नई दिल्लीः IPL 2024, CSK vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स लखनऊ सुपरजायंट्स के हाथों भले ही हार गई हो, लेकिन CSK के सुपरस्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है. अपनी धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत शिवम दुबे ने महेंद्र धोनी के एक खास रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IPL में धोनी के आसपास देखे जाते हैं शिवम दुबे 
IPL के अधिकांश मुकाबलों में शिवम दुबे ड्रेसिंग रूम में महेंद्र सिंह धोनी के आसपास देखे जाते हैं. लिहाजा उन्हें धोनी का करीबी भी कहा जाता है. दरअसल, लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ शिवम दुबे ने तीन चौकों और साथ छक्कों की मदद से 66 रनों की धुआंधार पारी खेल CSK के लिए अपने 1000 रन पूरे कर लिए. इस दौरान शिवम दुबे का स्ट्राइक रन रेट 244.44 का रहा है. लिहाजा दुबे CSK के लिए सबसे ज्यादा स्ट्राइक रन रेट से 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 


धोनी ने 138.98 की स्ट्राइक रेट से पूरे किए थे 1000 रन
शिवम दुबे से पहले यह खिताब CSK के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम था. धोनी ने CSK के लिए 138.98 की स्ट्राइक रन रेट से 1000 रन पूरे किए थे. वहीं, सुरेश रैना ने 138.91 की स्ट्राइक रन रेट से 1000 रन पूरे किए थे. CSK के लिए अभी तक सिर्फ 14 खिलाड़ी ही 1000 रन के आंकड़े को पार कर पाए हैं. हालांकि, इनमें से किसी का भी स्ट्राइक रन रेट 140 से ज्यादा का नहीं रहा है. 


2022 से CSK के लिए खेल रहे हैं शिवम दुबे 
शिवम दुबे साल 2022 में CSK के साथ जुड़े थे. तब से लेकर अभी तक वे CSK के लिए 35 मुकाबले खेल चुके हैं और इन 35 मैचों की 33 पारियों में ही उन्होंने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. CSK से पहले शिवम दुबे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. हालांकि, इन टीमों में वे अपना जलवा नहीं बिखेर पाए थे. RCB के लिए 15 मैचों में शिवम सिर्फ 169 रन ही बना पाए हैं. वहीं, RR के लिए 9 मैचों में सिर्फ 230 रन. 


T20 WC में हो सकते हैं टीम इंडिया का पार्ट 
मौजूदा समय में शिवम दुबे काफी शानदार लय में नजर आ रहे हैं. उन्हें मैदान पर चारों ओर अच्छी शॉर्ट लगाते हुए देखा जा रहा है. ऐसे में शिवम दुबे को अगले महीने से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के टीम इंडिया में प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि शिवम दुबे टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे और उन्हें इस दौरान फिर उनकी गगनचुंबी शॉर्ट का लुत्फ उठाने को मिलेगा. 


ये भी पढ़ेंः CSK vs LSG: चेन्नई की लगातार दूसरी हार पर छलका ऋतुराज का दर्द, इसे माना कसूरवार


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.