IND vs PAK Live Score : भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, पाकिस्तान को 7 विकेट से चटाई धूल

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Sat, 14 Oct 2023-8:21 pm,

IND vs PAK: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर आईसीसी वनडे वर्ल्डकप में जीत की हैट्रिक लगाई है. रोहित शर्मा ने शानदार 86 रनों की पारी खेली है. . वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला विश्व की दो धुर विरोधी टीमों भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

नई दिल्लीः IND vs PAK : टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर आईसीसी वनडे वर्ल्डकप में जीत की हैट्रिक लगाई है. रोहित शर्मा ने शानदार 86 रनों की पारी खेली है. भारत बनाम पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 192 रनों की जरूरत थी. वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला विश्व की दो धुर विरोधी टीमों भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया.  मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. 


कप्तान रोहित शर्मा का यह फैसला कई हद तक सही साबित और काफी सूझबूझ से लिया गया निर्णय साबित हुआ क्योंकि पाकिस्तान की टीम मुकाबले में 50 ओवर से पहले ही 191 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. 


पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. 


भारत के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग 11: इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस राउफ.

नवीनतम अद्यतन

  • IND vs PAK Live Score : भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, पाकिस्तान को 7 विकेट से चटाई धूल

  • IND vs PAK Live Score (98-2/13.2): रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, 100 के पार पहुंचा भारत

  • IND vs PAK Live Score (98-2/13.2): रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, 100 के पार पहुंचा भारत

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया को शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा है. गिल 16 रन बनाकर शाहीन शाह अफरीदी के गेंद का शिकार हो गए हैं. वहीं, गिल के बाद स्टार प्लेयर विराट कोहली क्रीज पर आए हैं. 

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने काफी शानदार शुरुआत की है. पहले ही ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने एक-एक चौके जड़ अपने शानदार फॉर्म का नमूना पेश कर दिया है. पहले ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के भारत का स्कोर 10 रन. 

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: भारत-पाक मुकाबले में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण काफी शानदार रहा. पाकिस्तान की टीम मुकाबले में 200 के आंकड़े को भी नहीं छू पाई और महज 42.5 ओवर में 191 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है. ऐसे में टीम इंडिया को जीत के लिए 192 रन बनाने होंगे. भारत-पाक मैच में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा स्पष्ट तौर पर देखने को मिला है. अब बारी है भारतीय बल्लेबाजों की कि वे पाकिस्तान गेंदबाजों के खिलाफ जमकर छक्के-चौके की बरसात करें और वर्ल्ड में अपने जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाए. 

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: 40वें ओवर में मोहम्मद नवाज के रूप में पाकिस्तान को आठवां झटका लगा है. मोहम्मद नवाज 14 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वहीं, 41वें ओवर की पहली ही गेंद पर हसन अली आउट हो गए और पाकिस्तान को नौवां बड़ा झटका लगा है. 

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: शादाब खान के रूप में पाकिस्तान को सातवां बड़ा झटका लगा है. बुमराह की गेंद को समझ नहीं पाए और अपना विकेट खोकर पवेलियन लौट गए हैं. 

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: मोहम्मद रिजवान के रूप में पाकिस्तान को छठा बड़ा झटका लगा है. 

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: सऊद शकील के रूप में पाकिस्तान को चौथा बड़ा झटका लगा है. सऊद शकील 10 गेंदों में महज 6 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए. 

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: 32 के बाद तीन विकेट के नुकसान पर पाकिस्तान का स्कोर 162 रन. 

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: 30वें ओवर की चौथी गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आउट हो गए हैं. बाबर इस दौरान 58 गेंदों में 50 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए हैं. 

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आमज का अर्धशतक पूरा हो गया है. इस वक्त बाबर-आमज और मोहम्मद रिजवान काफी शानदार फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं. 29 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर पाकिस्तान का स्कोर 150 रन हो चुका है. 

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: 26 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर पाकिस्तान का स्कोर 129 रन. 

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: 14 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर पाकिस्तान का स्कोर 75 रन. 

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: 12 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर पाकिस्तान का स्कोर 68 रन. 

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: 11 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर पाकिस्तान का स्कोर 60 रन. 

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: 11 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर पाकिस्तान का स्कोर 60 रन. 

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: अब्दुल्ला शफीक के रूप में पाकिस्तान को पहला झटका लगा है. मोहम्मद सिराज की गेंद पर 24 गेंदों में अब्दुल्ला शफीक 20 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए हैं. 

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: बिना किसी नुकसान के सात ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 37 रन. 

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: बिना किसी नुकसान के छह ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 28 रन. 

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: बिना किसी नुकसान के चार ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 23 रन. 

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: बिना किसी नुकसान के तीन ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 17 रन. 

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: बिना किसी नुकसान के एक ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 4 रन. 

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग 11: इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस राउफ.

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. 

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: भारत-पाक मुकाबले से टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. ऐसे में पाकिस्तान की टीम अहमदाबाद में पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी. टीम इंडिया में शुभमन गिल की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. वहीं, ईशान किशन को बाहर किया गया है. 

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: भारत-पाक मुकाबले से पहले मैच सेरेमनी शुरू हुई, इसमें शंकर महादेवन, सुनिधि चौहान, सुखविंदर सिंह और अरिजीत सिंह जैसे गायकों ने परफॉर्म किया. 

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: यूनुस वकार ने कहा, 'अक्सर हमने यही बात की है कि पाकिस्तान की बल्लेबाजी उनकी कमजोर कड़ी है और गेंदबाजी उनकी मजबूत कड़ी है.  हालांकि, मुझे लगता है कि अब यह बदल चुका है. क्योंकि फिलहाल पाकिस्तान की गेंदबाजी में कुछ समस्याएं देखने को मिल रही हैं और ये समस्याएं एशिया कप से ही शुरू हुई हैं. ऐसे में मुझे लगता है कि आगे के मैचों के लिए उन्हें इसमें सुधार की जरूरत है.'

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: भारत-पाक मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और तेज गेंदबाज वकार यूनुस का बड़ा बयान सामने आया है. उनका यह बयान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को लेकर सामने आया है. उन्होंने कहा है कि तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी अभी अच्छी लय में नहीं हैं. इस वक्त वे अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं और अपना लय हासिल करने के लिए वे लगातार संघर्ष कर रहे हैं. 

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: बात दें कि साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें अपने दो-दो मुकाबले खेल चुकी हैं. इन दोनों मैचों में दोनों टीमों को जीत हासिल हुई है. ऐसे में दोनों टीमों के हौंसले सातवें आसमान पर है. लिहाजा आज का भारत-पाक मैच काफी दिलचस्प होने वाला है. 

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान रोमांचक मुकाबले का लुत्फ उठाने के लिए क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे टीम का सपोर्ट करने के लिए आए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि वह जिस रिजल्ट की उम्मीद कर रहे हैं. अंततः उन्हें वहीं रिजल्ट देखने को मिलेगा. 

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: बता दें कि भारत बनाम पाकिस्तान महा मुकाबले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक म्यूजिकल शो होने वाला है. इसमें अरिजीत सिंह, सुखविंदर सिंह और शंकर महादेवन जैसे स्टार कलाकार परफॉर्म करेंगे. इसके लिए स्टार सिंगर अरिजीत सिंह अहमदाबाद पहुंच चुके हैं.

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: इस वक्त नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में फैन्स लाइन लगाकर स्टेडियम में प्रवेश कर रहे हैं. फैंस के बीच भारत-पाक मुकाबले को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. फैंस को भारत-पाक मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है. इस महामुकाबले का आनंद उठाने के लिए देश के कोने-कोने से फैन्स पहुंच रहे हैं. इस वक्त फैंस के बीच काफी हाई जोश देखा जा रहा है. 

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान रोमांचक महामुकाबले का आनंद उठाने के लिए देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां और सेलिब्रिटी पहुंच रहे हैं. इसी फेहरिस्त में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की पत्नी और स्टार सेलिब्रिटी अनुष्का शर्मा भी इस रोमांचक मुकाबले का आनंद उठाने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं. 

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच (India vs Pakistan Match Details)

    भारत बनाम पाकिस्तान
    समयः दोपहर 2 बजे से
    जगहः नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: मैच से पहले शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि शुभमन गिल सेलेक्शन के लिए 99 फीसदी उपलब्ध हैं. उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला, मैच से पहले लिया जाएगा. बता दें कि शुभमन गिल को डेंगू हो गया था लेकिन अब वह ठीक हो गए हैं. उन्होंने नेट प्रैक्टिस भी की.

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 (Pakistan Probable Playing 11)

    इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस राउफ.

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: भारत की संभावित प्लेइंग 11 (India Probable Playing 11)

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल/ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: भारत-पाक के इस महामुकाबले का टॉस दोपहर 1.30 बजे होगा. वहीं, दोपहर 2 बजे से मैच शुरू हो जाएगा.

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: अगर आप OTT पर भारत-पाक का मैच देखना चाह हैं तो आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान वर्ल्डकप का महामुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1 और स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 पर देखा जा सकते है.

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान वर्ल्डकप का महामुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1 और स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 पर देखा जा सकते है.

  • IND vs PAK Live Score, World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मुकाबले में खराब मौसम का पूर्वानुमान है. आईएमडी के मुताबिक, 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में हल्की बारिश हो सकती है. द वेदर चैनल के अनुसार, अहमदाबाद में शनिवार सुबह बारिश के आसार हैं. वहीं मैच शुरू होने से ठीक पहले 2 बजे भी हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि एक्यूवेदर का अनुमान है कि मौसम साफ रहेगा और धूप रहेगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link