नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज से रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह बाहर हैं. ये बात कई पूर्व क्रिकेटरों को रास नहीं आई. रोहित शर्मा को इस साल टी20 वर्ल्डकप में भारत का नेतृत्व करना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में कई पूर्व क्रिकेटर चाहते थे कि रोहित घरेलू सीरीज में हिस्सा लें और अपनी खो चुकी फॉर्म वापस हासिल करें. यही हाल कोहली और बुमराह का भी है. ये दोनों भी आईपीएल में फ्लॉप साबित हुए. 


कपिल देव ने इन खिलाड़ियों को लिया आड़े हाथ


भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने इन खिलाड़ियों पर सवाल खड़े किए हैं जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल का नाम शामिल हैं. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में इन तीनों के प्रदर्शन से कपिल देव नाखुश नजर आए. 


पूर्व वर्ल्डकप विजेता कपिल देव ने कहा कि तीनों ही बड़े खिलाड़ी हैं और दबाव में तेजी से रन बना सकते हैं, लेकिन जब भी टीम को उनसे रन की जरूरत होती है, तीनों आउट हो जाते हैं. 


निडर होकर खेल दिखाने की जरूरत


इस साल अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी (ICC) टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. पिछले साल टीम इंडिया वर्ल्डकप में बुरी तरह बाहर हुई थी. ऐसे में कपिल देव (Kapil Dev) का मानना है कि इन तीनों की खराब फॉर्म के कारण टीम इंडिया पर दबाव बढ़ सकता है.


कपिल देव ने कहा कि तीनों खिलाड़ियों का बहुत नाम है, ऐसे में उन पर काफी प्रेशर होता है, जो नहीं होना चाहिए. इन सब को भूल कर आपको निडर खेल खेलना चाहिए. 


जरूरत पड़ने पर नाकाम हो जाते हैं रोहित और कोहली


कपिल देव ने कहा कि ये ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 150-160 के स्ट्राइक रेट से रन बना सकते हैं. जब टीम को उनसे रन चाहिए होते हैं, तो ये खिलाड़ी आउट होकर चल देते हैं. जब रन तेजी से बनाने की जरूरत होती है, ये आउट हो जाते हैं और इससे दबाव बढ़ जाता है. या तो आप स्ट्राइकर की तरह खेलें या फिर एंकर की तरह. 


ये भी पढ़ें- नए कप्तान स्टोक्स पर जो रूट ने कही दिल छू लेने वाली बात, न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल किया शानदार मुकाम


उल्लेखनीय है कि विराट कोहली पिछले 2 सालों से रनों के लिए तरस रहे हैं. उनकी खराब फॉर्म ने उनसे कप्तानी भी छीन ली है. विराट कोहली करीब ढाई साल से एक भी इंटरनेशनल शतक नहीं लगा सके हैं. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.