IPL 2023: MS Dhoni Injured? दुनिया की सबसे मशहूर टी20 लीग आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मैच 31 मार्च को खेला जाना है जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का सामना डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात जाएंट्स से होगा. 4 बार की चैम्पियन एक बार फिर धोनी की कप्तानी में खेलने को तैयार है लेकिन टूर्नामेंट से पहले सीएसके के फैन्स को डराने वाली खबर सामने आई है. 41 की उम्र में जहां धोनी सबसे फिट खिलाड़ी हैं तो वहीं पर ओपनिंग मैच से पहले उनके बायें पैर में दिक्कत हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभ्यास के दौरान लंगड़ाते नजर आये धोनी


चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान जब ओपनिंग मैच से 3 दिन पहले मैदान पर अभ्यास करने उतरे तो वहां पर रन दौड़ते हुए लंगड़ाते नजर आये. सोमवार को जब धोनी एमए चिंदबरम स्टेडियम में उतरे तो उनका स्वागत किसी हीरो की तरह किया गया. पवेलियन में उनका अभ्यास देखने पहुंची फैन्स की भीड़ ने धोनी-धोनी के नारों से पूरे स्टेडियम को गुंजायमान कर दिया.


रन लेने में हो रही थी परेशानी


स्पोर्ट्सस्टार की रिपोर्ट के अनुसार धोनी शुरुआत में नेट्स पर अभ्यास करने में थोड़ा झिझकते हुए नजर आये और पूरे अभ्यास के दौरान बायें पैर पर नीकैप पहनकर अभ्यास किया. इस दौरान वो पैर की तरफ स्ट्रेचिंग करते हुए भी नजर आये ताकि पैर की स्थिति को समझ सके. इसके बाद वो नेट्स से भीड़ के शोर की तरफ गये. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने के बाद धोनी इस मैदान पर पहली बार उतरे थे.


चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे की चिंता उस वक्त बढ़ गई जब धोनी नेट्स पर संभलकर भागते हुए नजर आये. विकेट के बीच तेजी से दौड़ लगाने वाला खिलाड़ी घुटने पर ज्यादा दबाव न पड़े इसके प्रति ज्यादा सजग नजर आया. रन भागने के दौरान बीच रास्ते में ही उन्हें थोड़ा असहज महसूस हुआ जिसके चलते उन्होंने एक ही रन लिया.


अगर धोनी हुए चोटिल तो सीएसके के लिये बढ़ जाएगी मुश्किल


ओपनिंग मैच को शुरू होने में महज कुछ ही समय रह गया है जिससे पहले सीएसके के खेमे के लिये ये बिल्कुल भी अच्छे संकेत नहीं हैं. अगर धोनी को चोट लगती है तो यह सीएसके के लिये मुश्किलें पैदा कर सकता है. सीएसके को न सिर्फ एक अच्छा कप्तान खोजना होगा बल्कि एक ऐसा विकेटकीपर भी ढूंढना होगा जो धोनी की तरह विकेट के पीछे कमाल दिखा सके. कप्तानी में बेन स्टोक्स पर सीएसके की टीम दांव लगा सकती है तो वहीं पर विकेटकीपिंग में अंबति रायडु, ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉन्वे विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.


इसे भी पढ़ें- IPL 2023: 'अभी लीग से बाहर नहीं हुए हैं श्रेयस अय्यर', KKR के हेड कोच ने फिटनेस पर किया बड़ा खुलासा



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.