज की जगह अभिषेक पोरेल को मौका देना चाहिए. मुंबई के पूर्व विकेटकीपर जुल्फिकार पारकर ने बताया कि सरफराज को अपनी विकेटकीपिंग स्किल्स पर काफी मेहनत करने की जरूरत है. क्योंकि वह सीधी डिलीवरी लेने में भी नाकाम हो रहे हैं. उनको अपने कीपिंग में बहुत सुधार की जरुरत है और अगर वह ऐसा करते है तो यह उनके लिए काफी अच्छा होगा. पारकर ने यह भी कहा कि टी 20 खेल में जो भी डिलीवरी कीपर के पास पहुंचती है उसे बहुत सफाई के साथ पकड़ना पड़ता है.
अपर कट खेलने से बचे सरफराज
उन्होंने आगे कहा कि सरफराज को कीपिंग करना जारी रखना चाहिए क्योंकि इससे उनको टीम में जगह मिलती है. पारकर ने सुझाव देते हुए कहा कि सरफराज को अपर कट खेलने की आदत से बचना चाहिए. क्योंकि जब वह बैटिंग करने आते है तो सबको पता होता है कि इनके लिए फील्डर को कहां पर रखना है. वह अपर कट के अलावा भी कई अच्छे शॉट खेल सकते है.
टीम में जगह बनाना है तो विकेटकीपिंग पर करें मेहनत
तमिलनाडु के मुख्य कोच सुलक्षण कुलकर्णी ने भी कहा कि विकेट कीपिंग करना विशेषज्ञ का काम है जिसको करने के लिए आपको काफी मेनहत करना पड़ती है. जब आपके पास कुलदीप यादव जैसे स्पिनर है तो कीपर को पता होना चाहिए की गेंद किस तरफ स्पिन हो रही है. कुलकर्णी ने गुजरात टाइटंस के रिद्धिमान साहा का उदाहरण दिया और कहा कि 38 साल के रिद्धिमान साहा ने विकेट के पीछे दो शानदार कैच लपके. जिससे गुजरात को जीत में काफी मदद मिली.
इससे पहले भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी सरफराज खान के विकेटकीपर के रूप में खेलने के फैसले की आलोचना की थी. भारतीय महिला टीम के कोच डब्ल्यूवी रमन ने भी कहा कि सरफराज को विकेटकीपर के तौर पर उतारने का फैसला सही नहीं है.
यह भी पढ़िएः GT vs DC: दिल्ली में टॉस से ही हो जाएगा हार जीत का फैसला! जानें क्या कहते हैं आंकड़े
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.