नई दिल्लीः 12 जनवरी को अहमदाबाद की एक शांत रात में, इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के दो दिवसीय टूर मैच के बीच में, ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू हो आगामी सीरीज के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया.पहले तो उसे और उसके पिता को भी इस पर विश्वास नहीं हुआ. "मैं हैरान था! मैं भारत ए टीम के साथ था, हम दो दिवसीय मैच में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेल रहे थे. यह खबर देर रात को आई और जब मुझे पता चला, तो मैंने तुरंत अपने पिता को फोन करके बताया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें क्या बोले जुरेल
"और उनका पहला सवाल था, "कौन सी भारतीय टीम? क्या आप पहले से ही उनमें से किसी एक के लिए नहीं खेल रहे हैं?' मैंने कहा, 'वही जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हैं. ' उन्हें इस पर विश्वास नहीं हो रहा था. मुझे भी इस पर विश्वास नहीं हो रहा था!”राजस्थान रॉयल्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जुरेल को वापस बुलाया गया. उन्हें अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल्स से भी संदेश मिले. "हां, मैंने जुबिन भरूचा (उच्च प्रदर्शन निदेशक) सर से बात की, कुमार संगकारा (क्रिकेट निदेशक) सर, सिद्धार्थ लाहिड़ी (सहायक कोच और कोचिंग प्रमुख, आरआर अकादमी) सर, जाइल्स लिंडसे (एनालिटिक्स निदेशक और निदेशक टेक्नोलॉजी) , दिशांत याग्निक (फील्डिंग कोच) सर से संदेश मिला.


इन्हें दिय श्रेय
"वे सभी मेरे लिए बहुत खुश थे. जुबिन सर ने हमेशा मेरा समर्थन किया है और मुझे याद है कि उन्होंने कुछ समय पहले मुझसे कहा था कि मेरा समय जल्द ही आने वाला है. मुझे जोस (बटलर) भाई से भी एक संदेश मिला, उन्होंने कहा, 'आपको देखकर अच्छा लगा' भारतीय टीम को अभी लंबा सफर तय करना है."
टेस्ट कॉल-अप की खबर आने के बाद, एसए20 के इतर संगकारा ने जुरेल की कार्य नीति और आचरण की सराहना की. "मैंने इसे पढ़ा और ईमानदारी से कहूं तो मैं उनका और राजस्थान रॉयल्स का आभारी हूं. सारा श्रेय कोचों को जाता है. सहयोगी स्टाफ, मेरी टीम के साथी और पूरी फ्रेंचाइजी. यह उन्हीं की वजह से है कि मैं अपनी क्रिकेट यात्रा में यहां तक ​​आ सका हूं.''


"उन्होंने मुझे एकदम से चुन लिया था, मैं सीनियर भारतीय टीम में शामिल होने के बिल्कुल भी करीब नहीं था. जिस तरह का समर्थन मुझे उनसे मिला है, उससे मुझे आवश्यक आत्मविश्वास हासिल करने में मदद मिली है. यहां तक ​​कि जिस सीज़न में मैं खेला था, संजू (सैमसन) भाई ने मुझसे कहा कि मैं किसी भी बात की चिंता किए बिना खुलकर अपनी बात रखूं.''
घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले जुरेल ने बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय प्रथम श्रेणी मैच में भारत ए के लिए अर्धशतक बनाया था और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अभ्यास मैच में 50 रन बनाए थे. उन्होंने 15 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 790 रन बनाए हैं और उनका औसत 46.37 है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.