ODI WC से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, यह मुश्किल `कप्तान` टूर्नामेंट से होगा बाहर
न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के कप्तान केन विलियमसन के इस साल के आखिर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में खेलने की संभावना नहीं है लेकिन यह चोटिल बल्लेबाज टीम के साथ मार्गदर्शक के रूप में इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारत आ सकता है.
नई दिल्लीः न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के कप्तान केन विलियमसन के इस साल के आखिर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में खेलने की संभावना नहीं है लेकिन यह चोटिल बल्लेबाज टीम के साथ मार्गदर्शक के रूप में इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारत आ सकता है. मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि वह इस अनुभवी बल्लेबाज और सीमित ओवरों के कप्तान का इस्तेमाल मार्गदर्शक जैसी भूमिका में करना चाहेंगे.
इंजरी से जूझ रहे हैं विलियमसन
विलियमसन अपने दाहिने घुटने में चोट की सफल सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं. विलियमसन को पिछले महीने इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के लिए अपने पदार्पण मैच में क्षेत्ररक्षण करते समय चोट लगी थी. सीमा रेखा पर छक्के को रोकने के प्रयास में विलियमसन काफी ऊंचा कूदे लेकिन नीचे जमीन पर पैर रखते हुए उनके घुटने में चोट लग गई. चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा.
स्टीड ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैच की एकदिवसीय श्रृंखला से पहले संवाददाताओं से कहा, ‘‘अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी. उसका ऑपरेशन हुआ है और हमें इतना पता है कि वह सफल रहा है. इसलिए वह अपने रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के बहुत शुरुआती चरण में है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस समय उसे पैर पर भार नहीं डालना है और उसने ब्रेस पहने हैं. उसके बस विभिन्न चरणों से गुजरना है.’’ इस चोट के कारण विलियमसन अक्टूबर में शुरू होने वाले 50 ओवर के विश्व से खिलाड़ी के तौर पर बाहर हो गए हैं क्योंकि इस चोट से उबरने का अपेक्षित समय नौ महीने है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़.