नई दिल्लीः IND vs WI: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड को उम्मीद है कि बल्लेबाजी के दौरान अपनी सकारात्मक मानसिकता को फिर से हासिल करने से उन्हें भारत के खिलाफ 12 जुलाई से डोमिनिका में शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बड़े स्कोर बनाने में मदद मिलेगी. इस सीरीज के साथ दोनों टीमों के लिए 2023-2025 आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शुरुआत के साथ, ब्लैकवुड भारत के खिलाफ खेलने के लिए उत्सुक हैं. 'मैं अब काफी आश्वस्त हूं, लेकिन पिछली बार जब मैं भारत के खिलाफ खेला था तो मैंने उतने रन नहीं बनाए थे जितने मैं चाहता था.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहा- मैं पूरी तरह तैयार
31 वर्षीय ब्लैकवुड ने जमैका ग्लीनर के हवाले से कहा, 'इस बार मैं एक अलग जगह पर हूं क्योंकि मैं बहुत काम कर रहा हूं और उम्मीद है कि मैं इस सीरीज में बड़े रन बना सकता हूं.' 


डोमिनिका का विंडसर पार्क 12-16 जुलाई तक भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा, इसके बाद 20-24 जुलाई तक त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया 100वां टेस्ट मैच भी होगा.


अपने घर में खेलेगा विंडीज
भारत के खिलाफ टेस्ट के लिए ब्लैकवुड की तैयारी में उन्हें घर पर कुछ स्थानीय प्रतियोगिताओं में खेलना भी शामिल है. हालांकि, वेस्टइंडीज इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज हार गया था, लेकिन 54 मैचों में 2839 रन बनाते हुए तीन शतक और 18 अर्द्धशतक लगाने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज ब्लैकवुड को भरोसा है कि मेजबान टीम भारत के खिलाफ लड़ाई लड़ सकती है. .


उन्होंने निष्कर्ष निकाला, 'पिछले दो वर्षों से हम कुछ अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और इस वर्ष, हम इसे एक पायदान ऊपर ले जाना चाहते हैं. भारत वर्ल्ड की टॉप टीमों में से एक है, लेकिन हमें अच्छी लड़ाई लड़नी होगी और हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो ऐसा कर सकते हैं.'


ये भी पढ़ेंः ODI World Cup का सेमीफाइनल इस मैदान पर होगा! जानें क्यों टीम इंडिया के लिए है खास


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.