IND vs ENG Semi-Final highlights: नहीं खत्म हुआ भारत का नॉकआउट से बाहर होने का सिलसिला, इंग्लैंड ने 10 विकेट से रौंद फाइनल में बनाई जगह

IND vs ENG T20 World Cup Semi-Final Highlights: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे 8वें टी20 विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा, जिसमें इंग्लैंड की टीम ने भारत को एकतरफा मात देकर 4 ओवर पहले ही 10 विकेट से जीत हासिल कर ली.

IND vs ENG T20 World Cup Semi-Final Highlights: इंग्लैंड की टीम ने एडिलेड के मैदान पर इतिहास रच दिया और टॉस जीतकर मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है. इंग्लैंड की टीम ने एलेक्स हेल्स और जोस बटलर की पारियों के दम पर भारत को 10 विकेट से रौंदकर फाइनल में जगह बना ली है. भारत इस मैच को 24 गेंद पहले ही खत्म कर दिया. अब उसका सामना फाइनल में पाकिस्तान से होगा.


भारतीय गेंदबाजों ने विश्वकप से पहले चली आ रही अपनी नाकामी को नॉकआउट मैच में दिखाया और इंग्लैंड के खिलाफ एक भी विकेट हासिल कर पाने में नाकाम रहे. स्पिनर्स ने पूरे विश्वकप में निराश किया था और सेमीफाइनल मैच में वो एक बार फिर से महंगे और विकेटलेस साबित हुए.


IND vs ENG T20 World Cup 2nd Semi-Final Live Cricket  Commentary Updates: 

नवीनतम अद्यतन

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: इंग्लैंड की टीम ने एडिलेड के मैदान पर इतिहास रच दिया और टॉस जीतकर मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है. इंग्लैंड की टीम ने एलेक्स हेल्स और जोस बटलर की पारियों के दम पर भारत को 10 विकेट से रौंदकर फाइनल में जगह बना ली है. भारत इस मैच को 24 गेंद पहले ही खत्म कर दिया.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: मोहम्मद शमी पारी का 14वां ओवर लेकर आये जिनके खिलाफ बटलर ने पहले चौका और फिर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका लगाया. 14 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 154/0 हो गया है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: हार्दिक पांड्या पारी का 13वां ओवर लेकर आये हैं जिनकी चौथी गेंद पर बटलर ने चौका लगाया और पांचवी गेंद पर छक्का  लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. बटलर ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. 13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 140/0 हो गया है. अब जीत के लिये सिर्फ 29 रन की दरकार रह गई है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: अश्विन गेंद लेकर आये हैं, जिनके खिलाफ बटलर ने पारी का 7वां छक्का लगाया और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर 15 रन बटोरे. 12 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 123/0 हो गया है. 

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: 11वां ओवर हार्दिक लेकर आये हैं जिनकी पहली ही गेंद पर हेल्स ने छक्का लगाया. जिसके साथ इंग्लैंड की टीम के 100 रन भी पूरे हो गये. इस ओवर से 10 रन आये. अब इंग्लैंड को जीत के लिये 61 रन की दरकार रह गई है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: अर्शदीप सिंह 10वां ओवर लेकर आये है जिनकी पहली ही गेंद पर हेल्स ने चौका लगाया. 10 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम का स्कोर 98/0 है. बचे हुए 10 ओवर्स में इंग्लैंड को जीत के लिये 70 रन की दरकार है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: पावरप्ले के बाद अश्विन पहला ओवर लेकर आये हैं, जिन्होंने थोड़ी सी वापसी कराई लेकिन हेल्स ने पांचवी गेंद पर छक्का लगाकर हिसाब बराबर कर दिया. इस ओवर से फिर 11 रन आये. 7 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 75/0 हो गया है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: अक्षर पटेल पावरप्ले का आखिरी ओवर लेकर आये हैं जिनकी दूसरी गेंद पर हेल्स ने छक्का लगा दिया. बटलर ने ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाया. पावरप्ले के बाद इंग्लैंड की टीम ने 63 रन बना लिये हैं और भारत को अब भी अपने पहले विकेट की तलाश है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: विकेट की तलाश में अब मोहम्मद शमी को 5वां ओवर थमाया गया है, जिन्होंने पहली गेंद पर कोई रन नहीं दिया. दूसरी गेंद पर शमी की गेंद पर हेल्स ने छक्का लगा दिया. अगली गेंद फिर से खाली रही लेकिन इंग्लैंड की टीम यहां पर दबाव बनाती नजर आ रही है. चौथी गेंद फिर खाली रही, पांचवी गेंद पर बल्ले का किनारा लेकर एक और चौका आ गया. जिसके चलते इंग्लैंड की टीम के 50 रन पूरे हो गये है. 5 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम का स्कोर 52/0 हो गया है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: अक्षर पटेल गेंदबाजी करने आये हैं जिनकी पहली ही गेंद पर बटलर ने बैकफुट पर जाकर चौका लगाया. अगली गेंद पर एक बार फिर वैसा ही शॉट लगाया लेकिन गेंद हार्दिक से दूर रह गई. इस ओवर से 8 रन आये और 4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 41/0 हो गया है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: भारत को अभी भी विकेट की तलाश है और इसी लिये भुवनेश्वर कुमार को तीसरा ओवर थमाया है. हेल्स ने दूसरी गेंद पर एक रन लिया. बटलर ने तीसरी गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक रोटेट किया. चौथी गेंद नकल डाली जिस पर चिप शॉट खेलकर हेल्स ने 2 रन लिये. पांचवी गेंद पर हेल्स ने एक्सट्रा कवर के ऊपर से छक्का लगाया. 3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 33/0 हो गया है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: अर्शदीप सिंह पारी का दूसरा ओवर लेकर आये हैं, जिनकी पहली गेंद पर हेल्स ने एक रन लिया. वहीं दूसरी गेंद पर बटलर ने एक बार फिर से थर्डमैन की दिशा में शॉट खेला और चौथा चौका लगा दिया. अर्शदीप ने अगली गेंद पर वाइड फेंकी तो वहीं तीसरी गेंद पर यॉर्कर डाला. चौथी गेंद फिर से यॉर्कर डाली और जबरदस्त फील्डिंग यहां पर, पांचवी गेंद पर बटलर ने एक रन लिया. आखिरी गेंद पर अर्शदीप ने फिर से एक रन दिया, जिसके चलते इंग्लैंड का स्कोर 2 ओवर के बाद 21/0 हो गया है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: भुवनेश्वर कुमार पारी का पहला ओवर लेकर आये हैं जिनकी पहली गेंद स्विंग करती नजर आई लेकिन गेंद वाइड रही, वहीं पर जब दोबरा उन्होंने ये गेंद फेंकी तो बटलर ने ऑफ की साइड में चौका लगा दिया. दूसरी गेंद पर भुवी ने वापसी करते हुए गेंद को अंदर की तरफ घुमाया. तीसरी गेंद पर बटलर ने फिर से चहलकदमी की और जैसा कि पहला चौका लगाया था बिल्कुल उसी अंदाज में दूसरी बाउंड्री लगाई. चौथी गेंद फिर खाली रही, पांचवी गेंद पर भी कोई रन नहीं आया लेकिन आखिरी गेंद पर पारी का तीसरा चौका आया. पहले ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 13/0 हो गया है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: एलेक्स हेल्स और जोस बटलर पारी का आगाज करने आयेंगे जहां पर भुवनेश्वर कुमार छठी बार इंग्लिश कप्तान को अपना शिकार बनाने की कोशिश करते नजर आयेंगे.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 190.91 की स्ट्राइक रेट से 63 रनों की पारी खेली तो वहीं पर कोहली ने भी 50 रन का योगदान दिया. भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिये अब 168 रनों को इंग्लैंड के खिलाफ बचाना है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: पारी का आखिरी ओवर क्रिस जॉर्डन लेकर आये हैं जिनकी पहली ही गेंद पर ऋषभ पंत ने एक रन लेकर पांड्या को स्ट्राइक दे दी. दूसरी गेंद पर एक्सट्रा कवर के ऊपर से पांड्या ने शॉट तो लगाया लेकिन एक ही रन आया. तीसरी गेंद पर पांड्या को स्ट्राइक देने के चक्कर में पंत रन आउट होकर लौट गये. चौथी गेंद पर जॉर्डन ने एक और यॉर्कर डाली जिसे पांड्या ने आज की पारी का 5वां छक्का लगाया. वहीं पांचवी गेंद पर मिड विकेट की दिशा में चौका लगाया. आखिरी गेंद पर हार्दिक ने चौका तो मारा लेकिन पैर विकेट पर लगने की वजह से हिट विकेट हो गये. 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 168/6 रह गया. यहां पर इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचने के लिये 169 रन की दरकार है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: हार्दिक पांड्या ने महज 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम के लिये वो जरूरी पारी खेलकर दी जो कि सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ मैचों से करते नजर आ रहे थे. 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 156/4 हो गया है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: सैम कर्रन 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आये हैं जिनकी पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या ने एक रन लिया, तो वहीं पर पंत अब उनका सामना किया. पंत ने पहली ही गेंद पर ऑफ साइड की दिशा में थर्डमैन और प्वाइंट के ऊपर से चौका लगाया. पंत ने अगली गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक हार्दिक को थमा दी. हार्दिक ने अगली गेंद पर फील्ड को भेदते हुए प्वाइंट की दिशा पर एक और चौका लगाया. पांड्या ने पांचवी गेंद पर छक्का लगाकर स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया. आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स की मिस फील्ड से 4 रन मिला और हार्दिक पांड्या का अर्धशतक भी पूरा हो गया.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: तीसरी गेंद पर जॉर्डन ने बाउंसर मारकर वापसी करने की कोशिश की और गेंद खाली कराई. चौथी गेंद पर सटीक यॉर्कर डाली गई जिस पर एक रन लेकर कोहली को स्ट्राइक थमा दी गई. कोहली ने पांचवी गेंद पर 2 रन लेकर इस विश्वकप में अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया है. वहीं आखिरी गेंद पर आदिल राशिद ने विराट कोहली का कैच पकड़ कर भारत को चौथा झटका दिया. 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 136/4 हो गया है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: 18वें ओवर के लिये क्रिस जॉर्डन गेंदबाजी करने आये जिनकी पहली ही गेंद पर पांड्या ने एक बार फिर से छक्का लगाया. वहीं अगली गेंद पर पांड्या ने डीप मिड विकेट की दिशा के ऊपर से लगातार दूसरा छक्का लगा दिया.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: 17वें ओवर के लिये सैम कर्रन फेंकने आये जिनकी पहली ही गेंद पर बैकफुट पे जाकर एक्सट्रा कवर के ऊपर से छक्का लगा दिया तो वहीं दूसरी गेंद पर 2 रन बटोर लिये. इस ओवर से सिर्फ 11 रन आये जिसके चलते भारत का स्कोर 17 ओवर के बाद 121/3 हो गया है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: 17वें ओवर के लिये सैम कर्रन फेंकने आये जिनकी पहली ही गेंद पर बैकफुट पे जाकर एक्सट्रा कवर के ऊपर से छक्का लगा दिया तो वहीं दूसरी गेंद पर 2 रन बटोर लिये.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: क्रिस जॉर्डन गेंदबाजी करने आये हैं जिन्होंने वाइड के साथ ओवर की शुरुआत की है. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने एक रन लेकर कोहली को स्ट्राइक थमा दी. तीसरी गेंद पर क्रिस जॉर्डन ने बेहतरीन यॉर्कर फेंकी और अंपायर कॉल के चलते विराट कोहली आउट होने से बाल-बाल बच गये. कोहली ने अगली ही गेंद पर अपना पसंदीदा कवर ड्राइव लगा दिया और 4 रन बटोरे. आखिरी गेंद पर एक रन के चलते ओवर से 10 रन आये, 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 110/3 हो गया है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: इस चौके के साथ ही विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लिये हैं और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बन गये हैं.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: लिविंगस्टोन आये हैं जिनकी पहली गेंद फुलटॉस रही लेकिन कोहली फायदा नहीं उठा सके और सिर्फ एक रन बटोर पाये. अगली गेंद पर हार्दिक पांड्या ने सामने की दिशा में चौका लगा दिया. बटलर ने गेंदबाज के पीछे एक फील्डर को थोड़ा सीधा लाकर खड़ा कर दिया. आखिरी गेंद पर विराट कोहली ने चौका जड़कर 100 रन के आंकड़े को भी छू लिया है. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 100/3 हो गया है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: क्रिस वोक्स 14वां ओवर लेकर आये हैं, जिनकी पहली गेंद पर कोहली ने एक रन लिया. तीसरी गेंद पर कोहली ने थर्ड मैन की दिशा में चौका लगाया. इस ओवर से भारतीय टीम ने 10 रन बटोरे जिसके चलते स्कोर 90/3 हो गया है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: लियाम लिविंगस्टोन गेंदबाजी करने आये हैं, जिन्होंने पिछले ओवर में मिले विकेट के चलते बने दबाव का फायदा उठाया और सिर्फ 3 रन दिये. 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 80/3 हुआ है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: यहां पर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने आये हैं लेकिन पंत का न उतरना चौंकाने वाला फैसला नजर आ रहा है. 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 77/3 हो गया है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: आदिल राशिद पारी का आखिरी ओवर लेकर आये जिनकी पहली गेंद पर कोहली ने एक्स्ट्रा कवर में एक रन लिया, तो वहीं दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने भी उसी दिशा में बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन फिल सॉल्ट ने कैच पकड़कर भारतीय टीम को तीसरा झटका दिया.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: बेन स्टोक्स पारी के 11वें ओवर में अपना दूसरा ओवर लेकर आये हैं, जिनकी पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया. इंग्लिश बॉलर्स आज सिर्फ धीमी गति से गेंदबाजी कर रहे हैं, जिसकी वजह से भारतीय बल्लेबाज बाउंड्री नहीं लगा पा रहे हैं. पांचवी गेंद पर सूर्यकुमार ने स्टोक्स की धीमी छोटी गेंद को सिर के ऊपर से छक्का लगा दिया. तो वहीं पर आखिरी गेंद पर ऑफ साइड में कवर ड्राइव लगाकर चौका बटोरा. 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 74/2 हो गया है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: आदिल राशिद ने इस बीच एक और बेहतरीन ओवर फेंका और सिर्फ 5 रन देकर भारत के रन बनाने की रफ्तार पर लगाम लगा रखी है. 10 ओवर का खेल समाप्त हो गया है और फिलहाल भारतीय टीम का स्कोर 62/2 हो गया है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में दूसरा झटका लगा है जिन्होंने 28 गेंदों में 27 रन की पारी खेली और अच्छी शुरुआत को बेहतर नहीं कर सके. 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 57/2 हो गया है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: राशिद ने एक किफायती ओवर फेंका है जिसके चलते अब क्रिस जॉर्डन को गेंदबाजी के लिये बुलाया गया है. रोहित शर्मा ने दूसरी ही गेंद पर चौका लगा दिया, हालांकि चौथी गेंद पर रोहित शर्मा कॉट एंड बोल्ड होने से बचे. अभी जीवनदान मिले कुछ देर भी नहीं हुई थी कि क्रिस जॉर्डन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में रोहित अपना कैच थमा बैठे.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: आदिल राशिद फिर से गेंदबाजी करने आये हैं जो इस ओवर में पहले से ज्यादा धीमी गेंद फेंक रहे हैं. इसके चलते पहली 4 गेंदों में भारतीय टीम सिर्फ 3 रन ही बटोर सकी. पांचवी गेंद पर रोहित शर्मा ने एक रन लिया जिसके साथ भारत के 50 रन पूरे हो गये. 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 51/1 हो गया है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: 7वें ओवर के लिये लियाम लिविंगस्टोन गेंदबाजी करने आये जिनकी दूसरी गेंद पर रोहित ने एक रन लेकर कोहली को स्ट्राइक थमा दी. तीसरी गेंद पर कोहली ने बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव मारकर चौका बटोरा, तो वहीं पर अगली गेंद पर 2 रन बटोर लिये. आखिरी गेंद पर रोहित ने कोई रन लिया और ओवर से सिर्फ 8 रन आये. 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 46/1 हो गया है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: पावरप्ले की बात करें तो यह दोनों टीमों के लिये मिला-जुला रहा, जहां इंग्लैंड की टीम ने 7 से कम की इकॉनमी से कम रन देकर एक विकेट हासिल किया तो वहीं पर भारत ने भी सिर्फ एक विकेट खोकर 38 रन बटोरे, जिसे संभली हुई शुरुआत कहा जा सकता है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: रोहित ने अगली दो गेंदों पर शॉट तो लगाये लेकिन रन नहीं ले पाये, चौथी गेंद पर एक रन लेकर कोहली को स्ट्राइक थमाई. पांचवी गेंद पर कोहली ने भी एक ही रन लिया. आखिरी गेंद पर रोहित ने एक रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी. 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 38/1 रहा है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: पावरप्ले का आखिरी ओवर करने के लिये आदिल राशिद गेंदबाजी करने आये जिनकी पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने स्वीप शॉट लगाकर 4 रन बटोरे. 

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: पांचवे ओवर में सैम फिर से गेंदबाजी करने आये जिनकी पहली गेंद पर एक रन लेकर कोहली ने एक रन लेकर रोहित को कमान दी. जिसके बाद रोहित शर्मा ने लगातार दो गेंदों में 2 चौके लगाकर अपनी फॉर्म वापस आने का ऐलान कर दिया. चौथी गेंद पर स्क्वॉयर ऑफ द विकेट पर रोहित ने लगभग कैच थमा दिया था लेकिन ब्रुक ने कैच थमाकर रोहित को जीवनदान दे दिया. और उन्होंने एक रन ले लिया. पांचवी गेंद पर कोहली को एलबीडब्लयू करने की अपील लेकिन कोई फर्क नहीं. इस ओवर से 10 रन आये, जिसके चलते 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 31/1 हो गया है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: रोहित ने वोक्स की तीसरी गेंद में एक रन लेकर फिर से कोहली को स्ट्राइक दी, कोहली ने चौथी गेंद को फिर से सम्मान दिया और पांचवी गेंद वोक्स ने वाइड डाल दी. कोहली ने दोबारा फेंकी हुई पांचवी गेंद पर एक रन लेकर रोहित को स्ट्राइक दी, जिन्होंने आखिरी गेंद खेली. 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 21/1 हो गया है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: चौथे ओवर के लिये क्रिस वोक्स गेंदबाजी करने आये हैं जिनकी पहली ही गेंद पर विराट कोहली ने इनसाइड आउट खेलकर छक्का लगाया तो वहीं अगली गेंद पर एक रन लेकर रोहित को स्ट्राइक दे दी. यह भारत की पारी का पहला छक्का है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: सैम कर्रन तीसरे ओवर में गेंदबाजी के लिये आये हैं जिनकी पहली दो गेंदों पर अतिरिक्त उछाल देखने को मिला, विराट कोहली दूसरी ही गेंद पर कैच हो सकते थे लेकिन गेंद मोइन अली के पास तक पहुंची नहीं. तीसरी गेंद पर एक रन लेकर कोहली ने स्ट्राइक रोहित को थमा दी. जो कि अगली 3 गेंद में कोई रन नहीं जोड़ सके. इस ओवर से सिर्फ एक रन आया. 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 11/1 हो गया है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: क्रिस वोक्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दूसरे ओवर में अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई और सिर्फ 4 ही रन दिये. विराट कोहली ने एक रन के साथ अपना खाता खोल लिया है और 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 10/1 हो गया है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: क्रिस वोक्स का सामना रोहित शर्मा कर रहे हैं, जिन्होंने दूसरी ही गेंद पर लेग साइड फ्लिक कर 2 रन बटोरे. वहीं तीसरी गेंद पर एक रन लेकर राहुल को स्ट्राइक दी. इस बीच भारत को पहला झटका लगा और एक बार फिर से केएल राहुल जरूरी मैच में अपना बल्ला फेंक कर आउट हो गये. केएल राहुल ने बाहर जाती गेंद पर जबरदस्ती बल्ला लगाया और बटलर को कैच थमाकर वापस लौट गये.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: दूसरे ओवर के लिये क्रिस वोक्स को कमान सौंपी गई है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: बेन स्टोक्स की पहली ही गेंद पर केएल राहुल ने चौका लगाकर अपना और पारी का खाता खोला. दूसरी गेंद पर एक रन लेकर रोहित को स्ट्राइक सौंपी. इस अहम मैच में कप्तान रोहित के फॉर्म की वापसी पर सभी की निगाहें जिन्होंने चौथी गेंद पर एक रन लेकर अपना खाता खोला. पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 6/0 हो गया है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: भारतीय टीम के लिये रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी का आगाज करने आये हैं, तो वहीं पर बल्लेबाजी के मुफीद नजर आ रही इस पिच पर जोस बटलर ने बेन ,स्टोक्स को गेंद थमाई है. केएल राहुल स्ट्राइक ले रहे हैं तो वहीं पर रोहित शर्मा नॉन स्ट्राइक पर खड़े हैं. पहली ही गेंद पर थर्ड मैन की दिशा पर चौका लगाया.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: इंग्लैंड के लिये रनों का पीछा करते हुए मैच खेलना आसान नहीं रहा है और उसने खेले गये 13 मैचों में से सिर्फ 4 मैचों में ही जीत हासिल की है, जिसकी वजह से उसका जीत प्रतिशत 30.77 रहा है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: भारतीय टीम ने इस साल टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए 24 में से 17 मैचों में जीत हासिल की है जिसके चलते उसका जीत प्रतिशत 70.83 का रहा है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: मैच से पहले कुछ आंकड़े जिन्हें जानना जरूरी है- एडिलेड के मैदान पर 11 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले गये हैं जिसमें टॉस जीतने वाले कप्तान को हमेशा हार का सामना करना पड़ा है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: रोहित शर्मा ने अभ्यास के दौरान अपने दायें हाथ पर लगी चोट पर भी बात की और बताया कि यह (चोट) डराने वाला था लेकिन अब मैं ठीक हूं. हमारे पास जिस तरह की प्रतिभा है, उसे देखते हुए प्लेइंग 11 को चुनना आसान नहीं था लेकिन हम जिम्बाब्वे के खिलाफ जिस टीम के साथ उतरे थे उसी टीम के साथ आज खेलने जाएंगे.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: वहीं टॉस हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम वैसे भी पहले बल्लेबाजी ही करना चाह रहे थे. ये अच्छा है कि टॉस हारकर भी हमें वही करने का मौका मिला है. हमने अब तक अच्छा क्रिकेट खेला है और आज भी हमारे पास उसी तरह खेलने का एक और मौका है. हमें अपनी नब्ज को होल्ड करना और खेल को अंत तक ले जाने पर ध्यान देना होगा. हमने पिछले कुछ सालों में इन लोगों के साथ अच्छा क्रिकेट खेला है और हम जानते हैं कि किस टीम के पास क्या ताकत है और क्या कमजोरियां. हमें इसका फायदा उठाना है. शांत रहना महत्वपूर्ण है और वह करें जो हम करना चाहते हैं.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने वाले हैं. यहां बहुत अच्छा माहौल बनने वाला है. चीजें काफी अलग हैं, हमें इसमें ढलना होगा. यह एक अच्छा विकेट नजर आ रहा है तो हमें उम्मीद है कि यहां पर एक अच्छा मैच होने वाला है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: इंग्लैंड टीम की प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: वहीं भारतीय टीम ने पिछले मैच के विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है और विकेटकीपिंग में ऋषभ पंत और स्पिनर्स में अक्षर पटेल-अश्विन की जोड़ी पर ही भरोसा जताया है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: इंग्लैंड की टीम के लिये आज के मैच में दो झटके लगे हैं और उनकी टीम में मार्क वुड और डेविड मलान को चोट के चलते टीम से बाहर होना पड़ा है. वहीं उनकी जगह टीम में फिल सॉल्ट और क्रिस जॉर्डन को टीम में जगह दी गई है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे इस मैच में कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. ऐसे में भारतीय फैन्स इस आंकड़े से खुश हो सकते हैं कि इस मैदान पर टॉस हारने वाली टीम ने हमेशा मैच जीता है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: अब से कुछ देर में टॉस होने वाला है, इस बीच आपको बता दें कि एडिलेड के मैदान पर खेले गये अब तक के टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में जिस टीम ने टॉस में जीत हासिल की है उसे हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में शायद पहली बार होगा जब दोनों कप्तान टॉस में हारना पसंद करेंगे.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड और डेविड मलान चोट की समस्या से जूझ रहे हैं, हालांकि उनके खेलने न खेलने को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: एडिलेड के मैदान पर विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता है और इस पर उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. इस विश्वकप में भी जब भारत ने यहां पर मैच खेला था तो वहां पर भी कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: बेन स्टोक्स और कर्रन ने टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी की है और वे चाहेंगे कि भारत पहले बल्लेबाजी करे. एडीलेड पर 170 का स्कोर अच्छा माना जायेगा और रोहित को कार्तिक या पंत के साथ भारत को अच्छी शुरूआत देनी होगी.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: टूर्नामेंट के सबसे तेज गेंदबाज मार्क वुड अगर चोट की वजह से नहीं खेल पाते हैं तो भारत के लिये यह अच्छा होगा क्योंकि क्रिस जॉर्डन या टिमिल मिल्स के पास वह रफ्तार नहीं है.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: भारतीय टीम के लिये अक्षर पटेल ने 9-10 की औसत से तीन ही विकेट लिये हैं लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन ने उनकी जगह युजवेंद्र चहल को नहीं उतारा है. स्पिनरों की मददगार इस पिच पर चहल काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: भारतीय टीम ने सुपर 12 चरण में चार मैच जीते लेकिन दिनेश कार्तिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके और ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर गफलत में रहे कि आक्रामक खेलें या रक्षात्मक. छोटी बाउंड्री और रशीद की मौजूदगी से पंत बेहतर विकल्प माने जा रहे हैं लेकिन देखना यह होगा कि राहुल द्रविड़ का कार्तिक मोह भंग होता है या नहीं. 

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: दुनिया की टॉप 2 टीमों की टक्कर में दर्शकों को रोमांच की पूरी सौगात मिलेगी. दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमी रविवार को एमसीजी पर भारत और पाकिस्तान का फाइनल देखना चाहते हैं लेकिन इस मैदान पर भारत और पाकिस्तान दोनों 1987 में वनडे विश्व कप का सेमीफाइनल हार चुके हैं. 

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: अपने आलोचकों को जवाब देने का उनके पास सेमीफाइनल से सुनहरा मौका नहीं हो सकता. विराट कोहली का सामना एक बार फिर चिर प्रतिद्वंद्वी आदिल रशीद से होगा जबकि सूर्यकुमार यादव की परीक्षा सैम कर्रन के कटर्स के सामने होगी. स्टोक्स ही हरफनमौला क्षमता का सामना हार्दिक पांड्या करेंगे. 

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: रोहित शर्मा ने ये सारे मैच खेले हैं लेकिन वह कप्तान नहीं थे तो कप्तानी के सबसे अहम दौर पर अतीत का कोई बोझ उनके सीने पर नहीं है. अभ्यास के दौरान बाजू में चोट लगा बैठे रोहित शारीरिक पीड़ा को भुलाकर एक उम्दा पारी खेलने की फिराक में होंगे. अब तक वह पांच मैचों में 89 रन ही बना सके हैं.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: आईसीसी टूर्नामेंटों में पिछले कुछ साल का इतिहास भी भारत के पक्ष में नहीं है . भारतीय टीम 2013 के बाद से आखिरी दो चरण की बाधा पार नहीं कर सकी है . वह 2014 टी20 विश्व कप के फाइनल में और 2016 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार गई.

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: इंग्लैंड के स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स पहले ही स्वीकार कर चुके हैं कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके हैं . भारतीय टीम को यह सुनिश्चित करना होगा कि जोस बटलर और स्टोक्स सेमीफाइनल मैच में फॉर्म में नहीं लौटे. 

  • IND vs ENG Semi-Final Live updates: खिताब से दो कदम दूर भारतीय टीम जब एडिलेड के मैदान पर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से खेलेगी तो गलती की कोई गुंजाइश नहीं होगी. ग्रुप चरण में भारत ने इंग्लैंड से बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन अब वह बीती बात हो गई है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link