IND Vs SA ODI Highlights: भारत की यंग आर्मी ने डुबोई नैया, लखनऊ में भारत को मिली शर्मनाक हार
India vs South Africa, 1st ODI Live Score Updates: टी20 सीरीज जीतने के बाद भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों के वनडे सीरीज जीतने की भी कोशिश करेगा. बारिश के चलते टॉस और मैच का वक्त बदल गया और ओवर कम कर दिए गए. पहला वनडे 40-40 ओवर का खेला जा रहा है. मैच से जुड़ी हर जानकारी इस रिपोर्ट में सबसे पहले देख सकते हैं.
नवीनतम अद्यतन
भारतीय टीम संजू सैमसन (नाबाद 86 रन) और श्रेयस अय्यर (50 रन) के अर्धशतकों से जीत के करीब पहुंचने के बावजूद गुरूवार को यहां तीन मैचों की श्रृंखला के बारिश से प्रभावित पहले एक दिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से नौ रन से हार गयी. डेविड मिलर (नाबाद 75) और हेनरिच क्लासेन (नाबाद 74) की शानदार अर्धशतकीय पारियों से दक्षिण अफ्रीका ने 40 ओवर में चार विकेट पर 249 रन का स्कोर खड़ा किया.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही, टीम ने आठ रन के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये थे. पर सैमसन (63 गेंद, नौ चौके, तीन छक्के) और अय्यर (37 गेंद, आठ चौके) के अर्धशतक ने टीम को संभालने में अहम भूमिका निभायी. सैमसन ने अय्यर के साथ पांचवें विकेट के लिये 67 रन और शार्दुल ठाकुर (33 रन) के साथ छठे विकेट के लिये 93 रन की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया था. पर टीम 40 ओवर में आठ विकेट पर 240 रन ही बना सकी.
भारतीय टीम ने अंतिम पांच ओवर में तीन विकेट गंवाकर 63 रन बनाये. अंतिम ओवर में सैमसन ने तीन चौके और एक छक्के से 20 रन बनाये, पर टीम को जीत नहीं दिला सके. टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में शुभमन गिल (03) के रूप में लगा जिन्हें रबाडा ने क्लीन बोल्ड किया. रबाडा की आफ स्टंप गेंद शुभमन के अंदरूनी बल्ले का किनारा लेकर लेग स्टंप उखाड़ गयी. छठे ओवर में कप्तान शिखर धवन (04) वार्ने पार्नेल की गेंद को थर्डमैन की ओर खेलना चाहते थे लेकिन गेंद उनका बल्ला छूकर स्टंप उखाड़ गयी. पिच से मिल रहे टर्न और उछाल का पूरा फायदा उठाते हुए दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने कसी गेंदबाजी की और भारत को इन झटकों से नहीं उबरने दिया. उसके लिये लुंगी एनगिडी ने तीन और रबाडा ने दो विकेट हासिल किये.
पार्नेल, तबरेज शम्सी और केशव महाराज को एक एक विकेट मिला. शम्सी ने अपने पहले ही ओवर में पदार्पण कर रहे रूतुराज गायकवाड़ (19 रन) को विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों स्टंप आउट कराया जिससे भारत ने 48 रन पर तीसरा विकेट गंवा दिया. अब अय्यर क्रीज पर थे. इस तरह टीम ने 18वें ओवर में 50 रन पूरे किये और इसी ओवर में टीम ने ईशान किशन (20 रन) का विकेट गंवा दिया जो स्पिनर केशव महाराज की गेंद पर आसान कैच दे बैठे. सैमसन क्रीज पर उतरे लेकिन एक गेंद बाद ही अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया, पर रिव्यू भारत के हक में रहा. इससे स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने राहत की सांस ली. 19वें ओवर में श्रेयस ने आगे निकलकर एक चौका लगाया और सैमसन ने भी अंतिम गेंद पर पारी का पहला छक्का लगाया. अय्यर ने 21वें ओवर में शम्सी की अंतिम तीन गेंदों पर लगातार तीन चौके लगाये. उन्होंने और सैमसन ने मिलकर पांचवें विकेट के लिये अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली.
दोनों पर टीम को अच्छी स्थिति तक ले जाने की जिम्मेदारी थी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अय्यर (37 गेंद में आठ चौके) ने 26वें ओवर की अंतिम गेंद पर महाराज पर एक रन लेकर अपना 12वां वनडे अर्धशतक पूरा किया. पर उनकी लंबी पारी खेलने की उम्मीद अगले ही ओवर में एनगिडी ने तोड़ दी. इस गेंदबाज की गेंद को पुल करने के प्रयास में अय्यर मिड ऑन पर रबाडा को कैच दे बैठे. भारत का स्कोर 30 ओवर में पांच विकेट पर 145 रन था और टीम को 10 ओवर में जीत के लिये 106 रन की दरकार थी. सैमसन ने इसके बाद संयमित खेल दिखाया और ठाकुर के साथ अच्छी साझेदारी की. सैमसन ने 36वें ओवर में अपना दूसरा वनडे अर्धशतक पूरा करने से पहले पिछले ओवर में एनगिडी पर डीप मिडविकेट पर अपना दूसरा छक्का जड़ा. फिर उन्होंने पचासा पूरा करने के बाद शम्सी की अंतिम दो गेंदों को चौके के लिये भेजा जिससे 36 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 191 रन था.
लखनऊ वनडे में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा. संजू सैमसन ने आखिरी में ताबड़तोड़ पारी खेली. संजू 86 रन और बिश्नोई 4 रन बनाकर नाबाद रहे.
2 गेंद पर 15 रन की जरूरत, भारत की हार लगभग तय
भारत को 3 गेंद पर 15 रन की दरकार, सैमसन जड़ रहे चौके छक्के
भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए 30 रन, तबरेज शम्सी के हाथ में गेंद
39 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 220/8
बल्लेबाज
संजू सैमसन- 67 रन
रवि बिश्नोई- 04 रनगेंदबाज
कैगिसो रबाडा- 8 ओवर, 2 मेडन, 36 रन, 1 विकेटभारत को 10 गेंद पर 37 रन की दरकार, 39वां ओवर कर रहे हैं रबाडा
38 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 213/7
बल्लेबाज
संजू सैमसन- 67 रन
आवेश खान- 01 रनगेंदबाज
लुंगी एनगिडी- 8 ओवर, 52 रन, 3 विकेटकुलदीप यादव जीरो पर आउट, लुंगी ने 38वें ओवर में झटके दो विकेट
शार्दुल के आउट होने के बाद कुलदीप यादव क्रीज पर, भारत को 15 गेंद पर 39 रनों की दरकार
37.2 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 211/6
बल्लेबाज
संजू सैमसन- 67 रन
शार्दुल ठाकुर- 33 रन बनाकर आउटमैच रोमांचक मोड़ पर है. भारत को 18 गेंद पर 45 रन चाहिए. 38वां ओवर लुंगी एनगिडी फेंक रहे हैं.
37 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 205/5
बल्लेबाज
संजू सैमसन- 62 रन
शार्दुल ठाकुर- 33 रनगेंदबाज
कैगिसो रबाडा- 7 ओवर, 2 मेडन, 29 रन, 1 विकेटभारत को 21 गेंद पर 53 रनों की दरकार
36 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 191/5
भारत को जीत के लिए 24 गेंद पर 59 रन चाहिए.
36 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 191/5
बल्लेबाज
संजू सैमसन- 61 रन
शार्दुल ठाकुर- 20 रनगेंदबाज
तबरेज शम्सी- 7 ओवर, 69 रन, 1 विकेटभारत को 30 गेंदों पर 73 रन की दरकार, संजू सैमसन ने पूरी की फिफ्टी..
35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 177/5
बल्लेबाज
संजू सैमसन- 49 रन
शार्दुल ठाकुर- 19 रनगेंदबाज
लुंगी एनगिडी- 7 ओवर, 44 रन, 1 विकेट34 ओवर के बाद भारत का स्कोर 169/5
बल्लेबाज
संजू सैमसन- 41 रन
शार्दुल ठाकुर- 18 रनगेंदबाज
केशव महाराज- 8 ओवर, 23 रन, 1 विकेट33 ओवर के बाद भारत का स्कोर 164/5
बल्लेबाज
संजू सैमसन- 39 रन
शार्दुल ठाकुर- 15 रनगेंदबाज
वेन पार्नेल- 8 ओवर, 38 रन, 1 विकेट32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 154/5
बल्लेबाज
संजू सैमसन- 30 रन
शार्दुल ठाकुर- 14 रनगेंदबाज
तबरेज़ शम्सी- 6 ओवर, 55 रन, 1 विकेट31 ओवर के बाद भारत का स्कोर 148/5
बल्लेबाज
संजू सैमसन- 27 रन
शार्दुल ठाकुर- 12 रनगेंदबाज
वेन पार्नेल- 7 ओवर, 28 रन, 1 विकेट30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 145/5
बल्लेबाज
संजू सैमसन- 25 रन
शार्दुल ठाकुर- 12 रनगेंदबाज
तबरेज़ शम्सी- 5 ओवर, 49 रन, 1 विकेट29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 136/5
बल्लेबाज
संजू सैमसन- 20 रन
शार्दुल ठाकुर- 11 रनगेंदबाज
कैगिसो रबाडा- 6 ओवर, 15 रन, 1 विकेट28 ओवर के बाद भारत का स्कोर 131/5
बल्लेबाज
संजू सैमसन- 18 रन
शार्दुल ठाकुर- 9 रनगेंदबाज
तबरेज़ शम्सी- 4 ओवर, 40 रन, 1 विकेट27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 122/5
बल्लेबाज
संजू सैमसन- 15 रन
शार्दुल ठाकुर- 4 रनगेंदबाज
लुंगी एनगिडी- 6 ओवर, 36 रन, 1 विकेटभारत को दक्षिण अफ्रीका ने 5वां झटका दिया. श्रेयस अय्यर 50 रन बनाकर आउट हो गए. लुंगी एनगिडी ने लिया विकेट..
26 ओवर के बाद भारत का स्कोर 118/4
बल्लेबाज
श्रेयस अय्यर- 50 रन
संजू सैमसन- 15 रनगेंदबाज
केशव महाराज- 7 ओवर, 18 रन, 1 विकेट25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 112/4
बल्लेबाज
श्रेयस अय्यर- 45 रन
संजू सैमसन- 14 रनगेंदबाज
लुंगी एनगिडी- 5 ओवर, 32 रन24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 106/4
बल्लेबाज
श्रेयस अय्यर- 40 रन
संजू सैमसन- 13 रनगेंदबाज
केशव महाराज- 6 ओवर, 12 रन, 1 विकेट23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 106/4
बल्लेबाज
श्रेयस अय्यर- 40 रन
संजू सैमसन- 13 रनगेंदबाज
लुंगी एनगिडी- 4 ओवर, 26 रन22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 95/4
बल्लेबाज
श्रेयस अय्यर- 30 रन
संजू सैमसन- 11 रनगेंदबाज
वेन पार्नेल- 6 ओवर, 26 रन, 1 विकेट21 ओवर के बाद भारत का स्कोर 90/4
बल्लेबाज
श्रेयस अय्यर- 29 रन
संजू सैमसन- 8 रनगेंदबाज
तबरेज़ शम्सी- 3 ओवर, 32 रन, 1 विकेट20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 76/4
बल्लेबाज
श्रेयस अय्यर- 16 रन
संजू सैमसन- 7 रनगेंदबाज
वेन पार्नेल- 5 ओवर, 21 रन, 1 विकेट19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 66/4
बल्लेबाज
श्रेयस अय्यर- 8 रन
संजू सैमसन- 6 रनगेंदबाज
तबरेज़ शम्सी- 2 ओवर, 18 रन, 1 विकेट18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 51/4
बल्लेबाज
श्रेयस अय्यर- 1 रन
संजू सैमसन- 0 रनगेंदबाज
केशव महाराज- 5 ओवर, 12 रन, 1 विकेटभारत को दक्षिण अफ्रीका ने चौथा झटका दिया. ईशान किशन 20 रन बनाकर आउट हो गए. केशव महाराज ने लिया विकेट..
17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 49/3
बल्लेबाज
ईशान किशन- 19 रन
श्रेयस अय्यर- 0 रनगेंदबाज
तबरेज़ शम्सी- 1 ओवर, 3 रन, 1 विकेटभारत को दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा झटका दिया. ऋतुराज गायकवाड़ 19 रन बनाकर आउट हो गए. तबरेज़ शम्सी ने लिया विकेट..
16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 46/2
बल्लेबाज
ऋतुराज गायकवाड़- 18 रन
ईशान किशन- 18 रनगेंदबाज
केशव महाराज- 4 ओवर, 10 रन15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 45/2
बल्लेबाज
ऋतुराज गायकवाड़- 17 रन
ईशान किशन- 18 रनगेंदबाज
लुंगी एनगिडी- 3 ओवर, 15 रन14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 36/2
बल्लेबाज
ऋतुराज गायकवाड़- 12 रन
ईशान किशन- 14 रनगेंदबाज
केशव महाराज- 3 ओवर, 9 रन13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 34/2
बल्लेबाज
ऋतुराज गायकवाड़- 11 रन
ईशान किशन- 13 रनगेंदबाज
लुंगी एनगिडी- 2 ओवर, 6 रन12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 30/2
बल्लेबाज
ऋतुराज गायकवाड़- 8 रन
ईशान किशन- 12 रनगेंदबाज
केशव महाराज- 2 ओवर, 7 रन11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 26/2
बल्लेबाज
ऋतुराज गायकवाड़- 7 रन
ईशान किशन- 11 रनगेंदबाज
लुंगी एनगिडी- 1 ओवर, 2 रन10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 24/2
बल्लेबाज
ऋतुराज गायकवाड़- 6 रन
ईशान किशन- 10 रनगेंदबाज
केशव महाराज- 1 ओवर, 3 रन9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 21/2
बल्लेबाज
ऋतुराज गायकवाड़- 4 रन
ईशान किशन- 9 रनगेंदबाज
कैगिसो रबाडा- 5 ओवर, 10 रन, 1 विकेट8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 18/2
बल्लेबाज
ऋतुराज गायकवाड़- 1 रन
ईशान किशन- 9 रनगेंदबाज
वेन पार्नेल- 4 ओवर, 11 रन, 1 विकेट7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 14/2
बल्लेबाज
ऋतुराज गायकवाड़- 1 रन
ईशान किशन- 5 रनगेंदबाज
कैगिसो रबाडा- 4 ओवर, 7 रन, 1 विकेट6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 12/2
बल्लेबाज
ऋतुराज गायकवाड़- 0 रन
ईशान किशन- 4 रनगेंदबाज
वेन पार्नेल- 3 ओवर, 7 रन, 1 विकेटभारत को दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा झटका दिया. शिखर धवन 4 रन बनाकर आउट हो गए. वेन पार्नेल ने लिया विकेट..
5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 8/1
बल्लेबाज
शिखर धवन- 4 रन
ऋतुराज गायकवाड़- 0 रनगेंदबाज
कैगिसो रबाडा- 3 ओवर, 5 रन, 1 विकेट4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 8/1
बल्लेबाज
शिखर धवन- 4 रन
ऋतुराज गायकवाड़- 0 रनगेंदबाज
वेन पार्नेल- 2 ओवर, 3 रन3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 8/1
बल्लेबाज
शिखर धवन- 4 रन
ऋतुराज गायकवाड़- 0 रनगेंदबाज
कैगिसो रबाडा- 2 ओवर, 5 रन, 1 विकेटभारत को दक्षिण अफ्रीका ने पहला झटका दिया. शुभमन गिल 3 रन बनाकर आउट हो गए. कैगिसो रबाडा ने लिया विकेट
2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 8/0
बल्लेबाज
शिखर धवन- 4 रन
शुभमन गिल- 3 रनगेंदबाज
वेन पार्नेल- 1 ओवर, 3 रन1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5/0
बल्लेबाज
शिखर धवन- 2 रन
शुभमन गिल- 3 रनगेंदबाज
कैगिसो रबाडा- 1 ओवर, 5 रनभारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज आज से शुरू हो रही है. पहला मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले बैटिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 250 रन का लक्ष्य रखा है. मिलर ने नाबाद 75 और हेनरिच क्लासेन ने नाबाद 74 रन बनाए. मोहम्मद सिराज ने 40वें ओवर में केवल 9 रन खर्चे.
40 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 249/4
बल्लेबाज
डेविड मिलर- 75 रन
हेनरिच क्लासेन- 74 रनगेंदबाज
मोहम्मद सिराज- 8 ओवर, 48 रनपारी का आखिरी ओवर कर रहे हैं मोहम्मद सिराज
39 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 240/4
बल्लेबाज
डेविड मिलर- 66 रन
हेनरिच क्लासेन- 74 रनगेंदबाज
रवि बिश्नोई- 8 ओवर, 69 रन, 1 विकेट38 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 231/4
बल्लेबाज
डेविड मिलर- 65 रन
हेनरिच क्लासेन- 67 रनगेंदबाज
आवेश खान- 8 ओवर, 51 रनडेविड मिलर को 52 के स्कोर पर मिला जीवनदान, आवेश खान की गेंद पर सिराज ने छोड़ा कैच..
37 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 215/4
बल्लेबाज
डेविड मिलर- 52 रन
हेनरिच क्लासेन- 64 रनगेंदबाज
मोहम्मद सिराज- 7 ओवर, 40 रन36 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 207/4
बल्लेबाज
डेविड मिलर- 51 रन
हेनरिच क्लासेन- 57 रनगेंदबाज
आवेश खान- 7 ओवर, 35 रनडेविड मिलर और क्लासेन ने जड़ी फिप्टी..
दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 199/4
35 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 194/4
बल्लेबाज
डेविड मिलर- 49 रन
हेनरिच क्लासेन- 48 रनगेंदबाज
शार्दुल ठाकुर- 8 ओवर, 35 रन, 2 विकेट34 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 187/4
बल्लेबाज
डेविड मिलर- 43 रन
हेनरिच क्लासेन- 47 रनगेंदबाज
आवेश खान- 6 ओवर, 23 रन33 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 184/4
बल्लेबाज
डेविड मिलर- 41 रन
हेनरिच क्लासेन- 46 रनगेंदबाज
कुलदीप यादव- 8 ओवर, 39 रन, 1 विकेट32 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 179/4
बल्लेबाज
डेविड मिलर- 39 रन
हेनरिच क्लासेन- 43 रनगेंदबाज
मोहम्मद सिराज- 6 ओवर, 32 रन31 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 173/4
बल्लेबाज
डेविड मिलर- 35 रन
हेनरिच क्लासेन- 41 रनगेंदबाज
शार्दुल ठाकुर- 7 ओवर, 27 रन, 2 विकेट30 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 164/4
बल्लेबाज
डेविड मिलर- 28 रन
हेनरिच क्लासेन- 39 रनगेंदबाज
कुलदीप यादव- 7 ओवर, 34 रन, 1 विकेट29 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 155/4
बल्लेबाज
डेविड मिलर- 27 रन
हेनरिच क्लासेन- 31 रनगेंदबाज
रवि बिश्नोई- 7 ओवर, 61 रन, 1 विकेट28 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 146/4
बल्लेबाज
डेविड मिलर- 24 रन
हेनरिच क्लासेन- 25 रनगेंदबाज
कुलदीप यादव- 6 ओवर, 25 रन, 1 विकेट27 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 145/4
बल्लेबाज
डेविड मिलर- 24 रन
हेनरिच क्लासेन- 24 रनगेंदबाज
रवि बिश्नोई- 6 ओवर, 52 रन, 1 विकेटIndia vs South Africa LIVE:
26 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 138/4
बल्लेबाज
डेविड मिलर- 21 रनहेनरिच क्लासेन- 22 रन
डिकॉक, एडेन मार्करम, तेंबा बावुमा और यानेमन मलान पैवेलियन लौटे...
गेंदबाज
शार्दुल ठाकुर- 6 ओवर, 16 रन, 2 विकेट
India vs South Africa LIVE:
25 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 134/4
बल्लेबाज
डेविड मिलर- 20 रनहेनरिच क्लासेन- 20 रन
डिकॉक, एडेन मार्करम, तेंबा बावुमा और यानेमन मलान पैवेलियन लौटे...
गेंदबाज
रवि बिश्नोई- 5 ओवर, 46 रन, 1 विकेट
India vs South Africa LIVE:
24 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 125/4
बल्लेबाज
डेविड मिलर- 12 रनहेनरिच क्लासेन- 19 रन
डिकॉक, एडेन मार्करम, तेंबा बावुमा और यानेमन मलान पैवेलियन लौटे...
गेंदबाज
कुलदीप यादव- 5 ओवर, 24 रन, 1 विकेट
India vs South Africa LIVE:
23 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 116/4
बल्लेबाज
डेविड मिलर- 5 रनहेनरिच क्लासेन- 19 रन
डिकॉक, एडेन मार्करम, तेंबा बावुमा और यानेमन मलान पैवेलियन लौटे...
गेंदबाज
रवि बिश्नोई- 4 ओवर, 37 रन, 1 विकेट
India vs South Africa LIVE:
रवि बिश्नोई ने दिलाई भारत को चौथी सफलता, डिकॉक 48 रन बनाकर आउट
India vs South Africa LIVE:
SA की ओर से एडेन मार्करम, तेंबा बावुमा और यानेमन मलान पैवेलियन लौटे...
गेंदबाज
मोहम्मद सिराज- 5 ओवर, 26 रन
कुलदीप यादव- 4 ओवर 17 रन
आवोश खान- 5 ओवर 20 रन
रवि बिश्नोई- 3 ओवर, 31 रनIndia vs South Africa LIVE:
22 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 108/3
बल्लेबाज
क्विंटन डी कॉक- 48 रनहेनरिच क्लासेन- 19 रन
एडेन मार्करम, तेंबा बावुमा और यानेमन मलान पैवेलियन लौटे...
India vs South Africa LIVE: 21 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 105/3
बल्लेबाज
क्विंटन डी कॉक- 46 रनहेनरिच क्लासेन- 18 रन
एडेन मार्करम, तेंबा बावुमा और यानेमन मलान पैवेलियन लौटे...
गेंदबाज
मोहम्मद सिराज- 5 ओवर, 26 रन
India vs South Africa LIVE:
20.3 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 99/3
बल्लेबाज
क्विंटन डी कॉक- 45 रनहेनरिच क्लासेन- 14 रन
India vs South Africa LIVE:
20.3 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 98/3
India vs South Africa LIVE:
17 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 74/3
बल्लेबाज
क्विंटन डी कॉक- 35 रनहेनरिच क्लासेन- 1 रन
एडेन मार्करम, तेंबा बावुमा और यानेमन मलान पैवेलियन लौटे...
16 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 71/3
बल्लेबाज
क्विंटन डी कॉक- 34 रन
एडेन मार्करम- 0 रन बनाकर आउटगेंदबाज
कुलदीप यादव- 1 ओवर, 1 रन, 1 विकेटIndia vs South Africa LIVE: कुलदीप यादव ने मार्करम को शून्य पर किया क्लीन बोल्ड, दक्षिण अफ्रीका को लगा तीसरा झटका..
16 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 71/3
15 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 70/2
बल्लेबाज
क्विंटन डी कॉक- 32 रन
एडेन मार्करम- 0 रनटेम्बा बावुमा- 8 रन बनाकर आउट
गेंदबाज
शार्दुल ठाकुर- 4 ओवर, 11 रन, 1 मेडन, 2 विकेटIndia vs South Africa LIVE:
शार्दुल ठाकुर ने कप्तान बावुमा को किया क्लीन बोल्ड, दक्षिण अफ्रीका को लगा दूसरा झटका.
India vs South Africa LIVE:
प्रिटोरियस पूरे टी20 वर्ल्डकप से बाहर
ड्वेन प्रिटोरियस के बाएं अंगूठे में एक फ्रैक्चर ने उन्हें भारत के खिलाफ वनडे मैचों और आगामी टी20 विश्व कप 2022 से बाहर कर दिया है. अफ्रीकी टीम के लिए चिंता की बात ये है कि प्रिटोरियस के हाथ की सर्जरी होगी. लिहाजा उन्हें कई हफ्ते क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ेगा.
14 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 65/1
बल्लेबाज
क्विंटन डी कॉक- 27 रन
टेम्बा बावुमा- 8 रनगेंदबाज
रवि बिश्नोई- 3 ओवर, 31 रन13 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 49/1
बल्लेबाज
क्विंटन डी कॉक- 26 रन
टेम्बा बावुमा- 0 रनगेंदबाज
शार्दुल ठाकुर- 3 ओवर, 6 रन, 1 विकेटभारत ने साउथ अफ्रीका को दिया पहला झटका. जेनमैन मालन 22 रन बनाकर आउट हो गए. शार्दुल ठाकुर को मिली पहली सफलता..
12 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 49/0
बल्लेबाज
जेनमैन मालन- 22 रन
क्विंटन डी कॉक- 26 रनगेंदबाज
रवि बिश्नोई- 2 ओवर, 15 रन11 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 44/0
बल्लेबाज
जेनमैन मालन- 21 रन
क्विंटन डी कॉक- 22 रनगेंदबाज
शार्दुल ठाकुर- 2 ओवर, 6 रन10 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 41/0
बल्लेबाज
जेनमैन मालन- 19 रन
क्विंटन डी कॉक- 21 रनगेंदबाज
रवि बिश्नोई- 1 ओवर, 10 रन9 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 31/0
बल्लेबाज
जेनमैन मालन- 18 रन
क्विंटन डी कॉक- 12 रनगेंदबाज
शार्दुल ठाकुर- 1 ओवर, 3 रन8 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 28/0
बल्लेबाज
जेनमैन मालन- 17 रन
क्विंटन डी कॉक- 10 रनगेंदबाज
आवेश खान- 4 ओवर, 15 रन7 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 22/0
बल्लेबाज
जेनमैन मालन- 11 रन
क्विंटन डी कॉक- 10 रनगेंदबाज
मोहम्मद सिराज- 4 ओवर, 13 रन6 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 20/0
बल्लेबाज
जेनमैन मालन- 10 रन
क्विंटन डी कॉक- 10 रनगेंदबाज
आवेश खान- 3 ओवर, 9 रन5 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 18/0
बल्लेबाज
जेनमैन मालन- 10 रन
क्विंटन डी कॉक- 8 रनगेंदबाज
मोहम्मद सिराज- 3 ओवर, 11 रन4 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 13/0
बल्लेबाज
जेनमैन मालन- 6 रन
क्विंटन डी कॉक- 7 रनगेंदबाज
आवेश खान- 2 ओवर, 7 रन3 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 12/0
बल्लेबाज
जेनमैन मालन- 6 रन
क्विंटन डी कॉक- 6 रनगेंदबाज
मोहम्मद सिराज- 2 ओवर, 6 रन2 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 8/0
बल्लेबाज
जेनमैन मालन- 2 रन
क्विंटन डी कॉक- 6 रनगेंदबाज
आवेश खान- 1 ओवर, 6 रन1 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2/0
बल्लेबाज
जेनमैन मालन- 2 रन
क्विंटन डी कॉक- 0 रनगेंदबाज
मोहम्मद सिराज- 1 ओवर, 2 रनभारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला शुरू हो गया है. भारत पहले गेंदबाजी कर रहा है.
भारत (प्लेइंग इलेवन)
शिखर धवन (सी), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन (डब्ल्यू), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अवेश खानIndia (Playing XI)
Shikhar Dhawan(c), Shubman Gill, Ruturaj Gaikwad, Shreyas Iyer, Ishan Kishan, Sanju Samson(w), Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Ravi Bishnoi, Mohammed Siraj, Avesh Khanदक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन)
जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), टेम्बा बावुमा (सी), एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सीSouth Africa (Playing XI)
Janneman Malan, Quinton de Kock(w), Temba Bavuma(c), Aiden Markram, Heinrich Klaasen, David Miller, Wayne Parnell, Keshav Maharaj, Kagiso Rabada, Lungi Ngidi, Tabraiz Shamsiटॉस के बाद टेम्बा बावुमा ने कहा कि हम पहले भी गेंदबाजी करना पसंद करते. हमें बल्ले से काम लेना है और हमें पहले कुछ ओवरों के बाद उसी के अनुरूप ढलने की जरूरत है. आपको अलग-अलग प्रारूपों में जल्दी से ढलने में सक्षम होना चाहिए और हम अभी भी उन टी 20 कौशल को नियंत्रण में रखना चाहते हैं. हमारे लिए हर मैच एक बड़ा मौका है.
टॉस जीतने के बाद शिखर धवन ने कहा कि हम पहले बॉलिंग करना चाहेंगे. विकेट पर थोड़ी नमी है और हम उसका फायदा उठाना चाहते हैं. हमें 6 बल्लेबाज और 5 गेंदबाज मिले. ऋतुराज गायकवाड़ आज डेब्यू कर रहे हैं. 2 स्पिनर और 3 पेसर.
भारत ने टॉस जीतकर फिल्डिंग का फैसला किया है.
संभावित रूप से टॉस के लिए 3:30 बजे का समय निर्धारित किया गया है. खेल 3:45 बजे शुरू होने की उम्मीद है और अब यह 40 ओवर का मैच होगा.
क्रिकेट प्रेमियों के लिए फिर से बुरी खबर है. टॉस होने से ठीक पहले फिर से बूंदाबांदी शुरू हो गई. एक और स्पेल ने कवर्स को स्क्वेयर पर वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया. टॉस में और देरी हो सकती है.
दोपहर 2.30 बजे अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया. बारिश पूरी तरह रुक चुकी है. 15 मिनट बाद यानी 2.45 बजे टॉस होगा और स्थानीय 3:00 बजे मैच शुरू होगा.
दोपहर 2 बजे अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया. अभी तक सुधार के कोई संकेत नहीं हैं. क्योंकि कवर ऐसे ही लगे हुए हैं. पिछले 30 मिनट में बारिश नहीं हुई है.
इकाना स्टेडियम में मुकाबला
साल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से इकाना में खेला जाने वाला टी-20 मैच भी रद्द करना पड़ा था. उस वक्त भी यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से ही होना था.बुधवार से लखनऊ में जोरदार बारिश हो रही है. मैच के दिन भी बारिश ने लोगों की उम्मीदें तोड़ने की कोशिश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार लखनऊ में अभी अच्छी बारिश हो रही है और टॉस में और देरी से होगा.
बीसीसीआई अपडेट: शुरुआती निरीक्षण के बाद, IND vs SA लखनऊ वनडे के लिए टॉस और मैच का समय आधा घंटा आगे बढ़ा दिया गया है. टॉस भारतीय समयानुसार अब दोपहर 1:30 बजे होगा. मैच 2:00 बजे से शुरू होगा.
संभावित 11 (दक्षिण अफ्रीका)
क्विंटन डी कॉक, जेनमैन मालन, टेम्बा बावुमा (सी), एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, केशव महाराज, मार्को जेनसेन, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडाPossible XI (South Africa)
Quinton de Kock, Janneman Malan, Temba Bavuma (C), Aiden Markram, Heinrich Klaasen, David Miller, Andile Phehlukwayo, Keshav Maharaj, Marco Jansen, Lungi Ngidi, Kagiso Rabadaसंभावित 11 (भारत)
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराजPossible XI (India)
Shikhar Dhawan (C), Shubman Gill, Shreyas Iyer, Ishan Kishan, Sanju Samson, Rahul Tripathi, Shardul Thakur, Deepak Chahar, Kuldeep Yadav, Ravi Bishnoi, Mohammed Sirajरजत पाटीदार पहली बार वनडे टीम में हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि वह गुरुवार को नहीं खेलेंगे. राहुल त्रिपाठी डगआउट में अपना समय बिता रहे हैं और उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए.
दक्षिण अफ्रीका टीम
जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, एनरिक नॉर्टजे, हेनरिक क्लासेन, लुंगी एनगिडी, रीज़ा हेंड्रिक्सSouth Africa Squad
Janneman Malan, Quinton de Kock(w), Temba Bavuma(c), Aiden Markram, David Miller, Andile Phehlukwayo, Dwaine Pretorius, Wayne Parnell, Keshav Maharaj, Kagiso Rabada, Tabraiz Shamsi, Anrich Nortje, Heinrich Klaasen, Lungi Ngidi, Reeza Hendricksभारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, राहुल त्रिपाठी, मुकेश कुमार, रुतुराज गायकवाड़ , शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोईIndia Squad
Shikhar Dhawan(c), Shubman Gill, Shreyas Iyer, Rajat Patidar, Ishan Kishan, Sanju Samson(w), Shardul Thakur, Deepak Chahar, Kuldeep Yadav, Avesh Khan, Mohammed Siraj, Rahul Tripathi, Mukesh Kumar, Ruturaj Gaikwad, Shahbaz Ahmed, Ravi Bishnoiभारतीय चयनकर्ताओं ने एक नई टीम का चयन किया, जिसमें मुकेश कुमार और रजत पाटीदार जैसे युवा खिलाड़ी शामिल है जिन्हें पहली बार टीम में चुना गया है.
रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी में नई टीम का चयन किया गया है.
भारत-साउथ अफ्रीका के बीत आज से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम का लक्ष्य अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अपना दावा मजबूत करने का होगा.