नई दिल्ली: साल 2022 के अंत के तीन महीनों में काफी धमाल और रोमांच देखने को मिलेगा. अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में विश्व की कई महाशक्तियों का आमना-सामना खेल के मैदान पर होने वाला है. जिनके बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खेल प्रेमियों के जीवन के सबसे मजेदार पल
अक्टूबर से लेकर आगे के आने वाले दो महीने नवम्बर और दिसम्बर खेल प्रेमियों के जीवन के सबसे मजेदार पल साबित होने वाले हैं. इन तीन महीनों में खेल जगत में 13 क्रिकेट और 10 फुटबॉल के मुकाबले खेले जाने हैं. इस दौरान खेल के मैदान में न केवल वर्ल्डकप के ही मुकाबले देखने को मिलेंगे बल्कि कई दिग्गज टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज भी होने वाली हैं.


टी20 वर्ल्डकप के बाद टीम इंडिया जाएगी न्यूजीलैंड


खेलों के इस महाकुंभ की बात करें तो इसकी शुरुआत 11 अक्टूबर से फुटबॉल के अंडर-17 महिला वर्ल्डकप से होगी. इसके बाद 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्डकप और 20 नवंबर से कतर में फीफा वर्ल्डकप खेला जाएगा. इसका मतलब है कि खेलप्रेमियों को आगामी 3 महीने भरपूर रोमांच मिलेगा. टी20 वर्ल्डकप के तुरंत बाद भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा है, जिसमें दोनों टीमों के बीच टी20 के 3 मुकाबले और वनडे के 3 मुकाबले खेले जाएंगे. साथ ही टेनिस की दुनिया में टॉप-8 महिला और पुरुष खिलाड़ियों के ईयर एंडर टूर्नामेंट खेले जाएंगे.


चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच होगा महामुकाबला


खेल के इस महाकुंभ में सदियों से धुर विरोधी भारत-पाक ही आमने-सामने नहीं होंगे बल्कि ऐसे कई देश जो एक-दूसरे के हमेशा से विपक्षी रहे हैं, उनके बीच भी शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे. एक तरफ टी20 वर्ल्डकप में भारत-पाक का मुकाबला होगा तो वहीं दूसरी तरफ फीफा वर्ल्डकप में ब्राजील बनाम अर्जेंटीना, स्पेन बनाम जर्मनी और अमेरिका बनाम ईरान के बीच शानदार भिड़ंत भी देखने को देखने को मिलेगी. 


ये भी पढ़ें- T20 World Cup से पहले बाबर ने पकड़ी रफ्तार, पाकिस्तान ने किया जोरदार प्रदर्शन



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.