IPL 2021: कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आईपीएल हुआ रद्द, BCCIने की पुष्टि
आईपीएल की कई टीमों के खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने लीग को रद्द करने का फैसला किया है.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग पर कोरोना का संकट भारी पड़ गया. सबसे पहले केकेआर के तीन खिलाड़ी पोस्तिवे आने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब मंगलवार को सनराइजर्स का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
आईपीएल की कई टीमों के खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने लीग को रद्द करने का फैसला किया है.
अनिश्चितकाल के लिए रद्द हुआ आईपीएल
जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में कोविड-19 के कई मामले पाये जाने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को मंगलवार को अनिश्चितकाल के लिये निलंबित कर दिया गया.
लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल ने मीडिया से बताया, 'टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिये निलंबित कर दिया गया है. हम अगले उपलब्ध समय में इस प्रतियोगिता का आयोजन करने की कोशिश करेंगे लेकिन इस महीने ऐसी संभावना नहीं है.'
यह घोषणा सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाये जाने के बाद की गई.
इससे पहले सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच एल बालाजी तथा कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों संदीप वारियर्स और वरुण चक्रवर्ती के परिणाम भी पॉजिटिव आये थे.
इससे पहले संक्रमण बढ़ने के कारण दो आईपीएल मैचों को स्थगित कर दिया गया था.
आईपीएल के आयोजन पर उठ रहे थे सवाल
देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इतने बड़े टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर बीसीसीआई की काफी आलोचना हो रही थी. कई खिलाड़ियों ने भी आईपीएल के आयोजन को लेकर विरोध जताया था.
ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी लीग के बीच में ही अपने देश वापस लौट गए. इसमें एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन और एंड्रयू टाई ने भारत में बढ़ते कोरोना मामलों को ही लीग छोड़ने का कारण बताया था
यह भी पढ़िए: गौतम गंभीर से 2011 विश्वकप का 'मैन ऑफ द मैच' छीनने वाले खिलाड़ी ने लिया संन्यास
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.