नई दिल्लीः All England Badminton Final 2022: भारतीय स्टार लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में रविवार को यहां विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और तोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता विक्टर एक्सेलसेन से सीधे गेम में हारने के कारण उप विजेता रहे. प्रकाश पादुकोण (1980) और पुलेला गोपीचंद (2001) के बाद ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले तीसरा भारतीय बनने का लक्ष्य का सपना टूट गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुरू से लक्ष्य पर बनाया दबाव
लक्ष्य को खिताबी मुकाबले में डेनमार्क के एक्सेलसेन से 10-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा. यह मैच 53 मिनट तक चला. एक्सेलसेन ने दिखाया कि वह बड़े मैचों का धुरंधर खिलाड़ी हैं. उन्होंने पहले गेम में शुरू में ही 5-0 की बढ़त बनाकर लक्ष्य को दबाव में ला दिया. 


खेल में पूरी तरह रहा एक्सेलसेन का दबदबा
इसके बाद दोनों खिलाड़ियों में 61 शॉट की रैली देखने को मिली, जिसमें डेनमार्क के खिलाड़ी ने बाजी मारकर स्कोर 9-2 किया. इसके बाद ब्रेक तक वह 11-2 से आगे हो गए थे. लक्ष्य ने एक दो अवसरों पर अच्छे शॉट लगाए, लेकिन पहले गेम में पूरी तरह एक्सेलसेन का दबदबा रहा. इसे उन्होंने 22 मिनट में आसानी से अपने नाम किया. 


एक्सेलसेन ने दूसरे गेम में भी 4-2 की बढ़त बना रखी थी लेकिन लक्ष्य ने जल्द ही स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया. एक्सेलसेन ने लगातार चार अंक बनाकर 8-4 से बढ़त बनायी और ब्रेक तक वह 11-5 से आगे थे. लक्ष्य ने ब्रेक के बाद लगातार तीन अंक बनाए, लेकिन एक्सेलसेन ने उन्हें वापसी का मौका नहीं दिया और जल्द ही स्कोर 17-10 कर दिया. 


जापान की अकीनी यामागुची ने जीता महिला एकल का खिताब
इसके बाद दोनों के बीच 70 शॉट की रैली देखने को मिली जिसमें लक्ष्य ने अंक बनाया. एक्सेलसेन ने करारे स्मैश से सात मैच प्वाइंट हासिल किए, जिनमें से लक्ष्य केवल दो का ही बचाव कर पाये. इससे पहले जापान की अकीनी यामागुची ने कोरिया की अन सियोंग को 21-15, 21-15 से हराकर महिला एकल का खिताब जीता.


अपने से बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ियों को दी मात
इससे पहले 20 साल के लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मलेशिया के ली जी जिया को 21-13, 12-21, 21-19 से हराया था. 11वीं रैंकिंग वाले लक्ष्य के लिए 7वीं रैंक पर मौजूद ली जी जिया को हराना शानदार था. इसी चैंपियनशिप में लक्ष्य ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाले एंडर्स एंटोनसेन और एंथनी गिंटिंग को भी हराया था.


फाइनल में पहुंचने वाले पांचवें भारतीय
लक्ष्य ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बने. उनसे पहले प्रकाश पादुकोण, पुलेला गोपीचंद, साइना नेहवाल और प्रकाश नाथ खिताबी मुकाबला खेल चुके हैं. इनमें से प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद ने खिताब अपने नाम किया था.


यह भी पढ़िएः धोनी, विराट, रोहित नहीं, ये हैं श्रेयस अय्यर के पसंदीदा कप्तान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.