नई दिल्लीः भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह लगभग पिछले 5-6 महीनों से स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं. चोट की वजह से वे टी20 वर्ल्ड कप समेत कई अहम मुकाबलों से भी दूर रहे हैं. ऐसे में रविवार को जब BCCI की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी के दो टेस्ट मैचों और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया गया तो उसमें जसप्रीत बुमराह को एक बार फिर जगह नहीं मिली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीधे IPL 2023 में नजर आएंगे जसप्रीत बुमराह
वहीं, क्रिकबज की ओर से बुमराह के टीम में वापसी को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया गया है. क्रिकबज की मानें तो, बुमराह सीधे IPL 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे. इसका मतलब यह हुआ कि IPL में मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 2 अप्रैल को है और इस मैच में जसप्रीत बुमराह एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं. इस दौरान उनकी वर्कलोड की जिम्मेदारी नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) को सौंपी जाएगी. ऐसा इसलिए क्योकिं इसी साल भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा और BCCI हर हाल में यही चाहेगी कि वर्ल्ड कप से पहले उनका यह दिग्गज गेंदबाज पूरी तरह से ठीक हो जाए. 


कॉल-अप के लिए NCA ने नहीं दी मंजूरी
साथ ही क्रिकबज ने यह भी खुलासा किया है कि पिछले दस दिनों से बुमराह को लेकर जो खबर आ रही थी कि बुमराह BCCI के कुछ प्रैक्टिस सेशन्स में भाग ले रहे हैं. वे सभी खबरें अफवाह है. NCA की ओर से बुमराह को राष्ट्रीय कॉल-अप के लिए कभी मंजूरी नहीं दी गई है.


नहीं मिली टीम में जगह
बता दें कि मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसमें भारत 2-0 की बढ़त से आगे है. वहीं, इस सीरीज के दो मैच और बाकी है. साथ ही इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. ऐसे में बुमराह के फैंस उम्मीद जता रहे थे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बुमराह की टीम इंडिया में वापसी हो जाएगी लेकिन BCCI की ओर से जब प्लेइंग इलेवन की घोषणा की गई तो इसमें बुमराह को शामिल नहीं किया गया. 


ये भी पढ़ेंः IND vs AUS: इस दिग्गज ने सुधारी अक्षर पटेल की बल्लेबाजी, ऑलराउंडर ने खुद किया खुलासा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.