IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क पर रुपये लुटाने के बाद केकेआर के सीईओ का बड़ा बयान, बोले- आईपीएल बदल गया है
IPL Auction 2024: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़ रुपये में मंगलवार को आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर इस पर कहा, `स्टार्क की बोली से ठीक पहले किसी ने मुझे बताया, उन्होंने एक ऐतिहासिक बोली जैसी कोई चीज लगाई है. बहुत जल्दी इतिहास बदल गया. आईपीएल बदल गया है और वेतन सीमा बदल गई है.`
नई दिल्लीः IPL Auction 2024: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़ रुपये में मंगलवार को आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर इस पर कहा, 'स्टार्क की बोली से ठीक पहले किसी ने मुझे बताया, उन्होंने एक ऐतिहासिक बोली जैसी कोई चीज लगाई है. बहुत जल्दी इतिहास बदल गया. आईपीएल बदल गया है और वेतन सीमा बदल गई है.'
'कौशल की दृष्टि से स्टार्क सम्मानित खिलाड़ी'
उन्होंने कहा, 'हर कोई अपनी-अपनी योजनाओं के साथ आता है. यह मेरी 14वीं नीलामी है. आप जानते हैं कि आप कुछ जीतते हैं और कुछ हारते हैं. कौशल की दृष्टि से स्टार्क एक सम्मानित खिलाड़ी हैं . हम कुछ बोलियों में सफल नहीं रहे, जिससे हमें फायदा हुआ. हम उन्हें अपने साथ पाकर बहुत खुश थे.'
गुजरात टीम के निदेशक विक्रम सोलंकी, 'यह खिलाड़ी के मूल्य और उसके पास मौजूद कौशल को दर्शाता है. वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और हम केकेआर से हार गए. लेकिन नीलामी में चीजें इसी तरह चलती हैं.' सोलंकी ने कहा, 'मैं किसी को चोरी करने वाला नहीं कहूंगा. यह कुछ हद तक उस खिलाड़ी के प्रति अपमानजनक है! हम उमरजई और उमेश को महत्व देते हैं. आप नीलामी में खिलाड़ियों की तुलना में कौशल सेट पर ध्यान केंद्रित करते हैं. हमें दो खिलाड़ी मिले हैं जो हमारी पूर्व-योजना में थे और हम उनके हमारे साथ जुड़ने का इंतजार कर रहे हैं.'
हर्षल पटेल के तौर पर मिला इंपेक्ट प्लेयर
पंजाब के क्रिकेट विकास प्रमुख संजय बांगर ने कहा, 'वोक्स हमारे लिए दो स्थान कवर करते हैं - करन और रबाडा. एक भारतीय सीमर का होना बहुत मूल्यवान है. हर्षल मध्य और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हैं. यह हमें हर्षल को एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल करने का विकल्प देता है. वोक्स और हर्षल दोनों को हासिल करने के पीछे यही सोच थी.'
हम ब्रूक की कीमत से थोड़ा हैरान थेः पोंटिंग
दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा, 'अब तक का जन्मदिन अच्छा रहा. कुछ दिनों तक यहां रहा. हमें कुछ ऐसे खिलाड़ी मिले जो हम चाहते थे. हम ब्रूक की कीमत से थोड़ा आश्चर्यचकित थे. उसे उस कीमत पर प्राप्त करना जो हमने किया था, हमें भारतीय खिलाड़ियों और एक विदेशी तेज गेंदबाज के लिए जाने की अनुमति देता है.'
यह भी पढ़िएः IPL Auction 2024: नीलामी के दौरान ऑक्शनर मल्लिका सागर से हुई बड़ी गलती, इस खिलाड़ी की हो गई बल्ले-बल्ले
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.