IND vs SA LIVE Score: भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा; देखें पूरा स्कोरकार्ड

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Tue, 11 Oct 2022-6:41 pm,

LIVE Ind vs SA 3rd ODI, Cricket Commentary: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के डिसाइडर मुकाबला टीम इंडिया ने जीत लिया है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 99 रन पर ही सिमट गई. जवाब में भारत ने अच्छी शुरुआत 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया. इस मैच में जीत के साथ भारत सीरीज पर भी कब्जा कर लिया. आप इस मैच से जुड़ी हर जानकारी सबसे पहले इस रिपोर्ट में हासिल कर सकते हैं.

नवीनतम अद्यतन

  • भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया है. 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिन ने सर्वाधिक 49 रन बनाए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 28 रन, ईशान किशन ने 10 और कप्तान शिखर धवन ने 8 रन बनाए.

  • 19.1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 105/3

    बल्लेबाज
    श्रेयस अय्यस- 28 रन
    संजू सैमसन- 2 रन

    गेंदबाज
    मार्को यान्सिन- 5.1 ओवर, 43 रन

  • 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 99/3

    बल्लेबाज
    श्रेयस अय्यस- 22 रन
    संजू सैमसन- 2 रन

    शुभमन गिल 49 रन बनाकर आउट

    गेंदबाज
    लुंगी एनगिडी- 5 ओवर, 21 रन, 1 विकेट

  • भारत को दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा झटका दिया है. शुभमन गिल 49 रन बनाकर आउट हो गए. लुंगी एनगिडी ने विकेट चटकाया.

  • 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 97/2

    बल्लेबाज
    शुभमन गिल- 49 रन
    श्रेयस अय्यस- 22 रन

    गेंदबाज
    मार्को यान्सिन- 5 ओवर, 37 रन

  • 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 90/2

    बल्लेबाज
    शुभमन गिल- 46 रन
    श्रेयस अय्यस- 18 रन

    गेंदबाज
    लुंगी एनगिडी- 4 ओवर, 19 रन

  • 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 85/2

    बल्लेबाज
    शुभमन गिल- 41 रन
    श्रेयस अय्यस- 18 रन

    गेंदबाज
    मार्को यान्सिन- 4 ओवर, 30 रन

  • 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 77/2

    बल्लेबाज
    शुभमन गिल- 36 रन
    श्रेयस अय्यस- 15 रन

    गेंदबाज
    लुंगी एनगिडी- 3 ओवर, 14 रन

  • 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 75/2

    बल्लेबाज
    शुभमन गिल- 34 रन
    श्रेयस अय्यस- 15 रन

    गेंदबाज
    आनरिक नॉर्किया- 5 ओवर, 15 रन

  • 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 74/2

    बल्लेबाज
    शुभमन गिल- 33 रन
    श्रेयस अय्यस- 15 रन

    गेंदबाज
    ब्यॉर्न फॉर्टेन- 3 ओवर, 20 रन, 1 विकेट

  • 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 65/2

    बल्लेबाज
    शुभमन गिल- 32 रन
    श्रेयस अय्यस- 7 रन

    गेंदबाज
    आनरिक नॉर्किया- 4 ओवर, 14 रन

  • 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 59/2

    बल्लेबाज
    शुभमन गिल- 32 रन
    श्रेयस अय्यस- 1 रन

    ईशान किशन 10 रन बनाकर आउट

    गेंदबाज
    ब्यॉर्न फॉर्टेन- 3 ओवर, 11 रन, 1 विकेट

  • भारत को दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा झटका दिया है. ईशान किशन 10 रन बनाकर रन आउट हो गए. ब्यॉर्न फॉर्टेन ने विकेट चटकाया

  • 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 53/1

    बल्लेबाज
    शुभमन गिल- 31 रन
    ईशान किशन- 6 रन

    गेंदबाज
    आनरिक नॉर्किया- 3 ओवर, 8 रन

  • 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 49/1

    बल्लेबाज
    शुभमन गिल- 31 रन
    ईशान किशन- 6 रन

    गेंदबाज
    ब्यॉर्न फॉर्टेन- 2 ओवर, 5 रन, 1 विकेट

  • 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 44/1

    बल्लेबाज
    शुभमन गिल- 31 रन
    ईशान किशन- 1 रन

    गेंदबाज
    आनरिक नॉर्किया- 2 ओवर, 8 रन

  • 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 42/1

    बल्लेबाज
    शुभमन गिल- 30 रन
    ईशान किशन- 0 रन

    शिखर धवन 8 रन बनाकर आउट

    गेंदबाज
    ब्यॉर्न फॉर्टेन- 1 ओवर, 0 रन, 1 विकेट

  • भारत को दक्षिण अफ्रीका ने पहला झटका दिया है. शिखर धवन 8 रन बनाकर रन आउट हो गए.

  • 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 42/0

    बल्लेबाज
    शिखर धवन- 8 रन
    शुभमन गिल- 30 रन

    गेंदबाज
    आनरिक नॉर्किया- 1 ओवर, 6 रन

  • 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 35/0

    बल्लेबाज
    शिखर धवन- 8 रन
    शुभमन गिल- 24 रन

    गेंदबाज
    मार्को यान्सिन- 3 ओवर, 22 रन

  • 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 24/0

    बल्लेबाज
    शिखर धवन- 6 रन
    शुभमन गिल- 16 रन

    गेंदबाज
    लुंगी एनगिडी- 2 ओवर, 12 रन

  • 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 18/0

    बल्लेबाज
    शिखर धवन- 6 रन
    शुभमन गिल- 10 रन

    गेंदबाज
    मार्को यान्सिन- 2 ओवर, 12 रन

  • 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 13/0

    बल्लेबाज
    शिखर धवन- 6 रन
    शुभमन गिल- 5 रन

    गेंदबाज
    लुंगी एनगिडी- 1 ओवर, 6 रन

  • 27.1 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 99/10

    बल्लेबाज
    लुंगी एनगिडी- 0 रन

    मार्को यान्सिन 14 रन बनाकर आउट

    गेंदबाज
    कुलदीप यादव- 4.1 ओवर, 18 रन, 4 विकेट

  • भारत ने दक्षिण अफ्रीका को महज 99 रनों पर आल आउट कर दिया है. कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटकाए, तो वहीं वाशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद और मोहम्मद सिराज मे 2-2 विकेट हासिल किए.

  • 27 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 99/9

    बल्लेबाज
    मार्को यान्सिन- 14 रन
    लुंगी एनगिडी- 0 रन

    गेंदबाज
    शहबाज अहमद- 7 ओवर, 32 रन- 2 विकेट

  • 26 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 94/9

    बल्लेबाज
    मार्को यान्सिन- 9 रन
    लुंगी एनगिडी- 0 रन

    ब्यॉर्न फॉर्टेन 1 रन बनाकर आउट
    आनरिक नॉर्किया 0 रन बनाकर आउट

    गेंदबाज
    कुलदीप यादव- 4 ओवर, 18 रन, 3 विकेट

  • भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9वां झटका दिया. आनरिक नॉर्किया 0 रन बनाकर आउट हो गए. कुलदीप यादव ने विकेट चटकाया.

  • भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8वां झटका दिया.ब्यॉर्न फॉर्टेन 1 रन बनाकर आउट हो गए. कुलदीप यादव ने विकेट चटकाया.

  • 25 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 94/7

    बल्लेबाज
    मार्को यान्सिन- 9 रन
    ब्यॉर्न फॉर्टेन- 1 रन

    हेनरिक क्लासेन 34 रन बनाकर आउट

    गेंदबाज
    शहबाज अहमद- 6 ओवर, 27 रन- 2 विकेट

  • भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7वां झटका दिया. हेनरिक क्लासेन 34 रन बनाकर आउट हो गए. शहबाज अहमद ने विकेट चटकाया.

  • 24 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 87/6

    बल्लेबाज
    हेनरिक क्लासेन- 28 रन
    मार्को यान्सिन- 9 रन

    गेंदबाज
    कुलदीप यादव- 3 ओवर, 18 रन, 1 विकेट

  • 23 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 80/6

    बल्लेबाज
    हेनरिक क्लासेन- 27 रन
    मार्को यान्सिन- 3 रन

    गेंदबाज
    शहबाज अहमद- 5 ओवर, 20 रन- 1 विकेट

  • 22 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 79/6

    बल्लेबाज
    हेनरिक क्लासेन- 26 रन
    मार्को यान्सिन- 3 रन

    गेंदबाज
    कुलदीप यादव- 2 ओवर, 11 रन, 1 विकेट

  • 21 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 74/6

    बल्लेबाज
    हेनरिक क्लासेन- 23 रन
    मार्को यान्सिन- 1 रन

    गेंदबाज
    वाशिंगटन सुंदर- 4 ओवर, 15 रन- 2 विकेट

  • 20 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 73/6

    बल्लेबाज
    हेनरिक क्लासेन- 22 रन
    मार्को यान्सिन- 1 रन

    गेंदबाज
    कुलदीप यादव- 1 ओवर, 6 रन, 1 विकेट

  • भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 5वां झटका दिया. एंडिले फेलुक्वायो 5 रन बनाकर आउट हो गए. कुलदीप यादव ने विकेट चटकाया.

  • 19 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 67/5

    बल्लेबाज
    हेनरिक क्लासेन- 21 रन
    एंडिले फेलुक्वायो- 1 रन

    गेंदबाज
    वाशिंगटन सुंदर- 3 ओवर, 14 रन- 2 विकेट

  • भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 5वां झटका दिया. डेविड मिलर 7 रन बनाकर आउट हो गए. वाशिंगटन सुंदर ने विकेट चटकाया.

  • 18 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 59/4

    बल्लेबाज
    हेनरिक क्लासेन- 16 रन
    डेविड मिलर- 7 रन

    गेंदबाज
    शहबाज अहमद- 4 ओवर, 19 रन- 1 विकेट

  • 17 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 49/4

    बल्लेबाज
    हेनरिक क्लासेन- 11 रन
    डेविड मिलर- 2 रन

    गेंदबाज
    शार्दुल ठाकुर- 2 ओवर, 8 रन

  • IND vs SA LIVE Updates: 
    16 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 44/4

    बल्लेबाज
    डेविड मिलर- 1 रन
    हेनरिक क्लासेन- 6 रन

    एडन मारक्रम-9 (19)- शाहबाज अहमद गेंद, सैमसन कैच-आउट

    गेंदबाज
    शहबाज अहमद- 3 ओवर, 9 रन- 1 विकेट

  • IND vs SA 3rd ODI live Updates: 

    15 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 42/3

    बल्लेबाज
    एडन मारक्रम-9 रन
    हेनरिक क्लासेन- 6 रन

    गेंदबाज
    शार्दुल ठाकुर- 1 ओवर, 3 रन

  • Ind vs SA Live Score Updates:

    14 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 39/3

    बल्लेबाज
    एडन मारक्रम-8 रन
    हेनरिक क्लासेन- 4 रन

    गेंदबाज
    शाहबाज अहमद- 2 ओवर, 7 रन

  • 13 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 35/3

    बल्लेबाज
    एडन मार्क्रम- 6 रन
    हेनरिक क्लासेनी- 2 रन

    गेंदबाज
    आवेश खान- 5 ओवर, 8 रन

  • 12 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 32/3

    बल्लेबाज
    एडन मार्क्रम- 5 रन
    हेनरिक क्लासेनी- 2 रन

    गेंदबाज
    शहबाज अहमद- 1 ओवर, 3 रन

  • 11 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 29/3

    बल्लेबाज
    एडन मार्क्रम- 3 रन
    हेनरिक क्लासेनी- 1 रन

    गेंदबाज
    आवेश खान- 4 ओवर, 5 रन

  • 10 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 26/3

    बल्लेबाज
    एडन मार्क्रम- 1 रन
    हेनरिक क्लासेनी- 0 रन

    गेंदबाज
    मोहम्मद सिराज- 5 ओवर, 17 रन, 2 विकेट

  • भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका दिया. जेनमैन मलान के बाद रीजा हेंड्रिक्स 3 रन बनाकर आउट हो गए. मोहम्मद सिराज ने विकेट चटकाया.

  • 9 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 25/2

    बल्लेबाज
    रीजा हेंड्रिक्स- 3 रन
    एडन मार्क्रम- 0 रन

    गेंदबाज
    आवेश खान- 3 ओवर, 2 रन

  • 8 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 25/2

    बल्लेबाज
    रीजा हेंड्रिक्स- 3 रन
    एडन मार्क्रम- 0 रन

    गेंदबाज
    मोहम्मद सिराज- 4 ओवर, 16 रन, 1 विकेट

  • भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका दिया. डी कॉक के बाद जेनमैन मलान 15 रन बनाकर आउट हो गए. मोहम्मद सिराज ने विकेट चटकाया.

  • 7 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 20/1

    बल्लेबाज
    जेनमैन मलान- 11 रन
    रीजा हेंड्रिक्स- 2 रन

    गेंदबाज
    आवेश खान- 2 ओवर, 2 रन

  • 6 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 19/1

    बल्लेबाज
    जेनमैन मलान- 11 रन
    रीजा हेंड्रिक्स- 1 रन

    गेंदबाज
    मोहम्मद सिराज- 3 ओवर, 11 रन

  • 5 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 15/1

    बल्लेबाज
    जेनमैन मलान- 7 रन
    रीजा हेंड्रिक्स- 1 रन

    गेंदबाज
    आवेश खान- 1 ओवर, 1 रन

  • 4 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 13/1

    बल्लेबाज
    जेनमैन मलान- 7 रन
    रीजा हेंड्रिक्स- 0 रन

    गेंदबाज
    मोहम्मद सिराज- 2 ओवर, 7 रन

  • 3 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 7/1

    बल्लेबाज
    जेनमैन मलान- 1 रन
    रीजा हेंड्रिक्स- 0 रन

    गेंदबाज
    वाशिंगटन सुंदर- 2 ओवर, 6 रन, 1 विकेट

  • भारत ने दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट चटका दिया है. वाशिंगटन सुंदर ने क्विंटन डी कॉक को आउट किया. 6 रन बनाकर वापस गए डी कॉक..

  • 2 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3/0

    बल्लेबाज
    जेनमैन मलान- 1 रन
    क्विंटन डी कॉक- 2 रन

    गेंदबाज
    मोहम्मद सिराज- 1 ओवर, 1 रन

  • 1 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2/0

    बल्लेबाज
    जेनमैन मलान- 1 रन
    क्विंटन डी कॉक- 1 रन

    गेंदबाज
    वाशिंगटन सुंदर- 1 ओवर, 2 रन

  • भारतीय टीम 

  • दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन)
    क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेनमैन मलान, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (कप्तान), मार्को जेन्सन, एंडिले फेहलुकवेओ, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे

    South Africa (Playing XI)
    Quinton de Kock(w), Janneman Malan, Reeza Hendricks, Aiden Markram, Heinrich Klaasen, David Miller(c), Marco Jansen, Andile Phehlukwayo, Bjorn Fortuin, Lungi Ngidi, Anrich Nortje

  • भारत (प्लेइंग इलेवन)
    शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान

    India (Playing XI)
    Shikhar Dhawan(c), Shubman Gill, Ishan Kishan, Shreyas Iyer, Sanju Samson(w), Washington Sundar, Shahbaz Ahmed, Shardul Thakur, Kuldeep Yadav, Mohammed Siraj, Avesh Khan

  • टॉस के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान डेविड मिलर ने कहा कि 'कप्तान होना हमेशा सौभाग्य की बात होती है, हम पहले गेंदबाजी करते. हमारे पास तीन बदलाव हैं. कुछ लोग बीमार पड़ गए हैं. महाराज बीमार पड़ गए. शम्सी और बावुमा भी नीचे हैं.'

  • टॉस जीतने के बाद शिखर धवन ने कहा कि 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे. मुझे लगता है कि विकेट पर कुछ नमी है और हम उसे तलाशना चाहेंगे. खिलाड़ियों ने दबाव में अच्छा खेला. हम एक ही टीम के साथ जा रहे हैं.'

  • भारत ने टॉस जीतकर फिल्डिंग का फैसला किया है.

  • दोपहर 1:45 बजे टॉस और 2:15 बजे मैच शुरू होगा.

  • संजू सैमसन ने कहा कि 'मैं पिछले कुछ वर्षों में कई तरह की भूमिकाओं का अभ्यास कर रहा हूं, मैंने विभिन्न टीमों में भूमिकाओं के प्रकारों को समझने के लिए समय निकाला है. मुझे तैयार रहने और पिछले एक साल में ऐसा करने के निर्देश दिए गए हैं. शारीरिक रूप से मैं शीर्ष क्रम की बहुत बल्लेबाजी कर रहा हूं, लेकिन मानसिक रूप से मैं खेल को समझने की कोशिश कर रहा हूं और स्थिति के अनुसार कैसे प्रतिक्रिया दूं, इससे काफी कुछ सीखने को मिला है. प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करना महत्वपूर्ण है, टीम की बैठकों में यही बात रही है.'

  • पिच रिपोर्ट
    यह वास्तव में अच्छा लग रहा है. पिच को कवर किया गया है, इसमें थोड़ी परेशानी हो सकती है. घास पिच को एक साथ रखती है. अजीत अगरकर का मानना है कि टॉस जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहिए, क्योंकि मैदान के आयाम को देखते हुए.

  • क्या उम्मीद है?
    इस ग्राउंड पर औसतन पहली पारी का स्कोर 230 रन है, जिसमें 300 का स्कोर 26 वनडे मैचों में सिर्फ दो बार पार हो पाया है.

  • संभावित एकादश (भारत)
    शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अवेश खान, मोहम्मद सिराज

  • आउटफील्ड गीली होने के कारण टॉस में देरी हो रही है, स्थानीय समयानुसार 13:30 बजे निरीक्षण होगा.

  • टेम्बा बावुमा 'हल्के संक्रमण' के चलते दूसरे वनडे में नहीं खेल पाए थे. अगर वह आखिरी गेम के लिए फिट है, तो वो रीजा हेंड्रिक्स के स्थान पर वापसी कर सकते है. वहीं तबरेज़ शम्सी अगर फिट होते हैं, तो वो ब्योर्न फोर्टुइन की जगह ले सकते हैं.

  • संभावित एकादश (दक्षिण अफ्रीका)
    जेनमैन मलान, क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा/रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, ब्योर्न फोर्टुइन/तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे

  • श्रेयस अय्यर ने 2022 में 9 वनडे पारियों में 57.25 की औसत से 458 रन बनाए हैं.

  • ईशान किशन ने टी20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं बनाने को लेकर कहा कि 'जाहिर है, आपको बुरा लगता है जब आप एक बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम का हिस्सा नहीं होते हैं, जहां आपको अच्छा प्रदर्शन मिल सकता है. यदि आप अपने देश के लिए विश्व कप जीतते हैं, तो यह पूरी तरह से अलग, गर्व की भावना है. लेकिन मुझे लगता है कि चयनकर्ता और कोच ने मेरे खेल में कुछ कमियां देखी होंगी, और मुझे भी लगता है कि इसमें सुधार की आवश्यकता है. मुझे पता है कि मैंने अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है.'

  • भारतीय टीम
    शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, मुकेश कुमार , रुतुराज गायकवाड़, रवि बिश्नोई

  • दक्षिण अफ्रीका टीम
    क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेनमैन मालन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज (कप्तान), ब्योर्न फोर्टुइन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, टेम्बा बावुमा, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, मार्को जानसेन

  • भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें वनडे सीरीज के डिसाइडर मुकाबले में आज एक बार फिर आमने सामने होंगी. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर साढ़े 3 साल बाद वनडे मैच होने जा रहा है. जो टीम ये मैच जीतेगी, सीरीज पर उसी की कब्जा हो जाएगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link