Highlights IND vs SA 2022, 2nd T20I: 16 रन से जीता भारत, पहली बार भारतीय सरजमीं पर SA के खिलाफ जीती सीरीज

IND vs SA T20, 2nd Match 2022, Today Highlights and Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले का आयोजन गुवाहाटी के मैदान पर किया जा रहा है. जहां पर भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने के बाद पहुंची है. इस मैच में भारतीय टीम की नजरें जीत के साथ पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर पर सीरीज जीतने पर होगी. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारत ने अफ्रीका के सामने 238 रन का लक्ष्य रखा है.

IND vs SA T20 2022, 2nd Match Highlights and Updates: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाना है जिसमें बारिश आने की काफी संभावना है. ऐसे में फैन्स की उम्मीद मैच के पूरा होने पर लगी हुई है.

नवीनतम अद्यतन

  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने दूसरा मुकाबला 16 रनों से जीता. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में भी 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है. दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने तूफानी शतकीय पारी खेली. इसके साथ ही क्विंटन डिकॉक ने भी अर्धशतकीय पारी खेली.

    भारतीय सरजमीं पर पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतकर नया इतिहास रच दिया है. 

  • 20 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 221/3

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 6 रन
    तीसरी गेंद- 6 रन 
    चौथी गेंद-  1 रन 
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 6 रन

    बल्लेबाज
    डेविड मिलर- 106 रन 
    क्विंटन डिकॉक- 69 रन 

    गेंदबाज
    अक्षर पटेल- 4 ओवर- 53 रन, 1 विकेट

  • 19 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 201/3

    पहली गेंद- 3 रन
    दूसरी गेंद- 6 रन
    तीसरी गेंद- 5 रन 
    चौथी गेंद-  4 रन 
    पांचवीं गेंद- 2 रन
    छठी गेंद- 6 रन

    बल्लेबाज
    डेविड मिलर- 93 रन 
    क्विंटन डिकॉक- 62 रन 

    गेंदबाज
    अर्शदीप सिंह- 4 ओवर- 62 रन, 2 विकेट

  • 18 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 175/3

    पहली गेंद- 6 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन 
    चौथी गेंद-  2 रन 
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    डेविड मिलर- 70 रन 
    क्विंटन डिकॉक- 61 रन 

    गेंदबाज
    हर्षल पटेल- 4 ओवर- 45 रन 

  • 17 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 164/3

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन 
    चौथी गेंद-  2 रन 
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 4 रन

    बल्लेबाज
    डेविड मिलर- 68 रन 
    क्विंटन डिकॉक- 53 रन 

    गेंदबाज
    दीपक चहर- 3 ओवर- 34 रन

  • 16 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 156/3

    पहली गेंद- 4 रन
    दूसरी गेंद- 4 रन
    तीसरी गेंद- 2 रन 
    चौथी गेंद-  1 रन 
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    डेविड मिलर- 63 रन 
    क्विंटन डिकॉक- 50 रन 

    गेंदबाज
    हर्षल पटेल- 3 ओवर- 34 रन 

  • 15 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 143/3

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 6 रन 
    चौथी गेंद-  6 रन 
    पांचवीं गेंद- 4 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    डेविड मिलर- 51 रन 
    क्विंटन डिकॉक- 49 रन 

    गेंदबाज
    अक्षर पटेल- 3 ओवर- 33 रन, 1 विकेट

  • 14 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 125/3

    पहली गेंद- 2 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 8 रन (नो बॉल पर 1 रन, फ्री हिट पर छक्का) 
    चौथी गेंद-  1 रन 
    पांचवीं गेंद- 2 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    डेविड मिलर- 50 रन 
    क्विंटन डिकॉक- 32 रन 

    गेंदबाज
    अर्शदीप सिंह- 3 ओवर- 36 रन, 2 विकेट

  • 13 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 110/3

    पहली गेंद- 2 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद-  1 रन 
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    डेविड मिलर- 42 रन 
    क्विंटन डिकॉक- 27 रन 

    गेंदबाज
    हर्षल पटेल- 2 ओवर- 21 रन 

  • 12 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 102/3

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 6 रन
    चौथी गेंद-  1 रन 
    पांचवीं गेंद- 6 रन
    छठी गेंद- 4 रन

    बल्लेबाज
    डेविड मिलर- 39 रन 
    क्विंटन डिकॉक- 23 रन 

    गेंदबाज
    आर अश्विन- 4 ओवर, 37 रन

  • 11 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 83/3

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 2 रन
    चौथी गेंद-  4 रन 
    पांचवीं गेंद- 4 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    डेविड मिलर- 22 रन 
    क्विंटन डिकॉक- 22 रन 

    गेंदबाज
    हर्षल पटेल- 1 ओवर- 13 रन 

  • 10 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 70/3

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद-  1 रन 
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    डेविड मिलर- 10 रन 
    क्विंटन डिकॉक- 21 रन 

    गेंदबाज
    आर अश्विन- 3 ओवर, 18 रन

  • 9 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 66/3

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 2 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद-  4 रन 
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 2 रन

    बल्लेबाज
    डेविड मिलर- 8 रन 
    क्विंटन डिकॉक- 19 रन 

    गेंदबाज
    अक्षर पटेल- 2 ओवर- 15 रन, 1 विकेट

  • 8 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 55/3

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 2 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद-  1 रन 
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    डेविड मिलर- 3 रन 
    क्विंटन डिकॉक- 12 रन 

    गेंदबाज
    आर अश्विन- 2 ओवर, 14 रन

  • 7 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 49/3

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- विकेट (एडेन मार्करम 33 रन पर आउट)
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद-  1 रन 
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    डेविड मिलर- 1 रन 
    क्विंटन डिकॉक- 10 रन 

    गेंदबाज
    अक्षर पटेल- 1 ओवर- 4 रन, 1 विकेट

  • 6 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 45/2

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 1रन 
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद-  11 रन (नो बॉल पर चौका, फ्री हिट पर छक्का)
    पांचवीं गेंद- 2 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    एडेन मार्करम- 31 रन
    क्विंटन डिकॉक- 9 रन 

    गेंदबाज
    अर्शदीप सिंह- 2 ओवर- 21 रन, 2 विकेट

  • 5 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 29/2

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 1रन 
    तीसरी गेंद- 4 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    एडेन मार्करम- 17 रन
    क्विंटन डिकॉक- 8 रन 

    गेंदबाज
    दीपक चहर- 3 ओवर- 16 रन

  • 4 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 21/2

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1रन 
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 4 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    एडेन मार्करम- 11 रन
    क्विंटन डिकॉक- 6 रन 

    गेंदबाज
    आर अश्विन- 1 ओवर, 8 रन

  • 3 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 13/2

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 1रन 
    तीसरी गेंद- 2 रन
    चौथी गेंद- 4
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    एडेन मार्करम- 6 रन
    क्विंटन डिकॉक- 5 रन 

    गेंदबाज
    दीपक चहर- 2 ओवर- 8 रन

  • IND vs SA T20 Live Score:

    एक लाइट टॉवर ऑफ होने की वजह से खेल रुका...

  • IND vs SA T20 Live Score:

    2 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 5/2

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन (विकेट)
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 0 रन (विकेट)
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 4 रन

    बल्लेबाज
    एडेन मार्करम- -0 रन
    क्विंटन डिकॉक- 5 रन 

    अर्शदीप सिंग- 1 ओवर- 5 रन, 2 विकेट

     

  • LIVE IND vs SA 2022, 2nd T20I: 

    रिली रोसो भी जीरो पर आउट, कार्तिक ने लपकी कैच, अर्शदीप को दूसरी सफलता..

  • LIVE IND vs SA 2022, 2nd T20I: 

    दूसरे ओवर में अर्शदीप ने दिलाई भारत को पहली सफलता, कप्तान बावुमा 7 गेंद पर 0 रन बनाकर आउट

  • IND vs SA T20 Live Score:

    1 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 0/0

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    तेंबा बावुमा- 0 रन
    क्विंटन डिकॉक- 0 रन 

    दीपक चाहर- 1 ओवर, 0 रन

    पहला ओवर मेडन रहा

     

  • IND vs SA T20 Live Score:

    दक्षिण अफ्रीका की पारी का आगाज, दीपक चाहर कर रहे पहला ओवर

  • LIVE IND vs SA 2022, 2nd T20I:

    खूब बरसे भारतीय बल्लेबाज, टीम इंडिया ने दिया 238 रन का लक्ष्य

  • IND vs SA T20 Live Score:

    20 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 237/3

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 4 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    वाइड बॉल
    चौथी गेंद- 6 रन
    पांचवीं गेंद- 6 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    दिनेश कार्तिक- 17 रन
    विराट कोहली- 49 रन 

    रबाडा- 4 ओवर, 57 रन

     

  • IND vs SA T20 Live Score:

    19 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 219/3

    पहली गेंद- 0 रन (सूर्यकुमार रनआउट)
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 4 रन
    पांचवीं गेंद- 4 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    दिनेश कार्तिक- 1 रन
    विराट कोहली- 49 रन 

    एनरिक नॉर्खिया- 3 ओवर, 41 रन

     

  • IND vs SA T20 Live Score:

    19वें ओवर की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव रन आउट हुए. सूर्य ने 61 रन बनाए. भारत को तीसरा झटका...

  • IND vs SA T20 Live Score:

    18 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 209/2

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 4 रन
    तीसरी गेंद- 5 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 6 रन

    बल्लेबाज
    सूर्यकुमार यादव- 61 रन
    विराट कोहली- 40 रन 

    लुंगी एनगिडी- 4 ओवर, 49 रन

     

  • Live india vs south africa 2nd T20I: 

    विराट कोहली- सूर्यकुमार का धमाका जारी, विशाल लक्ष्य की ओर भारत

  • IND vs SA T20 Live Score:

    17 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 194/2

    पहली गेंद- 8 रन
    दूसरी गेंद- 6 रन
    तीसरी गेंद- 4 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- 4 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    सूर्यकुमार यादव- 55 रन
    विराट कोहली- 33 रन 

    वेन पर्नेल- 4 ओवर, 54 रन

     

  • विराट कोहली ने ओवरऑल टी20 क्रिकेट में पूरे किए 11 हजार रन, ऐसा करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के चौथे बल्लेबाज...

  • विराट कोहली और सूर्यकुमार के बीच 28 गेंद पर 71 रनों की साझेदारी,

    सूर्यकुमार यादव ने चौके से पूरी की फिफ्टी, केवल 18 गेंद पर खेली ताबड़तोड़ पारी

  • IND vs SA T20 Live Score:

    16 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 171/2

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 6 रन
    तीसरी गेंद- 2 रन
    चौथी गेंद- 4 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 2 रन

    बल्लेबाज
    सूर्यकुमार यादव- 48 रन
    विराट कोहली- 18 रन 

    लुंगी एनगिडी- 3 ओवर, 34 रन

     

  • IND vs SA T20 Live Score:

    15 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 155/2

    पहली गेंद- 6 रन
    दूसरी गेंद- 4 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 4 रन
    छठी गेंद- 6 रन

    बल्लेबाज
    सूर्यकुमार यादव- 35 रन
    विराट कोहली- 15 रन 

    कैगिसो रबाडा- 3 ओवर, 40 रन

     

     

     

     

     

  • 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 133/2

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन (कोहली ने एक रन शॉर्ट कर दिया)
    छठी गेंद- 4 रन

    बल्लेबाज
    सूर्यकुमार यादव- 14 रन
    विराट कोहली- 14 रन 

    वेन पर्नेल- 3 ओवर, 31 रन

     

     

     

  • 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 125/2

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 4 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद-  1 रन
    छठी गेंद- 4 रन

    बल्लेबाज
    सूर्यकुमार यादव- 12 रन
    विराट कोहली- 8 रन 

    लुंगी एनगिडी- 2 ओवर, 18 रन

     

     

     

  • 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 113/2

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- केएल राहुल आउट
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- 2 रन
    छठी गेंद- 4 रन

    बल्लेबाज
    सूर्यकुमार यादव- 6 रन
    विराट कोहली- 2 रन 

    केशव महाराज- 4 ओवर, 23 रन- 2 विकेट

     

     

     

  • राहुल को केशव महाराज ने किया आउट, भारत को दूसरा झटका, सूर्यकुमार क्रीज पर उतरे

    केएल राहुल- 28 गेंद पर 57 रन

  • राहुल को अंपायर ने दिया LBW आउट, लिया रिव्यू

  • 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 105/1

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 6 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 0 

    बल्लेबाज
    केएल राहुल- 56 रन
    विराट कोहली- 1 रन 

  • 11वें ओवर में केएल राहुल ने पूरी की टी20 क्रिकेट की 20 वीं फिफ्टी, एडेन मार्करम पर जड़ा छक्का

  • 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 96/1

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- विकेट
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    केएल राहुल- 48 रन
    विराट कोहली- 0 रन 

  • 9.5 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 91/1

    केएल राहुल- 48 रन
    रोहित शर्मा- 43 रन बनाकर आउट

  • रोहित शर्मा 43 रन बनाकर आउट, केशव महाराज ने झटका विकेट

  • 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 94/0

    बल्लेबाज

    केएल राहुल- 47 रन
    रोहित शर्मा- 42 रन

  • 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 57/0

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 4 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 4 रन

    बल्लेबाज
    केएल राहुल- 25 रन
    रोहित शर्मा- 29 रन

    गेंदबाज
    केशव महाराज- 1 ओवर- 8 रन

  • 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 49/0

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 4 रन
    चौथी गेंद- 2 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 5 रन

    बल्लेबाज
    केएल राहुल- 25 रन
    रोहित शर्मा- 21 रन

    गेंदबाज
    कैगिसो रबाडा- 2 ओवर- 18 रन

  • 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 36/0

    पहली गेंद- 6 रन
    दूसरी गेंद- 4 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 4 रन
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    केएल राहुल- 20 रन
    रोहित शर्मा- 14 रन

    गेंदबाज
    वेन पर्नेल- 2 ओवर- 23 रन

  • 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 21/0

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 6 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    केएल राहुल- 9 रन
    रोहित शर्मा- 10 रन

    गेंदबाज
    लुंगी एनगिडी- 1 ओवर- 6 रन

  • 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 15/0

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 4 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 4 रन

    बल्लेबाज
    केएल राहुल- 9 रन
    रोहित शर्मा- 4 रन

    गेंदबाज
    वेन पर्नेल- 1 ओवर- 8 रन

  • 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 6/0

    पहली गेंद- 4 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    केएल राहुल- 5 रन
    रोहित शर्मा- 0 रन

    गेंदबाज
    कैगिसो रबाडा- 1 ओवर- 5 रन

  • बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरी रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी. 

  • प्लेइंग 11:

    भारत- केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह

    दक्षिण अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी

  • साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता, टीम इंडिया करेगी पहले बल्लेबाजी

  • IND vs SA 2022, 2nd T20I Live:  6 अक्टूबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिये टीम इस प्रकार है.

    शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (डब्ल्यूके), संजू सैमसन (डब्ल्यूके), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार अवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर.

  • IND vs SA 2022, 2nd T20I Live:  भारतीय चयन समिति ने वनडे सीरीज के लिये टीम का ऐलान कर दिया है. इसके लिये उसने शिखर धवन को कप्तान तो वहीं पर श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया है.

  • कई सवालों का जवाब तलाश रही टीम इंडिया, मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे हैं भारतीय खिलाड़ी

     

  • गुवाहाटी T20: विराट कोहली के पास रोहित से आगे निकलने का मौका

    रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच आपसी स्पर्धा भी मैदान पर दिखेगी क्योंकि टी20 क्रिकेट में विराट कोहली ने रोहित से केवल 31 रन पीछे हैं. किंग कोहली ने 108 मैचों में 3663 रन जड़े हैं. रोहित ने 140 मुकाबलों में 3694 रन बनाए हैं और इंटरनेशनल टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. 

     

     

  • गुवाहाटी में विराट के पास पहले भारतीय क्रिकेटर बनने का मौका

    पूर्व कप्तान विराट कोहली अभी ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 353 मैचों में 40 की औसत से 10981 रन बना चुके हैं. उनके नाम 6 शतक और 81 अर्धशतक दर्ज है. उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 122 का है और स्ट्राइक रेट करीब 133 का. वो अब 11 हजारी बनने से सिर्फ 19 रन दूर है. उनके ज्यादा रन सिर्फ तीन क्रिकेटरों ने ही बनाया है. कोहली ऐसा करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के चौथे बल्लेबाज होंगे. 

     

     

  • IND vs SA 2022, 2nd T20I Live:  राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘हम अगले कदम पर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं. अभी तक वह आधिकारिक रूप से केवल इस (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ) श्रृंखला से बाहर हुए हैं. अगले कुछ दिनों में क्या होगा, हम देखेंगे. सच कहूं तो मैंने उनकी मेडिकल रिपोर्ट की गहराई में नहीं गया हूं, मैं विशेषज्ञों पर निर्भर करता हूं कि वे मुझे बतायें कि यह क्या है. उन्होंने उसे इस श्रृंखला से बाहर किया है. लेकिन भविष्य में क्या होता है, हम आगे जानें. निश्चित रूप से जब तक उन्हें पूरी तरह से बाहर नहीं किया जाता और जब तक हमें उनके बाहर होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं मिल जाती, तब तक हमें उम्मीद बनी रहेगी. बतौर टीम और जसप्रीत के लिये हम हमेशा सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करेंगे.'

  • IND vs SA 2022, 2nd T20I Live:  इस बीच भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर अपडेट दी है. राहुल द्रविड़ ने शनिवार को कहा कि वह इस क्रिकेटर की ‘मेडिकल रिपोर्ट’ की गहराई में नहीं जायेंगे बल्कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टूर्नामेंट में उनकी उपलब्धता के संबंध में आधिकारिक पुष्टि का इंतजार करेंगे.

  • IND vs SA 2022, 2nd T20I Live:  कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया के रूप में दक्षिण अफ्रीका के पास दो अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन उसके बाकी गेंदबाजों में पैनापन नजर नहीं आता है. फिलहाल उसके बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा जो पिछले मैच में नहीं चल पाए थे.

  • IND vs SA 2022, 2nd T20I Live:  जहां तक श्रृंखला की बात है तो भारत खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू धरती पर पहली श्रृंखला जीतने की कोशिश करेगा. दक्षिण अफ्रीका की टीम टी20 विश्व कप में अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई है. उसने आखिरी बार 2016 में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी जबकि पिछले साल वह नॉकआउट में प्रवेश करने में भी नाकाम रही थी. 

  • IND vs SA 2022, 2nd T20I Live:  मध्यक्रम में हालांकि ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों को बल्लेबाजी का पर्याप्त मौका नहीं मिला है. पंत को एशिया कप से लौटने के बाद बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला जबकि कार्तिक ने पिछले सात मैचों में केवल नौ गेंदों का सामना किया है. 

     

  • IND vs SA 2022, 2nd T20I Live:  बल्लेबाजी विभाग में विश्वकप से पहले विराट कोहली सहित भारत के चोटी के चार बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं. केएल राहुल ने भी अब रन बनाना शुरू कर दिया है और पहले मैच में अर्धशतक जड़ने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा. 

  • IND vs SA 2022, 2nd T20I Live:  भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह है कि स्पिन विभाग में फिलहाल ऐसी कोई दिक्कत नजर नहीं आ रही है. रविंद्र जडेजा के घुटने के ऑपरेशन कराने के बाद उनकी जगह टीम में लिए गए अक्षर पटेल ने मौके का पूरा फायदा उठाया है और अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.

  • IND vs SA 2022, 2nd T20I Live: ऑस्ट्रेलिया में गेंद अधिक स्विंग नहीं करेगी और चाहर भी भुवनेश्वर कुमार जैसे ही गेंदबाज हैं. भुवनेश्वर को अर्शदीप के साथ विश्वकप टीम में जगह मिली हुई है. जहां तक सिराज का सवाल है वह पिछले कुछ समय से जूझ रहे हैं. भुवनेश्वर और हर्षल पटेल पिछले कुछ समय से काफी रन लुटा रहे हैं और देखना होगा की टीम प्रबंधन विश्वकप से पहले इस पहेली को कैसे सुलझाता है.

  • IND vs SA 2022, 2nd T20I Live:  दक्षिण अफ्रीकी श्रृंखला के लिए भारत के पास दीपक चाहर हैं जो विश्व कप के लिए स्टैंडबाई हैं. तिरुवनंतपुरम में पहले मैच में चाहर और बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करके दक्षिण अफ्रीका का शीर्ष क्रम झकझोर दिया था जिससे भारत ने इस मैच में जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई.

  • IND vs SA 2022, 2nd T20I Live: सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या टीम प्रबंधन को बुमराह की जगह लिए गए गेंदबाज को आजमाने का पर्याप्त मौका मिलेगा. विश्वकप के लिए स्टैंडबाई में शामिल अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोविड-19 से उबर रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के लिए टीम में शामिल नहीं हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम में शामिल किया जा सकता है क्योंकि उन्हें वहां की परिस्थितियों में खेलने का अनुभव है. यदि ऐसा होता है तो उन्हें 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले मैच अभ्यास का पर्याप्त मौका नहीं मिलेगा.

  • IND vs SA 2022, 2nd T20I Live:   बुमराह की गैर मौजूदगी में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के सामने कई सवाल खड़े हो गये हैं. मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है लेकिन अभी यह दोनों विश्व कप की टीम में नहीं हैं. 

  • IND vs SA 2022, 2nd T20I Live:  तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के कारण भारतीय टीम का संतुलन गड़बड़ा गया है लेकिन इसके बावजूद वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपना विजय अभियान जारी रखकर श्रृंखला में अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी. 

  • IND vs SA 2022, 2nd T20I Live: कोरोना महामारी के आने के बाद यह इस मैदान पर खेला जाने वाला पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच है जिसकी सारी टिकटें बिक चुकी हैं. बारसापारा स्टेडियम में पिछला अंतर्राष्ट्रीय मैच पांच जनवरी 2020 को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना था जिसे लगातार बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था. 

  • IND vs SA 2022, 2nd T20I Live: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच से पहले आसमान पर छाये बादलों ने आयोजकों और फैन्स को चिंतित कर दिया है क्योंकि इससे इसी स्टेडियम में भारी बारिश के कारण रद्द हुए पिछले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की याद ताजा हो आयी हैं. 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link