दिल्ली कैपिटल्स को मिला नया हेड कोच, बीजू जॉर्ज को मिली ये जिम्मेदारी
बीजू जॉर्ज को दिल्ली कैपिटल्स के फील्डिंग कोच के रूप में नियुक्त किया गया है. बता दें कि बीजू जॉर्ज दिल्ली कैपिटल्स पुरुष टीम के साथ भी जुड़े हुए हैं. इसके साथ ही पहली महिला प्रीमियर लीग चार से 26 मार्च के बीच खेली जायेगी.
नई दिल्लीः इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन बेट्टी को दिल्ली कैपिटल्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. वहीं, पूर्व क्रिकेटर हेमलता काला और लीसा केटली को 48 वर्षीय जोनाथन की सहयोगी के रूप में चुना गया है.
दिल्ली कैपिटल्स का मुख्य कोच नियुक्त किए जाने पर जोनाथन बेट्टी ने कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स से बतौर मुख्य कोच जुड़कर काफी रोमांचित हूं. महिला क्रिकेट से जुड़ने का यह शानदार समय है और महिला प्रीमियर लीग दुनिया में महिलाओं के पेशेवर खेल का स्वरूप बदल सकती है.’
राष्ट्रीय चयन समिति की प्रमुख रही हैं हेमलता काला
बता दें कि हेमलता काला राष्ट्रीय चयन समिति की प्रमुख भी रही हैं और वे भारत के लिए सात टेस्ट और 78 वनडे खेल चुकी हैं. उनके कार्यकाल में ही भारत 2017 के आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा था. वहीं, लीसा केटली ऑस्ट्रेलिया के लिए नौ टेस्ट और 82 वनडे खेल चुके हैं. साथ ही केटली ने 2022 आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड की महिला टीम को कोचिंग दी थी. इसके अलावा उन्होंने पर्थ स्क्रोचर्स और सिडनी थंडर्स की मुख्य कोच के रूप में भी काम किया है.
नई भूमिका से काफी उत्साहित हैं हेमलता
इस मौके पर हेमलता काला ने कहा, 'मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ इस नई भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हूं. मैं टूर्नामेंट के उद्घाटन संस्करण से पहले अपनी टीम को एक साथ लाने के लिए उत्सुक हूं और मुझे विश्वास है कि यह महिला क्रिकेट के लिए गेमचेंजर साबित होगी.'
वहीं, लीसा केटली ने कहा, 'मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ शामिल होने और दुनिया भर के कई अलग-अलग खिलाड़ियों और कर्मचारियों के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं. WPL दुनिया भर के महिलाओं के खेल के लिए एक गेम चेंजर है और हमारे पास एक नए दर्शक वर्ग को क्रिकेट दिखाने का अवसर भी है.'
बीजू जॉर्ज को बनाया गया फील्डिंग कोच
दिल्ली कैपिटल्स के फील्डिंग कोच की बात करे तो बीजू जॉर्ज को टीम का फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया है. बता दें कि बीजू जॉर्ज दिल्ली कैपिटल्स पुरुष टीम के साथ भी जुड़े हुए हैं. इसके साथ ही पहली महिला प्रीमियर लीग चार से 26 मार्च के बीच खेली जायेगी.
ये भी पढ़ेंः Women's T20 World Cup 2023: आज होगा महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज, जानें भारत कब करेगा अपने अभियान की शुरुआत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.