Ind vs ban Live Score: रोमांचक मुकाबले में 6 रन से जीता बांग्लादेश, भारत की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

India vs bangladesh : बांग्लादेश ने शुक्रवार को एशिया कप के अंतिम सुपर फोर मैच में भारत को छह रन से हराया. टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी बांग्लादेश ने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में हराया. बांग्लादेशी टीम ने इस टूर्नामेंट में भारत पर 2012 के बाद जीत हासिल की है.

नई दिल्लीः बांग्लादेश ने शुक्रवार को एशिया कप के अंतिम सुपर फोर मैच में भारत को छह रन से हराया. टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी बांग्लादेश ने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में हराया. बांग्लादेशी टीम ने इस टूर्नामेंट में भारत पर 2012 के बाद जीत हासिल की है.


कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया था. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 265 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 259 रन पर ऑलआउट हो गई.

नवीनतम अद्यतन

  • Ind vs ban Live Score: शुभमन गिल ने जड़ा शानदार शतक, लेकिन मुश्किल में टीम इंडिया है. 38.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 178-6 है.

  • Ind vs ban Live Score: अच्छी लय में दिख रहे सूर्यकमार यादव भी 26 रन बनाकर आउट हो गए. 33 ओवर के बाद भारत का स्कोर 144-5 है.

  • Ind vs ban Live Score: टीम इंडिया ने जल्दी-जल्दी 4 विकेट गंवा दिए हैं. अब सूर्या और गिल से एक बड़ी साझेदारी की दरकार है.

  • Ind vs ban Live Score: 266 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के 3 बल्लेबाज 17 ओवर में ही चले गए हैं. स्कोर अभी 74-3 है. गिल और ईशान की जोड़ी अभी मैदान में हैं.

  • Ind vs ban Live Score: रोहित और तिलक वर्मा के रूप में दो शुरुआती झटके लगने के बाद टीम इंडिया के केएल राहुल और शुभमन गिल ने भारतीय पारी को संभाला है.

  • Ind vs ban Live Score: 266 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही है. रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद तिलक भी सस्ते में पवेलियन लौट गए.

  • Ind vs ban Live Score: 266 रनों का पीछा करने के लिए भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और गिल की जोड़ी अब मैदान में उतर चुकी है.

  • Ind vs ban Live Score: भारत को जीत के लिए चाहिए 266 रन, यहां देखें लाइव अपडेट

  • Ind vs ban Live Score: 41 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर अब 193-6 है. लेकिन अब बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने गियर बदल लिया है और तेजी से रन बना रहे हैं.

  • Ind vs ban Live Score: शाकिब अल हसन बड़े शतक की ओर बढ़ रहे हैं. इसी के साथ बांग्लादेश का स्कोर भी अब 32 ओवर के बाद 160 रन के पार पहुंच गया है. 

  • Ind vs ban Live Score: शाकिब अल हसन ने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इसी के साथ बांग्लादेश का स्कोर अब 26 ओवर के बाद 124 पर पहुंच गया है. 

  • Ind vs ban Live Score: 23 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. शाकिब और हृदयोय के बीच कमाल की साझेदारी हो रही है.

  • Ind vs ban Live Score: एक तरफ बांग्लादेश के विकेट गिर रहे हैं, लेकिन एक छोर पर शाकिब अल हसन टिके हुए. 19 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 74-4 है.

  • Ind vs ban Live Score: 59 रन के स्कोर पर भारत को चौथी सफलता मिली है. मिराज अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन अक्षर पटेल ने उनका विकेट झटका.

  • Ind vs ban Live Score: 11 ओवर के बाद बांग्लादेश के 50 रन पूरे हो गए हैं, लेकिन उसने 3 विकेट गंवा दिए हैं. शार्दुल ठाकुर कमाल की गेंदबाजी करते दिख रहे हैं.

  • बांग्लादेश को तीन शुरुआती झटके लगने के बाद अब शाकिब अल हसन पर एक बड़ी जिम्मेदारी है कि वो बड़ी पारी खेलें. 8 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर अभी 36-3 है.

  • Ind vs ban Live Score:5 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 24 रन है और उसे दो झटके लगे हैं. शमी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. 

  • बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा. शामी ने लिया विकेट. 

  • बांग्लादेश एक ओवर में पांच रन बना चुका है. 

  • बांग्लादेश टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है.

  • भारतीय टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को होगा.

  • मैदान में उतरी टीम इंडिया और बल्लेबाजी के लिए पहुंचे बांग्लादेशी खिलाड़ी

  • India vs bangladesh Live Score, Today Match: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

    भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा

    बांग्लादेशः लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान

  • India vs bangladesh Live Score, Today Match: भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम में पांच बदलाव किए गए हैं. तिलक वर्मा डेब्यू कर रहे हैं. विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है.

     

  • India vs bangladesh Live Score, Today Match: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज कोलंबो में बारिश के 88 प्रतिशत चांस हैं. मैच के दौरान बारिश हो सकती है. खासकर 5 से 6 बजे के बीच बारिश होने के आसार ज्यादा हैं.

  • India vs bangladesh Live Score, Today Match: इस मैच के लिए अगर आप भी फैंटेसी टीम बनाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इस मैच में भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है.

    पूरी खबर यहां पढ़ेंः Ind vs Ban Dream11 Prediction Today Match: करोड़ों की टीम बनानी है तो इन बातों का रखें ध्यान

  • India vs bangladesh Live Score, Today Match: एशिया कप की बात करें तो भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे और टी20 फॉर्मट में 14 मैच हुए हैं. इनमें से भारत ने 13 मैच में बांग्लादेश को मात दी जबकि बांग्लादेश की टीम सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है.

  • India vs bangladesh Live Score, Today Match: भारत-बांग्लादेश के बीच अब तक 39 वनडे मैच हुए हैं. इनमें 31 में भारत को जीत मिली है, जबकि 7 में बांग्लादेश ने जीत हासिल की. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा.

  • India vs bangladesh Live Score, Today Match: ये हो सकती है भारत-बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11

    भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

    बांग्लादेशः मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद नईम/तनजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, अफिफ हुसैन, शमीम हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद

  • India vs bangladesh Live Score, Today Match: भारत इस मैच में हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकता है, क्योंकि भारत पहले ही एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुका है. इस मैच के नतीजों का टूर्नामेंट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

  • India vs bangladesh Live Score, Today Match: भारत और बांग्लादेश के बीच आज होने वाले मैच में बारिश खलल डाल सकती है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, मैच के दौरान 5 से 6 बजे के बीच कोलंबो में बारिश होने के ज्यादा आसार हैं. हालांकि इसके बाद बारिश के आसार कम हैं. कोलंबो में आज बारिश की 88 प्रतिशत संभावना है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link